लापता हुए युवक की लाश कुंए में तैरती मिली, पुलिस जांच में जुटी ....



भारत सागर न्यूज, हाटपीपल्या । करनावद निवासी एक युवक 12 दिसंबर की रात से लापता हो गया था। उक्त युवक की बुधवार को एक कुएं में लाश तैरती हुई मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार करनावद निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र पिता कैलाश पाटीदार परिवार सहित जबलपुर रहता था और वह 12 दिसंबर को परिवार सहित करनावद आया था। अपने परिवार को करनावद छोड़कर रात्रि करीब 9 बजे युवक करनावद से जबलपुर के लिए निकला और जब 14 दिसंबर तक जबलपुर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे तलाश करने की कोशिश की। जब कहीं भी उसका पता नहीं चला तो युवक के भाई संजू ने पुलिस थाना हाटपीपल्या में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। बुधवार को करनावद के समीप गेरू घाटी मंगलम पेट्रोल पंप के पास स्थित कुएं में एक युवक की लाश देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी करनावद के प्रभारी हिमांशु पांडे बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को बरामद किया। इसकी पहचान गुमशुदा धर्मेंद्र के रूप में हुई। शव का पीएम गुरुवार को सिविल अस्पताल में होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया