महाराज स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हुए कई आयोजन





देवास। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्व. महाराज तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा के विभिन्न मोर्चो, प्रकोष्ठो, मण्डलो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। भाजपा मण्डल महामंत्री गणेश पटेल ने बताया कि सर्वप्रथम माता जी की टेकरी पर भाजपा पार्षद दल द्वारा पौधारोपण किया गया। भाजपा जुनियर एवं सीनियर मण्डल द्वारा सयाजीद्वार स्थित स्व. महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजयुमो द्वारा जिला चिकित्सालय मे मरीजो को फल वितरण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विजय पंडित मित्रमण्डल द्वारा निशुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन माता टेकरी के रपट मार्ग पर किया गया। आनंद कोठारी मित्र मण्डल द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धो को भोजन कराया गया सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, दिलीप आवटे, महामंत्री गणेश पटेल, मनीष डांगी, राजीव खण्डेलवाल, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, अशोक जाट, अजय पहाडिया, जुगनू गोस्वामी,  अनिल चावड़ा, राजेन्द्र ठाकुर, महिला मोर्चा विनिता व्यास, शोभा नायक, लताराय, राखी झालानी, रेसू गुप्ता, नीतु जाधव, शकील शेख अपना, अखिलेश धूरिया, अर्जुन चौधरी, संजय दायमा, चिंतामण यादव, गुणपालसिंह पवार, इरफान अली, रामेश्वर दायमा, सुनील मंत्री, मनोहर जाधव, जसवंत हरोड़े, देवेन्द्र नवगोत्री सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग