Posts

अमर शहीद संदीप की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी कई युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी उनकी शहादत से  -    दुर्गा दीदी

Image
अमर शहीद संदीप यादव को गायत्री परिवार की श्रद्धांजलि सुमन व आर्थिक सहयोग से भावांजलि  परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष गायत्री मंत्र से की प्रार्थना  गायत्री प्रज्ञापीठ संरक्षिका ने सहयोग राशि में अपने एक माह के मानदेय को किया अर्पित  देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा देवास द्वारा देश के खातिर अपनी जान देने वाले वीर सपूत शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि समर्पित की साथ ही गायत्री साधकों द्वारा छोटी सी आर्थिक भावांजलि भी संदीप के पिताजी को अर्पित की । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के परिजन अमर शहीद संदीप यादव के घर पहुंचे एवं अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन वंदन किया एवं भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात सामूहिक गायत्री मंत्र द्वारा परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष प्रार्थना की गई । गायत्री परिवार की वरिष्ठ परिजन दुर्गा दीदी ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत माता के लाल संदीप यादव की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इनके बलिदान को भारतवासी सदा नमन, वंदन करेगें तथा अमर शहीद की पत्नी को ढां

पटलावदा में मनायी गई स्व. पवार की पूण्यतिथि, किया पौधारोपण

Image
देवास। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, देवास के दिवंगत महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि ग्राम पटलावदा में पूर्ण श्रद्धाभाव से मनायी गई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया।     ग्राम पटलावदा में स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्य, व्यवहार का स्मरण करते हुए स्व. पवार को जनता के दिलो पर राज करने वाला जननायक बताया गया। यह जानकारी देते हुए भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह पटलावदा ने बताया कि  भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में स्व. पवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्मरण के कार्यक्रम उपरांत समीपस्थ विजयागंज मंडी बायपास मार्ग पर त्रिवेणी के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, भूपेन्द्रसिंह सरपंच निपाणिया, पटलावदा सरपंच गोवर्धन चौधरी, अमरसिंह चौधरी, नंदकिशोर नागर, उदयसिंह मेंढकी धाकड़, कमलसिंह लोहाना, भरतसिंह उपड़ी, मनोहरसिंह हाड़ा सांची पाईंट, धीरज पांडे, अश्विन राठौड़, तिलकराजसिंह, दुर्गेश बना, अमित पा

जीवन में सफलता के लिए मनोविज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका- कु. जया डोडिया

Image
एक दिवसीय मनो विज्ञान (साइकोलॉजी) कार्यशाला आयोजित देवास। समाज मे फैली कुरूतियो को दूर करने एवं विद्यार्थियो के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए एक दिवसीय मनो विज्ञान (साइकोलॉजी) कार्यशाला विजे रेवोल्यूशन द्वारा एबी रोड़ स्थित अविरत इन होटल मे आयोजित की गई। कार्यशाला मे शहर के मुख्य हायर सेकेण्डरी विद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य एवं गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता कु. जया डोडिया ने कार्यशाला मे कहा मनोविज्ञान का कौशल हमें जीवन जीना सिखाता है। मनोविज्ञान का सहारा लेकर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ें। व्यक्ति का हौसला ही उसे सफलता दिलाता है। उन्होंने कहा कि मानव संबंध भावनाओं से ही मजबूत बनता अगर खुद को समझना चाहते हैं तो खुद के साथ 100 पल बिताएं। कु. डोडिया ने वर्क लाइफ बैलेंस और मानव संबंध के बारे में बताते हुए कहा कि मनोविज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एकाग्रता से लक्ष्य की ओर बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। एकाग्र मन लक्ष्य की प्राप्ति में हमेशा मददगार साबित होते हैं। जीवन के लक्ष्यों के निर्धारण की प्रक्रिया, एक उचित तथा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की विशेषताओं की जानकारी

युवा मोर्चा सीनियर मण्डल ने रक्तदान कर स्व. महाराज को दी श्रद्धांजलि

Image
देवास। मप्र शासन के मंत्री एवं पूर्व विधायक स्व. तुकोजीराव पंवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अजय पहाड़ीया के नेतृत्व में महात्मा गांधी जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर स्व. महाराज साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे युवा मोर्चा सीनियर मण्डल के सभी पदाधिकारियो ने रक्तदान किया! इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर मुकाती, दिलिप आवटे, राजीव खण्डेलवाल, गणेश पटेल, जुगनू गोस्वामी, युवा मोर्चा सीनियर मण्डल के पूर्व महामंत्री चिंतामण यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, चंचल चौहान, युवा मोर्चा सीनियर मण्डल महामंत्री विपिन बाली, अभिषेक गोस्वामी, सुरेन्द्र गायकवाड़, राहुल चौधरी, आकाश यादव, योगेश चौधरी, गौरव व्यास, रिंकू मोदी, पृथ्वीराज सिसौदिया, रजत माली, मोनु बैरागी, लखनदास बैरागी, रोहित उपाध्याय, राहुल चौहान, अभिषेक राठौड़, प्रदीप बारोड़, रवि पटेल, कैलाश मेहरा, प्रकाश पचोरी, विजय यादव सहित समस्त युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वार्ड क्रं. 07 इटावा में बारीश के पूर्व सड़को की मरम्मत की जाए- युवक कांग्रेस

Image
देवास। बारीश के पूर्व वार्ड क्रमांक 07 की बदहाल सड़कों की मरम्मत एवं जिन कालोनियो मे सड़के नही है, वहां नई सड़को के निर्माण की मांग को लेकर युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रियाज नागौरी के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम बुधवार को ज्ञापन सौंपा।      श्री नागौरी ने ज्ञापन मे बताया कि वार्ड क्रमांक 7 की विशाल नगर, विक्रमनगर, अन्नपूर्णा नगर, उत्तम नगर, पुष्पकुंज कालोनी मे कई जगहों पर सड़के नही बनी हुई है। बारीश शुरू होने वाली है और पिछले कुछ दिनो से बारीश भी रूक-रूक कर हो रही है, जिस कारण सड़को पर कीचड़ के साथ गंदगी फैल रही है। जर्जर सड़को पर पानी भराने से वार्डवासियो को घरो से निकलने के साथ कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। टूटी-फूटी सड़को पर पानी एकत्रित होने से मच्छर भी पनपने लग गए है, जिस कारण बच्चो को मलेरिया व अन्य बीमारिया फैलने का डर लगा रहता है। बच्चो के स्कूल कुछ दिनो मे खुलने वाले है। सड़को के खस्ता हाल से स्कूली बच्चो को आने-जाने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। सीवरेज के कार्य के कारण बनी बनाई अच्छी सड़को को निगम द्वारा खोद दी गई है, वहां भी सड़को की मरम्मत की जाए।      युवक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योग शिविर कल

  देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे 21 जून को विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा देवास और नित्यम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नित्यम फाउंडेशन सचिव धर्मेन्द्र पंड्या ने बताया कि योग अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार बद्रीनाथ धाम नगर स्थित दिव्य सांई पैलेस पर प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा, जो कि 8.30 तक चलेगा। योग मे आने वाले सदस्यो के लिए कारपेट उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉ. बीके तिवारी रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्रीय संगठक विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी सुश्री रचना दीदी रहेंगे। अध्यक्षता नित्यम फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाश नारायण पंड्या करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनीष सोलंकी, विक्रम अवार्ड प्राप्त सिंकदर कुरील, खेल प्रशिक्षक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। समस्त नागरिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर योग शिविर को सफल बनाने की अपील सर्वश्री नागेन्द्रसिंह, विक्रम शर्मा, अनिल चावड़ा, शक्तिसिंह डाबी, संस्था हिन्दू वाहिनी संयोजक वासुदेव परमार, उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, श्री रामराज परिवार

महाराज स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हुए कई आयोजन

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्व. महाराज तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा के विभिन्न मोर्चो, प्रकोष्ठो, मण्डलो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। भाजपा मण्डल महामंत्री गणेश पटेल ने बताया कि सर्वप्रथम माता जी की टेकरी पर भाजपा पार्षद दल द्वारा पौधारोपण किया गया। भाजपा जुनियर एवं सीनियर मण्डल द्वारा सयाजीद्वार स्थित स्व. महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजयुमो द्वारा जिला चिकित्सालय मे मरीजो को फल वितरण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विजय पंडित मित्रमण्डल द्वारा निशुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन माता टेकरी के रपट मार्ग पर किया गया। आनंद कोठारी मित्र मण्डल द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धो को भोजन कराया गया सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, दिलीप आवटे, महामंत्री गणेश पटेल, मनीष डांगी, राजीव खण्डेलवाल, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, अशोक जाट, अजय पहाडिया, जुगनू गोस्वामी,  अनिल चावड़ा, राजेन्द्र ठाकुर, म

आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे देवास जिले से पहुंचे कार्यकर्ता

Image
देवास। आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक मे हिस्सा लेने के लिए देवास जिले से कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता आप जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व मे भोपाल पहुंचे। बैठक मे मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजयसिंह एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने समस्त कार्यकर्ताओ को संबोंधित किया एवं आगामी नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव  के बारे मे चर्चा की। साथ ही संगठन विस्तार पर विचार विमर्श कर कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी दी। उक्त बैठक का उद्देश्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को आपसी तालमेल बैठाकर संगठन को मजबूत करना था। पार्टी के दोनो पदाधिकारियो ने प्रदेश के समस्त जिलो की जानकारी पदाधिकारियो से ली। देवास जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव को देवास के लिए आमंत्रित किया। वे शीघ्र ही देवास दौरे पर आयेंगे। इस अवसर पर प्रहलाद राठौर, जाकीर खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, दीपक मालवीय, रसीद शेख, सलमान सदर, ओमप्रकाश पटेल, मुंशी भाई पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधानसभा प्रभारी सुनील चौहान ने दी।

कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ मप्र शासन के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागो मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपनी मांगो एवं सेवा से पृथक किए गए ऑपरेटरो को पुनरू विभाग मे रखने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय मे मप्र के मुख्य सचिव के नाम जिला प्रभारी मंत्री जीतु पटवारी को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कचोले ने बताया कि 8 अप्रैल को मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री ने भोपाल मे मप्र विभिन्न संगठनो एवं गैर मान्यता प्राप्त महासंघ के साथ बैठक ली थी। जिसमे उन्होंने ऑपरेटरो को किसी विभाग से सेवा से पृथक नही करने का आश्वासन दिया था और मांगो को पूर्ण करने का निर्णय लिया था। लेकिन बैठक के निर्णय के बाद भी कम्प्यूटर ऑपरेटरो को प्रदेश के विभिन्न विभागो से ऑपरेटरो को सेवा से पृथक किया जा रहा है। श्री कचोले ने मंत्री श्री पटवारी को बताया कि महासंघ की मांग है कि किसी भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक न किया जाए और जिन ऑपरेटरो को अभी तक सेवा से पृथक किया गया है उन्हें पुनरू रखा जाए। साथ ही समस्त ऑपरेटरो को नियमित किया जाए। ऑपरेटरो ने अपनी मांगो से सांसद महेन्द्रसिंह

नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा का बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वागत

Image
देवास। विद्युत वितरण कंपनी देवास के नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन.शर्मा का वृत कार्यालय में बिजली कर्मचारी महासंघ जिला देवास द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत हेतु बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री के.के.तिवारी एवं मनोहर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुषील पाण्डे संयुक्त महामंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन श्री व्ही.एस.बुन्देला द्वारा किया गया। अधीक्षण यंत्री शर्मा द्वारा संघ के पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं एवं कंपनी की सेवा पूर्ण ईमानदारी और लगन से करने के साथ ही किसी भी प्रकार की श्रमिक समस्याओं के लिए सदैव बिजली कर्मचारी महासंघ के साथ खडे रहने का आष्वासन दिया गया। स्वागत हेतु देवास जिले के सभी पॉंचों संभाग के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सैकडो कर्मचारी  उपस्थित हुए। देवास जिले के उपाध्यक्ष एस.प्रियास्वामी, क्षेत्रीय सचिव भगवास्वरूप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, शहर संभाग देवास अध्यक्ष श्री संजय सरमंडल, सचिव श्री सुमित रंगारी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी, ग्रामीण संभाग के अध्यक्ष राकेश

किर्लोस्कर सोसायटी में हुए गबन के आरोपी को तीन साल का सश्रम कारावास

आरोपी के विरूद्ध 10 हजार का जुर्माना अथवा 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास देवास। किर्लोस्कर कामगार सहकारी साख संस्था के प्रबंधक बाबुलाल पिता हरिशंकर रावल द्वारा पद पर रहते हुए संस्था में अनियमितता, गबन-घोटाला का अपराध किया गया था। कम्पनी द्वारा संस्था के प्रबंधक पद पर नियुक्ति से लेकर वर्ष 2007 तक आरोपी बाबुलाल रावल द्वारा लाखो रूपये की हेराफेरी कर संस्था के सदस्यों को आर्थिक नुकसान पंहुचाया गया। आरोपी के विरूद्ध फरियादी तत्कालीन संस्था उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 408, 420, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी बाबुलाल के विरूद्ध चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। इस दौरान सजा के भय से आरोपी प्रबंधक बाबुलाल रावल द्वारा हायकोर्ट से अग्रिम जमानत भी ली गई थी। उपरोक्त प्रकरण में विद्वान न्यायाधीश चतुर्थ अपर सत्र श्री विकास भटेले द्वारा समस्त सुनवाई, फरियादी एवं गवाहों के बयानों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी बाबुलाल रावल को तीन साल का सश्