Posts

हनुमंतिया में "उड़नखटौले" का लुत्फ उठा सकेंगे अब पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही भी जारी ....

Image
   शाहरुख मंसुरी मुंदी  मिनी गोवा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर अब पर्यटक 4999 रुपए की राशि जमा करा कर 15 किलोमीटर की हवाई यात्रा 10 मिनट में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी कर सकेंगे । हनुमंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शीघ्र ही इस पर्यटक स्थल पर पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सुंदर टापू का अवलोकन कर सकेंगे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गुरुवार को वर्चुअल के माध्यम से जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुमंतिया में हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया हनुमंतिया मेंसास्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर सचिन तोमर व स्टाफ द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हेलीकॉप्टर का हेलीपैड का पूजन भी किया गया शाम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी हेलीकॉप्टर में एक समय में 6 लोग बैठ सकेंगे जल महोत्सव में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर एक सुंदर टापू का लुफ्त उठा रहे हैं प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिलेवासियों

ट्रेन से कटने के बाद दो भागों में बंट गया युवक का शव, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की शुरु, जयपुर से देवास आया था मामा के घर

Image
देवास। बुधवार रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। घटना के बाद युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जहां युवक का गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम किया है व प्रकरण को जांच में लिया है। उज्जैन रोड़ रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटने के बाद युवक का शव दो भागों में बंट गया था। उसका सिर व धड़ दोनों अलग-अलग पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पहुंचाया था। बीएनपी थाना पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात पुरुष कालूखेड़ी और मुकुंद खेड़ी के बीच में ट्रेन से कट गया। मृतक की गुरूवार सुबह शिनाख्त भगवानसिंह पिता घीसालाल टटवाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी लसाडिय़ा तहसील फागी जिला जयपुर के रूप में हुई। बताया गया था कि मृतक 15 दिन पहले जयपुर से देवास उसके मामा के घर चुनाखदान आया था। वह अपने रिश्तेदार के घर बुधवार शाम 4 बजे घर से निकला था जो रात तक घर नहीं पहुंचा था। जिस पर देर रात को उसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया ह

मुख्यमंत्री की आरती उतार दी उसके बाद भी नहीं मिला न्याय... आखिर रोड जाम किया.. अब मिला 7 दिन का आश्वासन

Image
जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो श्रमिकों ने कर दिया था एबी रोड़ पर चक्काजाम,  7 दिवस का मिला आश्वासन  चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक पहुंचे थे कलेक्टर को ज्ञापन देने...... देवास। विगत एक माह पहले से चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों व मिल पर बकाया राशि को लेकर आंदोलन कर रहे है। गुरुवार सुबह 11.30 बजे चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल के श्रमिक बड़ी संख्या में अपनी बकाया राशि देने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। श्रमिकों की मांग थी कि ज्ञापन लेने कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला आए लेकिन ज्ञापन लेने अपर कलेक्टर आए थे। इस बात से नाराज श्रमिक कलेक्टर कार्यालय से निकले और एबी रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। करीब आधे घंटे तक श्रमिक नारेबाजी करते रहे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार पुनम तौमर ने श्रमिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी सात दिवस में श्रमिकों की बैठक चामुण्डा स्टेंडर्ड मिल प्रबंधक से करवाई जाएगी और श्रमिकों की बकाया राशि के बारे में चर्चा करेंगे। उक्त आश्वासन के बाद श्रमिक मान गए और

लापता हुए युवक की लाश कुंए में तैरती मिली, पुलिस जांच में जुटी ....

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपीपल्या । करनावद निवासी एक युवक 12 दिसंबर की रात से लापता हो गया था। उक्त युवक की बुधवार को एक कुएं में लाश तैरती हुई मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार करनावद निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र पिता कैलाश पाटीदार परिवार सहित जबलपुर रहता था और वह 12 दिसंबर को परिवार सहित करनावद आया था। अपने परिवार को करनावद छोड़कर रात्रि करीब 9 बजे युवक करनावद से जबलपुर के लिए निकला और जब 14 दिसंबर तक जबलपुर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे तलाश करने की कोशिश की। जब कहीं भी उसका पता नहीं चला तो युवक के भाई संजू ने पुलिस थाना हाटपीपल्या में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। बुधवार को करनावद के समीप गेरू घाटी मंगलम पेट्रोल पंप के पास स्थित कुएं में एक युवक की लाश देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी करनावद के प्रभारी हिमांशु पांडे बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को बरामद किया। इसकी पहचान गुमशुदा धर्मेंद्र के रूप में हुई। शव का पीएम गुरुवार को सिविल अस्पताल में होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

देवास जिले में 15 दिसम्‍बर को दो नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त, नोटरी एडवोकेट्स ने भी चुनावी प्रक्रिया के लिए खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट का भी आया निर्णय ....

Image
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर भारत सागर न्यूज, देवास । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के तीसरे दिन 15 दिसम्‍बर को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिसमें सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड से सरपंच के लिए एक तथा टोंकखुर्द विकासखण्‍ड से पंच के लिए एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।      नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍लस्‍टर मुख

मैं अपनी किडनी बेचना चाहता हूं.......! बच्चों का भविष्य बनाने के लिए किडनी बेचने का बैनर लगाकर बैठा व्यक्ति

Image
मुख्यमंत्री के नाम का लगाया बैनर, शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ देवास। अपने परिवार का भरण पोषण करने की मांग को लेकर एक युवक अपनी किडनी बेचने का बैनर लगाते हुए स्थानीय एबी रोड़ स्थित मंडूक पुष्कर पर बैठा और उसने मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंच जाए ऐसा एक बैनर भी बनवाया जिसमें उसने लिखवाया है कि मा. शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मुझे किडनी बेचने की इजाजत दे ताकी में मेरे बच्चों को और मेरे परिवार को छत दे पाऊ और दो वक्त का भोजन खिला सकू,में लाचार हूं और मेरे छोटे-छोटे बच्चें है मुझे सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।   बुधवार दोपहर बाद एक युवक जिसका नाम संतोष पिता नेमीचंद सोनी उम्र 45 निवासी ईटावा है सयाजी गेट के सामने मंडूक पुष्कर धरना स्थल पर बैठा व रोते हुए कहने लगा कि उसे अपनी किडनी बेचना है। जब युवक से पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहता है तो युवक ने विस्तार से बताया कि वह देवास शहर के इटावा में किराए के मकान में रहता है। कई दिनों से बीमार है उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं परिवार का भरण पोषण करने के लिए वह सक्षम नहीं है ना ही कोई रोजगार है वही उसे किसी प्रकार की कोई शासकीय योजनाओ

शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, एक लाख रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान......

Image
किराना व कटलरी का सामान जलकर हुआ खाक खण्डवा। मुंदी नहर के वल्लभनगर वार्ड तीन में खण्डवा रोड़ के नजदीक प्रतापसिंह राजपूत की किराना कटलरी दुकान में बीती रात करीब 10 से 11 बजे दरमियान शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धुंए और आग गुबार से डूब गई। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन दुकान में रखा पूरा सामान धू-धूकर जल गया। आगजनी के कारण किराना कटलरी सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान संचालक प्रतापसिंह ने बताया कि वो घर पर अकेले थे शार्ट सर्किट से आग लगी है। मकान के आगे दुकान बनी है आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होने मोहल्ले के लोगो को सूचना दी मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए थे।  प्रतापसिंह ने बताया कि फायर फायटर को फोन लगाया तो उनका कहना था कि अभी हम पानी भर कर ला रहे हैं। 1 घंटे बाद मौके पर फायर फाइटर पहुंची  पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरा दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि प्रतापसिंह का परिवार विवाह समारोह में बाहर गया था रात को ही प्रतापसिंह घर लौटे थे। प्रतापसिंह के

पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी को भी किया गिरफ्तार, भेजा जेल....

Image
मृतक की पत्नी और प्रेमी के बीच था 10 साल से प्रेम-प्रसंग देवास। गत दिनों पटवारी की हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने बताया था कि मृतक की पत्नी के प्रेमी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने ढाबे पर पटवारी को शराब पिलाई, इसके बाद बाइक से साथ ले गया और पुलिया पर चाकू से गला रेतकर शव पुलिया के नीचे पटक दिया। इसके बाद रास्ते में चाकू व मृतक का मोबाइल फेंक दिया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि मृतक की पत्नी व आरोपी का मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। दोनों के बीच हुई चैट को डिलिट किया गया है। उसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि हत्या में पत्नी की संलिप्तता मिलती है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने इसकी जांच की जिसमें पाया कि मृतक की पत्नी की संलिप्तता भी थी, इसी के चलते बीएनपी थाना पुलिस ने मंगलवार को साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वहां से जेल भेज दिया है। गत द

देवास जिले में आज किसी भी अभ्यर्थी ने जमा नहीं किया नाम निर्देशन पत्र, सुप्रीम कोर्ट की याचिका पर निगाहें

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्‍छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने के दूसरे दिन 14 दिसम्‍बर को भी किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर को की जायेगी। अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर को किया जायेगा। मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा।      जिला पंचायत सदस्‍य के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍लस्‍टर मुख्यालय पर लिए जा रहे है। जिसमें देवास में 10, टोंकखुर्द में 11, सोनकच्‍छ में 11 क्‍लस्‍टर बनाये गये है।      निर्वाचन में विभिन

MP- बिजली कंपनी के अचानक बदलाव पर उपभोक्ता हो रहे हैरान ! मध्यप्रदेश में 5 मीटर वाचकों की सेवा समाप्त MPEB/Samadhan Yojana

Image
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के अचानक सुर बदल गये हैं। क्या इसका कारण पंचायत और आगामी नगरीय निकाय तो नहीं ! जी हॉं ! आजकल बिजली उपभोक्ताओं से बिजली कर्मचारियों के बात करने का सुर बदल गया है। इसके पीछे आमजन ने अपने अलग-अलग तर्क दिये। कोरोना काल में कमर टूटने के बाद आमजन इस बात से खुश थे कि उनके बिल माफ कर दिये गये हैं लेकिन अब फिर से एक नई योजना मार्केट में आई और प्रचार कुछ ऐसा किया गया कि आपके बिलों पर सरकार ने छूट प्रारंभ कर दी है लेकिन जल्दबाजी में प्रचार करने वाले तथाकथित सेवकों से जब आमजनों ने प्रश्न करना शुरु किया तो नेताजी खुद ही सदमें चले गये । दरअसल प्रदेश में कई छोटे-बड़े नेताओं ने इस आशय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिजली पर दी जाने वाली छूट के संबंध में प्रचार प्रसार शुरु किया था कि उन्हें आने वाले चुनावों में इसका लाभ मिले और वे एक अच्छे जानकारी जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे लेकिन यह योजना तो उल्टा प्रश्न करने पर विचार करवा रही थी। इसे साझा करने वाले लोगों को ही इसकी सही जानकारी नहीं थी। उल्टा समाधान योजना में तो पुराना बकाया छूट के साथ जमा कराने का ऐलान कि

बाइक पर भोपाल से सिरपुर जा रहे थे, खटाम्बा के नजदीक हुआ हादसा, एक युवक की हुई मौत, एक घायल .....

Image
बाइक पर भोपाल से सिरपुर जा रहे थे, खटाम्बा के नजदीक हुआ हादसा  देवास। अज्ञात वाहन ने भोपाल रोड़ निकट अमरपुरा फाटे पर बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई व एक युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टोलटैक्स की एंबुलेंस पहुंची और दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा था। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। बताया गया है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर भोपाल से सिरपुर महाराष्ट्र की और जा रहे थे उसी दौरान देवास के समीप यह हादसा हो गया है। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने जांच में लिया है।  मंगलवार दोपहर को भोपाल रोड़ स्थित खटाम्बा के नजदीक अमरपुरा फाटे के समीप एक बाइक पर सवार दो लोग जिसमें राहुल व रोहन निवासी सिरपुर महाराष्ट्र को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई व रोहन का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।  जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सीएम गुप्ता ने बताया कि दोनों युवक भोपाल से महाराष्ट्र के सिरपुर की और जा रहे थे, और खटाम्बा के समीप ही

अमलतास अस्पताल के नशा मुक्ति केन्द्र में उपचारत युवक की हुई मौत.......

Image
परिजनों का आरोप : अस्पताल में की जाती थी मरीज के साथ मारपीट देवास। शहर के उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है, यहां पर नशे के आदि लोगों का उपचार करके नशा छुड़ाने की बात अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की जाती है। नशा छुड़ाने को लेकर एक व्यक्ति को गत दिनों भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ अस्पताल के गार्ड ने बदसलूकी कर मारपीट की है, जिससे उससे उसकी मौत हुई है। सोमवार देर शाम को उसे मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए थे, जहां उसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व मामले को लेकर जांच की जा रही है। अमलतास अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र में गत 9 दिसंबर गुरुवार को विकास पिता फकीर चंद योगी उम्र 29 वर्ष को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। उसकी मौत सोमवार 13 दिसंबर को अस्पताल में हो गई थी। इस मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि विकास को अस्पताल के गार्डो ने मारपीट कर मारा है, परिजनों ने बताया कि उसका नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती

देवास के रेस्टोरेंट्स में होती है शराबखोरी... आमजन है असुरक्षित ! आबकारी विभाग ने की कार्यवाही तो खुली इन चर्चित नामों की पोल ...

Image
देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही देवास शहर के वृत्त ए,बी, सी एवं सोनकच्छ क्षेत्र के हाइवे के ढाबों, होटलों पर कार्यवाही कर 11 प्रकरण किये पंजीबद्ध भारत सागर न्यूज, देवास । शहर के अंदर संचालित रेस्टोरेंट्स और शहर के बायपास के ढाबों पर आमजन का परिवार असुरक्षित महसूस करता है क्योंकि इन स्थानों पर आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। इन्हीं से आमजन के परिवार देवास जैसे छोटे से शहर में भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इन्हीं में से अधिकतर स्थान नेताओं के संरक्षण में संचालित होते हैं। संभवतः इन्हीं कारणों से इन स्थानों के संचालकों को विभाग और पुलिस की कार्यवाही का भय नहीं होता । हालांकि भारत सागर न्यूज द्वारा इस संबंध में समय-समय पर समाचार प्रसारित किये जाते रहे हैं । यही कारण है कि विभाग लगातार इन पर कार्यवाही कर रहा है। लेकिन यह कहना अब भी प्रश्न बना हुआ है कि उक्त कार्यवाही में जब्त किया गया माल आखिर किन ठेकेदारों का है। क्या ठेकेदार ही इन स्थानों पर शराब का अवैध परिवहन कर स्टॉक करवाता है या फिर शहर में अव