पतंगबाजों ने लडाए पेंच. लोगों ने गायों को खिलाया चारा

खण्डवा। शहर सहित जिले में सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया। पतंगबाजों ने मैदान सहित घरों की छतों से पतंगबाजी की। वहीं दान-पुण्य करने वालों ने पाला बाजार पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया। राजघाट पर भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजघाट स्नान के लिए पहुंचेंगे। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को दशहरा मैदान, एसबीएन पीजी कॉलेज ग्राउंड सहित शहर के अन्य ग्राउंड पर युवा व बच्चों ने पतंगबाजी की। वहीं कुछ युवाओं ने घरों की छतों के ऊपर से पतंगबाजी कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। वहीं पाला बाजार में भी देर शाम तक गायों को चारा खिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शहर में मकर संक्रांति के दिन गायों का हरा चारा खिलाने की परंपरा है। इसके चलते पाला बाजार में आसपास के गांवों से 20 से ज्यादा लोग हरा चारा बेचने के लिए पाला बाजार पहुंचे थे। अंजड़-ठीकरी रोड स्थित मां नर्मदा गोशाला से गायों की शोभायात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे से निकाली गई। आयोजनकर्ताओं ने बताया गोयात्रा कारंजा से शुरू होकर मोटीमाता चौक, पाला बाजार, रानीपुरा सहित शहर के प्रमुख मार्गों से निकली।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय