वार्ड क्रं. 07 इटावा में बारीश के पूर्व सड़को की मरम्मत की जाए- युवक कांग्रेस
देवास। बारीश के पूर्व वार्ड क्रमांक 07 की बदहाल सड़कों की मरम्मत एवं जिन कालोनियो मे सड़के नही है, वहां नई सड़को के निर्माण की मांग को लेकर युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रियाज नागौरी के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम बुधवार को ज्ञापन सौंपा।
श्री नागौरी ने ज्ञापन मे बताया कि वार्ड क्रमांक 7 की विशाल नगर, विक्रमनगर, अन्नपूर्णा नगर, उत्तम नगर, पुष्पकुंज कालोनी मे कई जगहों पर सड़के नही बनी हुई है। बारीश शुरू होने वाली है और पिछले कुछ दिनो से बारीश भी रूक-रूक कर हो रही है, जिस कारण सड़को पर कीचड़ के साथ गंदगी फैल रही है। जर्जर सड़को पर पानी भराने से वार्डवासियो को घरो से निकलने के साथ कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। टूटी-फूटी सड़को पर पानी एकत्रित होने से मच्छर भी पनपने लग गए है, जिस कारण बच्चो को मलेरिया व अन्य बीमारिया फैलने का डर लगा रहता है। बच्चो के स्कूल कुछ दिनो मे खुलने वाले है। सड़को के खस्ता हाल से स्कूली बच्चो को आने-जाने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। सीवरेज के कार्य के कारण बनी बनाई अच्छी सड़को को निगम द्वारा खोद दी गई है, वहां भी सड़को की मरम्मत की जाए।
युवक कांग्रेस ने निगम आयुक्त से मांग की है कि आप स्वयं निरीक्षण कर जनहित मे निर्णय लेते हुए जहां पर सड़के नही है वहां पर सड़कों का निर्माण करवाएं एवं वार्ड की टूटी-फूटी सड़कों का मरम्मतीकरण बारीश के पूर्व किया जाए, जिससे वार्डवासियो को समस्या का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन का वाचन युवा नेता शादाब राणा ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, चेतन टैगोर, सलीम पठान, बशर पठान, मुद्दसर खान बब्लू, दानिश शेख, अजय जायसवाल, आमिन शेख, शाहरूख प्यारे, शुभम राठौर, जावेद वारसी सहित बड़ी संख्या मे युवक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment