कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन





देवास। कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ मप्र शासन के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागो मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपनी मांगो एवं सेवा से पृथक किए गए ऑपरेटरो को पुनरू विभाग मे रखने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय मे मप्र के मुख्य सचिव के नाम जिला प्रभारी मंत्री जीतु पटवारी को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कचोले ने बताया कि 8 अप्रैल को मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री ने भोपाल मे मप्र विभिन्न संगठनो एवं गैर मान्यता प्राप्त महासंघ के साथ बैठक ली थी। जिसमे उन्होंने ऑपरेटरो को किसी विभाग से सेवा से पृथक नही करने का आश्वासन दिया था और मांगो को पूर्ण करने का निर्णय लिया था। लेकिन बैठक के निर्णय के बाद भी कम्प्यूटर ऑपरेटरो को प्रदेश के विभिन्न विभागो से ऑपरेटरो को सेवा से पृथक किया जा रहा है। श्री कचोले ने मंत्री श्री पटवारी को बताया कि महासंघ की मांग है कि किसी भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक न किया जाए और जिन ऑपरेटरो को अभी तक सेवा से पृथक किया गया है उन्हें पुनरू रखा जाए। साथ ही समस्त ऑपरेटरो को नियमित किया जाए। ऑपरेटरो ने अपनी मांगो से सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को भी अवगत कराया। 

मांगे पूरी नही होने पर 17 से दो दिवसीय हड़ताल

     यदि 10 दिनो के अंदर कम्प्यूटर ऑपरेटरो को पुनरू सेवा मे नही लिया जाता है एवं 38 बिंदुओ पर कोई कार्यवाही नही की गई तो मप्र कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ द्वारा 17 व 18 जून को सामूहिक अवकाश लेकर सांकेतिक हड़ताल की जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय कैलाश राठौड़, अंकित वर्मा, प्रदीप मालवीय, प्रिति, नितिन झिनिवाल, देवेन्द्र सेंधव, साजिद पठान, देवेन्द्र ठाकुर, पंकज सालुनके, अलकेश, कपिल सहित बड़ी संख्या मे जिले व स्थानीय के कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

 

 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय