रात में बसें नहीं खड़ी कर पाएंगे ताकि साफ हो सके स्टैंड , दिन में 1 घंटे से ज्यादा खड़ी रही तो जुर्माना

बड़वानी। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत नगर पालिका ने नया आदेश जारी किया है। अब बस स्टैंड पर रात में बस खड़ी नहीं रहेगी। स्टैंड पर सवारी लेने के लिए बस निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आएगीजो एक घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकेगी। इन नियम का पालन नहीं करने वाले चालक, परिचालक सहित बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। नपा ने स्टैंड परिसर में जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। नपा अधिकारियों ने बताया स्टैंड परिसर में बसें खड़ी होने के कारण सफाई नहीं हो पाती थीइसलिए ये नई व्यवस्था शुरू की गई। नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान और सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रात 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है। साथ ही दिन में भी तीन बार सफाई हो रही है। उन्होंने बताया स्टैंड पर रात में बसें खड़ी रहती थी। इसके चलते सफाई नहीं होने के साथ ही बसों में सुधार कार्य स्टैंड पर ही कराया जाता था। साथ ही इनकी धुलाई भी स्टैंड पर की जाती थी। इस कारण से स्टैंड पर गंदगी पसरी रहती थी। अब इस तरह की समस्या दूर हो गई है। शहर में पिछले कुछ महीनों की अपेक्षा सुधार आया है। अब स्टैंड प्रतीक्षालय सहित परिसर में कहीं पर भी कचरा दिखाई नहीं देगा। जहां दो माह पहले गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। वहीं शहर की सड़कें भी कचरा मुक्त हो गई है। 50 फीसदी कचरा अड्डा खत्म कर दिए गए हैं। जहां पर है उन्हें भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा वार्डों में भी सफाई व्यवस्था अभी ठीक चल रही है। नपा ने बस स्टैंड को स्वच्छ बनाने के लिए यात्री प्रतीक्षालय में चार स्थानों पर सूखा-गीला कचरा डालने के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के 10 से ज्यादा स्थानों पर भी इस तरह के डस्टबिन लगाए गए हैं। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया शहर के मुख्य मार्गों पर डस्टबिन लग चुके हैं अब बार्डों में भी लगाए जाएंगे। चालक-परिचालक सामाजिक कल्याण समिति ने भी नपा के फैसले का सहयोग किया है और स्टैंड पर एक सूचना बोर्ड चस्पा किया है कि यदि चालक-परिचालक सहित यात्री स्टैंड पर कचरा डालते हैं या गंदगी करते हैं तो उन पर नपा कार्रवाई करेगी। इसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगे। वहीं समिति ने सभी चालक-परिचालकों को निर्देशित किया की बस में एक डस्टबिन रखें। साथ ही यात्रियों को भी डस्टबिन में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। अध्यक्ष जाहिद पठान और सचिव योगेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया स्टैंड सार्वजनिक स्थान है। इसे स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। शहर की सफाई करने वाले नपा के कर्मचारियों को सुरक्षा किट (जूते, मास्क, दस्ताने, हेलमेट, रेडियम जैकिट) बांटी गई। रविवार को नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने नपा अधिकारियों के सहयोग से सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट बांटी। इस दौरान नपाध्यक्ष ने कर्मचारियों को समझाइश दी की सुरक्षा उपकरण पहनकर ही सफाई करें। पहले स्वयं की सुरक्षा जरुरी है। इस दौरान मोती सुल्लाते, विष्णु बनड़े, हेमेंद्र कुमावत सहित नपा अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। नपा स्वास्थ्य अधिकारी युनुसउद्दीन कुरैशी ने बताया शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर 226 सफाई कर्मचारी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय