Posts

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित, लॉकडाउन-4 के दिशा निर्देश जारी -अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन

Image
संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे देवास 18 मई / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यशस्वी, युगदृष्टा एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते ही कोरोना संकट को पहचाना, उसकी गहराई समझी तथा उससे बचने की पुख्ता रणनीति बनाकर लागू की, जिसके चलते हम कोरोना संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हुए है। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है।                मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-4 अलग ढंग एवं अलग स्वरूप में होगा। हमें जान के साथ जहान भी बचाना है। इसके स्वरूप के संबंध में मध्यप्रदेश की जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के अनुसार निर्णय लिया गया है। प्रदेश में लॉकडाउन-4 के अंतर्गत सभी जिलों को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना नियंत्रित            मुख्यमं

अखिल भारतीय बलाई महासंघ इकाई  ने नगर में स्वच्छता मित्रों को बांटे मास्क और धूप से बचने को गमछे

Image
अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार के निर्देश पर हाटपीपल्या इकाई ने आज दूसरे चरण में सफाई मित्रो को मास्क और गमछे प्रदान किए जंहा मनोज परमार इंदौर में प्रतिदिन हजारों श्रमिकों को रोज अन्नदान कर रहे हैं वही उनके निर्देश पर देशभर में बलाई महासंघ द्वारा इस संकट की घड़ी में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, गमछे आदि वितिरित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत सी एम ओ साहब मोहम्मद अशफाक खान जिन्होंने इस महामारी से हाटपीपल्या को उबारने में अथक प्रयास किए। विजय धूलिये इंजीनियर साहब,दिलीप धुर्वे जमादार,संजय सराठे, पप्पू दरबार पानी प्रभारी,सुरेंद्र पटेल स्वच्छता प्रभारीआदि उपस्थित रहें। दूसरे चरण का नेतृत्व परमानंद पिपलोदिया , डॉ सत्येंद्र सौलंकी नानुखेड़ा तहसील उपाध्यक्ष,सपना मालवीय अखिल भारतीय बलाई महासंघ तहसील अध्यक्ष ने किया।अशोक पांचाल तहसील अध्यक्ष,सचिन सरकार नगर उपाध्यक्ष,संतोष मालवीय, जीवन सीटोला शिक्षक, गोविंद सोनेर शिक्षक, राजेश चक्रवर्ती शिक्षक,गब्बर सिंह चौहान,विष्णु मालवीय, निकिता मालवीय, पवन मालवीय, राधेश्याम परमार,आदि उपस्थित रहें। आभार मनोज मालवीय युवा जिला उपाध

सेवा में नही हैं ग्रामीण भी पीछे, घर से भोजन पैकेट लाकर कर रहे वितरित

Image
देवास । मॉं चामुण्डा की नगरी मे जहां शहर के लोग पलायन कर रहे मजदूरों के लिए विभिन्न माध्यमों से सेवा कर रहे हैं। वहीं ग्राम बरोठा के युवाओं ने मिलकर पलायन कर रहे मजदुरों के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है। सभी युवाओं ने आपसी सांमजस्य और सहायता के माध्यम से भोजन पैकेट का निर्माण किया। वे रोजाना लगभाग 400 भोजन पैकेट का वितरण रसूलपुर चौराहे से कर रहे हैं। इनकी सेवा का यह छटवां दिन हैं। युवाओं का संकल्प है कि वे सेवा के लिए कभी नाम से पहले काम को प्राथमिकता देंगे। आज इनके द्वारा सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया।    For Latest Updates Join Our Whatsapp Group  https://chat.whatsapp.com/BZAuWqrHfhIIdQXKWBqhFS

जिले में कोरोना से 8वीं मौत, 82 वर्षीय वृध्दा की मौत, इससे पहले 5 लोग स्वस्थ होकर पंहुचे घर

Image
देवास । देवास जिले में कोरोना की भयावहता कम होने का नमा नही ले रही है। आज सुबह एक कोरोना के मरीज की रिपोर्ट आने के बाद अमलतास हॉस्पीटल से पांच लोगों की छूट्टी हुई थी। आज दिन में विपुल चौहान निवासी मालीपुरा, विनायक निवासी भवानी सागर, प्रिंयका निवासी भवानी सागर, अमनउल्ला खॉ निवासी मोहसिनपुरा और बृजेश भाटी निवासी शांतिपुरा की छूट्टी हुई थी। इन्हीं के साथ दो संदिग्ध मरीजों श्रवण निवासी क्षिप्रा तथा  अरुण निवासी गंगा नगर की भी छूट्टी हुई।  अस्पताल प्रबंधन ने आगामी एक सप्ताह तक अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर पर रहने की हिदायत दी गई। उपस्थित अमलतास के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए इन सभी को बिदा किया। इनमें एक ओर जहां विपुल चौहान को दूसरी रिपीट जांच रिपोर्ट गत 10 मई को पाज़िटिव आने के कारण 7 दिन और अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था वहीं दूसरी ओर अमानुल्ला खान के कोरोना के साथ साथ उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्र्विन सोनगरा ने मुख्य कार्यकारी डॉ जगत रावत से चर्चा कर उन्हें तत्काल आई. सी. यू. में शिफ्ट कर दिया। आई. सी.

लॉक डाउन में दिलजानी ! हर रविवार बना रहे है विशेष व्यंजन समाज सेवा के सतत 48 दिवस

Image
48 दिनों से लगातार सेवा दे रही राजाभाऊ महाकाल विकास समिति, लोगो की स्वादिष्ट व्यंजनों और भोजन से कर रहे सेवा - हर रविवार बना रहे है विशेष व्यंजन, इस रविवार दिलजानी  दे देवास सहित समूचे देश मे लॉक डाउन व्याप्त है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश की जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई सामाजिक संस्थायें  देवास में कार्य कर रही है। ऐसे में लगातार 48 दिनों से कार्य कर रही संस्था भी है।  राजाभाऊ महाकाल विकास समिति लॉक डाउन में लगातार सेवा कर समाजसेवा कर रही है। समिति द्वारा प्रति रविवार को विशेष व्यंजनों से लोगो की सेवा की जाती है। इसी कड़ी में राजा भाऊ महाकाल विकास समिति ने इस रविवार को खट्टी मीठी गुजराती आलू की सब्जी और पूड़ी के साथ स्वादिष्ट मिठाई दिलजानी का वितरण किया गया। अनेक कार्यकर्ता कर रहे है सेवा समिति के शंभु अग्रवाल, हुकमसिंह चावड़ा, सतीश अग्रवाल,महेश नगर (हलवाई),नरेंद्र टांडी, हरीश कौल, नावेश सोनी,घनश्याम अहिरवार, देवकरण शर्मा, बनेसिंह चंदेल, रेखा सोलंकी, अर्जुन पवार, महेश नागर, भम्मू दरबार, कामन्त मिश्रा,सुरेंद्र गायकवाड़, पंकज शर्मा,अमित अहिरवार,महेश शिवहर

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वालों की जमानत निरस्त

जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री राजेन्द्र खांडेगर जिला देवास द्वारा बताया गया कि न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायाधीश महोदय खातेगांव जिला देवास द्वारा आरोपीगण मुकेश पिता गिरवर तथा राकेष पिता गिरवर दोनो निवासी बछखाल खातेगांव जिला देवास का जमानत आवेदन पत्र श्री रमेशचन्द्र कारपेन्टर एडीपीओ के द्वारा वीडियों का्रंफेसिंग के माध्यम से किये गये तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। For Daily Updates Subscribe our Channel -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA?view_as=subscriber        घटना दिनांक 12.05.2020 को बछखाल निवासी फरियादिया ने थाना खांतेगाॅव में रिपोर्ट कराई कि रात्रि 10बजे जब वह  अपने घर में खाना बनाकर खा रही थी उसी समय मेरे गांव का मुकेष और राकेष कोरकु दोनो मेरे घर के अंदर घुसे और मुझे अश्लील  गालियां देने लगे तथा गंदे-गंदे इशारे करने लगे उन्होने मेरे साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया। मेरे चिल्लाने पर आस-पडोस के लोगो आ गये थे जिन्होने इन दोनो भाइयों से मेरा बिचबचाव किया। इसके बाद मैने 100

सागवान लकड़ी चोरी करते हुए एक गिरफ्तार एक फरार

Image
कन्नौद (चंचल भारतीय✍️)  वन परिक्षेत्र पानीगांव के आमखेडी बीट में अवेध रूप से सागौन की लकडी काटते हुयें एक लकड़ी चोर गिरफ्तार किया गया , अन्य 1 साथी मौके से फरार हो गया । देश में कोरोना के कारण लाकडाउन होने के पश्चात भी लकडी माफीया जंगल में लकड़ी काटने में चूक नही कर रहें है लॉकडाउन की स्थिति में वन क्षेत्र में वन अपराध बढ़ रहें है वन कर्मचारी कोरोना की ड्यूटी के साथ साथ वन सुरक्षा का कार्य भी कर रहें है जिला वनमंडल अधिकारी पी.एन.मिश्रा के निर्देश एवं उप वनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एस.चौहान द्वारा सत्त गश्ति करते हुये दल द्वारा सागौन ईमारती लकडी काटते हुये आरोपी गुड्डा पिता हबीब खाँ निवासी सोनखेडी को लकडी काटते हुये पकडा तथा अन्य 01 साथी राशिद पिता हमीद खाँ निवासी सोनखेड़ी पत्थरबाजी करते हुये जंगल से फरार हो गया , जिसकी तलाश जारी है, आरोपियों से सागौन ईमारती नग 04 धन . मीटर 0.247 मूल्य 7229 एक कुल्हाडी जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 की धारा धारा 5 उपधारा 1 ( ग ) के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी गुड्डा पिता हबीब खां क

प्रशासन की अनुमति लगे वाहन में ठूसठूस कर भरा था मवेशियों को, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

Image
  ओंकारेश्वर,आकाश शुक्ला, ✍सनावद। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन घोषित है। पुलिस द्वारा लगातार सभी शहरों ग्रामो मे चौकसी बरती जा रही है। मार्ग से मवेशियों से भरा कॉन्टेनर  जा रहा था।  पुलिस की सख्ती के बावजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को  मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ना पड़ रहा है । इस वाहन पर बकायदा प्रशासन की अनुमति वाहन पर लगी हुई थी। उसके बाद उसमें ठूस ठूस कर 50 से अधिक मवेशी भरे हुए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बड़वाह से सूचना मिली कि एक कन्टेन्टर वाहन में अवैध रूप से मवेशी लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद सनावद थाने के सामने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को टोल टैक्स के पास पकड़ा और उसमें बैठे चार लोगों को थाने लेकर आए। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है वही वाहन को अन्य क्षेत्र की गोशाला में भेजा जाएगा। इस मामले में 4 लोगों से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक रूप से मालूम हुआ कि यह सभी मवेशी कानवन बदनावर से लेकर सावदा महाराष्ट्र जा रहे थे। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को पकड़ कर यह का

शराब दुकानों के बारे में फैला लोकवाद, किनकी होगी दुकानें ठेकेदार या शासन ? जानिये क्या है सच्चाई !

Image
देवास । शहर सहित अंचलों में एक लोकवाद दबे पांव घर कर रहा है। लोकवाद यह है कि शराब के ठेकेदारों का पिछले माह से लॉक डाउन के चलते बहुत नुकसान हुआ है और अब वह अपनी दुकान नही चलायेंगे और उनकी दुकानें शासन के द्वारा चलायी जाएगी। एक जानकारी यह भी थी कि ठेकेदार ने अपनी प्रतिभूति राशि जमा नही की है। इसिलिए उनका ठेका निरस्त होगा और दुकानें शासन चलायेगा।  हमारे पाठकों को हम इन लोकवाद का संपूर्ण विवरण देंगें। हमनें पिछले दिनों हमारे पाठकों के लिए ‘‘ जनता का सवाल’’ नामक सिरीज प्रारंभ की थी जिसमें जनता के मन में उठ रहे सवालों की गहराई तक जाने  प्रयास हमारे न्यूज नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा और जनता को उनके मन में उठ रहे सवालों का जवाब पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।  जिले में पसरा यह लोकवाद कि शराब दुकानें प्रशासन चलायेगा यह पूर्णतः भ्रामक है। जिला आबकारी आयुक्त विक्रमदीपसिंह सांगर ने बताया कि शराब ठेकेदार द्वारा बैंक गारंटी जमा नही कराई गई थी। इसिलिए कलेक्टर महोदय ने ठेकेदार कंपनी वाईन वर्ल्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। इस हेतु मंगलवार की तारीख ठेकेदार को दी गई थी। यदि मंगलवार तक इनके

शराब माफिया की नई जुगाड़, बैलगाड़ी पर ले जा रहे थे शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
सोनकच्छ/देवास। लॉक डाउन में देश मे सभी दुकानें बंद हैं। वही शराब दुकानों को खोलने और बन्द होने के प्रश्न कई ग्राहकों के लिए असमंजस में ही रहा। देवास में अभी किसी भी प्रकार से शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नही है। इन्ही के अलावा शराब ब्लैकर पूरे लॉक डाउन में सक्रिय है। पूरे लॉक डाउन में शराब औने पौने दाम पर ब्लैक में बिक रही है। वही सोनकच्छ थाना अंतर्गत ब्लैकर को पुलिस ने बैलगाड़ी से देशी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा। शराब माफिया ने बैलगाड़ी का अलग तरीका अपनाया लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि राजपाल नामक युवक रात में बैलगाड़ी से देशी शराब ले जा रहा था। उसके पास से पुलिस ने कुल 28 पेटी देशी शराब जब्त की है। साथ ही धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना आबकारी विभाग की कार्य प्रणालीपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। जब पुलिस इतनी मात्रा में शराब पकड़कर कार्यवाही कर रही है तो आबकारी विभाग लहान जब्त कर वाहवाही करने में ही खुश है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि लॉक डाउन में बिक रही अवैध शराब का यह सिलसिला क

हर परिस्थिति में भूखे को अन्न का लक्ष्य पूरा कर रही राजाभाऊ महाकाल विकास समिति,समिति का एक ही उद्देश्य कोई भूखा न सोये

Image
-- शहर में एक ऐसी संस्था जो 33 दिनों से लगातार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर सेवा कर रही है। --  वितरण करते हुए कभी फ़ोटो नही लेते है संस्था सदस्य देवास। कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉक डाउन से लाखों गरीब नागरिकों के खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं लगातार सेवा कार्य मे लगी हैं। देवास के आवास नगर में राजाभाऊ महांकाल विकास समिति द्वारा जन सहयोग से  लगातार 33 दिनों से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर वितरण किया जाता है। समाजजनों द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ, बरसी सहित अन्य आयोजन में खर्च न करते हुए संस्था को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा प्रति रविवार को विशेष व्यंजन बनाया जाता है। जैसे दाल बाफले, खीर पूड़ी सब्जी, हलवे के साथ सब्जी, पुड़ी का वितरण भी किया गया है । संस्था द्वारा इस रविवार 3 मई को मलाई मालपुए के साथ पनीर की सब्जी एवं पुड़ी का वितरण किया गया है। साथ ही