Posts

शिवपुरी की घटना से देश शर्मसार, देश व प्रदेश की सरकारें नियंत्रण करने में असफल

Image
देवास। बहुजन समाज पार्टी ने शिवपुरी जिले की घटना के दोषियो को फांसी एवं मृतको को उचित न्याय व सहायता की देने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष दरयावसिंह मालवीय एवं विधायक कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंजारे के नेतृत्व में राष्टपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सितंबर 2019 में शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी में अनुसूचित जाति वाल्मीकि के पुत्र-पुत्री नाबालिकों की वही के दबंगों द्वारा हीन भावना वश, बुरी नियत से कृत्य कर दिलदहला देने वाली निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरा देश शर्मसार हुआ है, ऐसी घटनाएं पूरे देश में नित्य प्रतिदिन हो रही है। जिससे अराजकता का माहौल बन रहा है। भूख, भ्रष्टाचार व्याप्त है, देश व प्रदेशों की सरकारें इसे नियंत्रण करने में असफल हो रही है और बुद्ध की धरती पर ऋषि-मुनियों रविदास साहब, बाबा साहब अंबेडकर व संविधान को अपमानित कर अंधविश्वास जातिवाद को फैलाने में वर्तमान सरकारे मशगूल है, जगह-जगह मूर्तियां खंडित की जा रही है। सरकारी मूखदर्शी होकर आरोपियों को श्रय दे रही है। निजी कारण से पूरे देश को बेचा जा रहा है, ईवीएम अविश्वसनीय प्रक्रिया से लोकतंत्र खत्म किया जा

सांसद ने चौराहे पर लगाई झाड़ू, स्कूल में रोपे पौधे, किसानों के साथ काटी सोयाबीन भी

Image
देवास। गांधी संकल्प यात्रा 2019 शुक्रवार को हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में निकल रही यात्रा के तीसरे दिन राजोदा में सुबह सांसद सोलंकी ने मंदिर चैक में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और इसके बाद स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सहेजने के लिए जागरूकता भी फैलाई। सांसद ने पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनसे मिलेे दिव्यांगों को सांसद स्वेच्छानुदान निधि देने का आश्वासन भी दिया। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को यात्रा राजोदा से प्रारंभ होकर बालोदा होते हुए लसुड़िया फाटा पहुंची, जहां सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने किसानों के साथ खेतों में जाकर सोयाबीन काटी और इकट्ठा करवाए। यहां सोलंकी ने किसानों व ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई। ग्राम बांगरदा स्थित धर्मशाला में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सांसद सोलंकी व अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया। 370 खत्म करने पर मोदी जी का आभार बांगरदा में ग्रामीणों ने मोदी जी द्वारा कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के फैसले पर हर्ष व्यक्

मत्स्य विक्रय परिवहन हेतु 6 सदस्यो को मोटर सायकल विथ आईस बॉक्स का वितरण किया

Image
देवास। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नीलक्रांति योजनांतर्गत मत्स्य पालन कार्य में संलग्र माँ बालेश्वरी मत्स्योद्योग सहकारी समिति बालोन विकासखंड टोंकखुर्द में चयनित 6 सदस्यो को मत्स्य विक्रय के परिवहन हेतु मोटर सायकल विथ आईस बॉक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कलेक्टर श्रीकांत पांडे, एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग सहदेव नागले, मत्स्य इंस्पेक्र कल्पना चतुर्वेदी, मां बालेश्वरी अनु.जाति मछुआ सहकारी समिति मर्यादित बालोन अध्यक्ष अखिलेश बागरी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर मांगों का स्मरण पत्र निगम आयुक्त को सौंपा

Image
 देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिए किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन में निगम आयुक्त के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ नारेबाजी की एवं मांगों का स्मरण पत्र सौंपा। यूनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने बताया कि आयुक्त द्वारा लगातार कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाज करना एवं अडियल रवैये के कारण समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अपनी मांगों के ज्ञापन के लिए सुबह 10 बजे से निगम कार्यालय में उपस्थित हुए लेकिन निगम आयुक्त दोपहर 12 बजे आई। इस कारण कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नारेबाजी की और कहा कि लोकतंत्र में यूनियन को और कर्मचारियों को मांगे रखने तथा अधिकारियों से बात करने का पूर्ण अधिकार है। लेकिन आयुक्त का कहना है कि महीने में एक बार मिलिये हर दूसरे तीसरे दिन नहीं मिल सकते, मेरे पास समय नहीं है, तो कल्याणे ने कहा कि पूर्व आयुक्त भी कार्य के साथ साथ कर्मचारी यूनियन को एवं कर्मचारियों को समय देते थे, बात सुनते थे, ऐसा कौन सा कार्य है जो आपके पास अपने ही कर्मचारियों के लिये समय नहीं है। आपका ऐसा ही बर्ताव रहा तो 1 अक्टूबर 2019 को समस्त

 सरकारी डाॅक्टर इंदाैर में घर-घर मशीन ले जाकर जांचता था भ्रूण लिंग, देवास में थाने के सामने करता था यही काम

Image
भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने के लिए तमाम सख्ती के बावजूद शहर में डॉक्टर 25 से 30 हजार रुपए में यह काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला  सिलिकॉन सिटी स्थित पालीताणा अपार्टमेंट में सामने अाया। एक शिकायत पर प्रशासन की टीम ने साेमवार रात वहां छापा मारा ताे देवास के कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं अस्पताल का एमबीबीएस डॉक्टर भ्रूण लिंग परीक्षण करता मिला। यह डाॅक्टर सौदा होने के बाद जांच मशीन लेकर महिला के घर ही पहुंच जाता था। टीम ने मशीन जब्त कर केस बनाया। डाॅक्टर सहित तीन आरोपियाें काे राजेंद्र नगर थाने में अभिरक्षा में लिया गया। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीपीएनडीटी सेल को कर्इ दिनाें से शिकायत मिल रही थी कि सिलिकॉन सिटी के पालीताणा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 405 में भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है। इस पर पीसीपीएनडीटी एक्ट प्रभारी एडीएम पवन जैन के निर्देश पर प्रियदर्शनी पांडे, सतीश जोशी, प्रशांत कुशवाहा, सुशील शाक्य और अमरनाथ कौशल ने रात में वहां दबिश दी। मौके पर देवास के कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं अस्पताल में कार्यरत 58 वर्षीय डॉक्टर मुकेश राठौर सोनोग्राफी करते हुए मिला। 

मंत्री जीतु पटवारी ने कलेक्ट्रेट के ओटले पर बैठकर सुनी दिव्यांगो की समस्याएं

Image
देवास। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री तथा देवास जिला प्रभारी जीतु पटवारी रविवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे। बैठक के पूर्व दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में मंत्री पटवारी को दिव्यांग को उनका हक दिलाने व शहर में आ रही विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री पटवारी ने दिव्यांगो की समस्याओ को कलेक्टर कार्यालय के ओटले पर बैठकर ध्यानपूर्वक सुना। दिव्यांगो ने मंत्री पटवारी को बताया कि दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिए जाने वाली सुविधा को धरातल पर लाने के लिए देवास जिले में समस्त बस स्टेण्ड पर दिव्यांगो को किराए में रियायत का सूचना बोर्ड लगाया जाए। बसो में 1 से 5 तक आरक्षित सीट के लिए निर्देशन अनिवार्य किया जाए। दिव्यांग को 50 प्रतिशत किराए में रियायत का स्टीकर भी समस्त बसो में लगा होना चाहिए, ताकि कोई भी बस ऑपरेटर किसी भी दिव्यांग से बहस न कर सके। देवास जिला अस्पताल मेडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग को रेल्वे रियायत के लिए प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है। रेल्वे नियमानुसार 40 प्रतिशत दिव्यांगो को हर यह स

अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरे और किताबों पर पढ़ने वाले संकट के बादल मंडरा रहे हैं

Image
साहित्य संस्कृति और अभिव्यक्ति के वैचारिक तीन दिवसीय सत्र में प्रगतिशील लेखक संघ का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न देवास। आज सारे मुल्क में जो हालात है, वह आजादी के पहले कभी नहीं थे। देष बदल गया है, भारतीयता की पहचान खत्म हो रही है। भारत धर्मनिरपेक्षता की जान पहचान भी खोता जा रहा है। भारत ने जो सपने देखे थे वे अब नहीं है। देश में फांसीवाद और पूंजीवाद का खतरा बढ़ रहा है। भारत के लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरे मंडरा रहा है। अभिव्यक्ति की आजादी भी गहरे संकट में है। हमें फांसीवादी ताकतों से लडने के लिए आंदोलित होना पड़ेगा। यह बात प्रगतिशील लेखक संघ संघ के 17वें अधिवेशन जयपुर के तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन्नीलन ने अपने भाषण में कही।      उद्घाटन सत्र अभिव्यक्ति के खतरे उठाने होंगे विषय पर बोलते हुए भाषाविद एवं विचारक गणेश एन. देवी ने कहा कि साहित्य खुद अपने आप में संघर्ष कर लड़ाई लड़ रहा है। आज कहीं साहित्यकर्मी जेल में बंद है तो कोई मारे जा रहे हैं। अभिव्यक्ति की विरासत मिटाई जा रही है तो मंदी के दौर में रोजगार गायब होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्य

किसान के बेटे ने रचा इतिहास, थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। एशियन तटीय नोकायान चौंपियनशीप पटाया थाईलैंड में सम्पन्न हुई। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्मी रोइंग नोड पुणे से ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट के 17 गार्ड लांस नायक राजकुमार परिहार ग्राम मुंडला आना ने क्वार्ट्ज में स्वर्ण पदक जीता। परिहार की उपलब्धि में आर्मी रोइंग नोट कोचेस स्टॉप और ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट का अहम योगदान रहा। परिहार ने समाज ही नही अपितु देश एवं प्रदेश सहित परिवार का नाम रोशन किया। परिहार सेवा सहकारी संस्था आमलाताज प्रबंधक भीमसिंह परिहार के भतीजे है। परिहार की इस उपलब्धि पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव, इंदरसिंह गौड़, संतोष शुक्ला, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, मेहरबानसिंह रलायति, आयुस पाटनी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक देवगढ प्रकाशचन्द्र कारपेंटर, सैल्समेन जवाल क्षसिंह ठाकुर, जसमतसिंह सायल, प्रबंधक देवगढ, धीरजसिंह फागटी, बाबूलाल मेहता, सत्यनारायण चौधरी, सोनु पाटीदार, रविराजसिंह ठाकुर सहित ग्रामीणों ने राजकुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर उपभोक्ता फोरम ने बैंक पर लगाया जुर्माना

देवास । अपने ग्राहक को संतोषजनक सेवा न देकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के एक मामले में देवास में उपभोक्ता फोरम ने प्रकरण में बैंक को अपने ग्राहकों के साथ सेवा सुधारने के निर्देशों के साथ जुर्माना लगाया है ।  देवास में नर्मदा झाबुआ बैंक गोया स्थित ब्रांच की एक ग्राहक श्रीमती अनिता चव्हाण ने अपने बेटे की ट्यूशन की छह हजार रुपयों की फीस जमा करने के लिए एक चेक जारी किया जो खाते में पर्याप्त से अधिक राशि होने के बावजूद बैंक ने रेफर तो ड्रावर होने के नाम पर खारिज कर दिया जिसकी सूचना ग्राहक को महीनों बाद मिली । जब श्रीमती चव्हाण ने इस मामले में बैंक में पूछताछ की तो  उन्हें न तो संबंधित अधिकारी से और न ही उच्च अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब  मिला । लगातार फॉलोअप के बाद ग्राहक को अपने खाते का रिकार्ड दिखने से पता चला कि उसमें से बैंक द्वारा राशि डेबिट और क्रेडिट की गई है तथा उसका शुल्क भी उनके खाते से काटा गया है। जब इस मामले में संबंधित अधिकारी से पूछताछ की गई तो अपनी गलती स्वीकार न करते हुए कहा कि आपको चेक जारी करने से पहले हमसे पूछना चाहिए । थक हारकर श्रीमती चव्हाण ने सारे मामले से

मड हिल रन मे फॉरेस्ट ब्युटी, रिवर क्रासिंग, कीचड़ मे दौड़े, पहाड़ पर चढ़े और जंगल किया पार

Image
फारेस्ट मड हिल रन में देवास के अजयसिंह राठौड़ को मिला प्रथम स्थान देवास।   रविवार की सुबह एडवेंचर की एक्टिविटी  के नाम रही। शहर में फिटनेस की अवेरनेस के लिए काम कर रही संस्था वल्र्ड ऑफ फिटनेस की फिटनेस फिक आरती महेश्वरी ने इस बार कुछ अनूठा आयोजन इंदौर के बैटमा मे किया। इसका नाम था फॉरेस्ट मड हिल रन इसमे सेंकड़ों धावको ने भाग लिया। इसमे इंदौर और देवास के अलावा आस-पास के  क्षेत्र के लोग भी शामिल हुवे। आयोजन मे 12 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी सामिल हुवे। नेहरू युवा केंद्र, खेल मंत्रालय ( भारत सरकार ) ने विजेताओं और ए आई ऐम रनिंग गु्रप देवास के कोच जितेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया। कोच जितेंद्र गोस्वामी ने बताया प्रकृति को बचाने और संवारने की थीम को लेके इस रन का आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई। लोगों ने अलग-अलग केटेगरी मे भाग लिया और अलग - अलग टास्क को पूरा किया।  सबसे पहले दस और 5 किलोमीटर की मड में हुई। इसमे धावकों को कीचड़ मे दोड़कर, चलकर, लेटकर, टायर के साथ आगे बढ़कर गंतव्य तक पहुचना था। इसके बाद रिवर क्रासिंग हुई। नदी पर बंधी रस्सी

गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज का पैर हुआ सुन्न, मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ दिया जिलाधीश को आवेदन

देवास। न्यू देवास झोन क्र. 2 निवासी आरती चौहान ने जिलाधीश को आवेदन देकर डॉ शेरसिंह के खिलाफ शिकायत की है। आरती चौहान ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने से मै श्रीकृष्ण मेडिकल न्यू देवास झोन क्र. 2 देवास पर डॉ. शेरसिंह के पास इलाज करवाने गई थी। डॉ. शेरसिंह ने मेरा इलाज किया और इलाज के दौरान मुझे एक इंजेक्शन लगाया जिससे कि मेरा पूरा पैर सुन्न हो गया है। डॉ. शेरसिंह ने मुझे गलत इंजेक्शन लगाया तथा मेरे इलाज में लारवाही की है। डॉ शेेरसिंह द्वारा ही श्रीकृष्ण मेडिकल का संचालन भी किया जाता है। डॉ. शेरसिंह के पास किसी भी प्रकार की एमबीबीएस की डिग्री नहीं है उसके द्वारा एमबीबीएस का बोर्ड लगा रखा है और वह मेडिकल व क्लिनिक दोनों का संचालन कर रहा है ओर आमजन का इलाज भी कर रहा है, जिससे कि आमजन की जान को खतरा हो सकता है। आरती चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त डॉक्टर की जांच करवाई जाए ताकि आमजन की जान बच सके। उन्होंने कहा कि मेरा पैर डॉ. शेरसिंह की वजह से खराब हुआ है अत: डॉ. शेरसिंह से मुझे मेरेे इलाज का खर्च दिलवाया जाए एवं उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।