Posts

Hatpipliya - कृषि मंत्री ने हाटपीपल्या में कृषि जैविक मेले का किया शुभारंभ ... कृषि मेले में हुआ शिक्षण प्रोग्राम .. Agriculture fair in Hatpipliya

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) । कृषि मंत्री कमल पटेल ने हाटपीपल्या कृषि उपज मण्डी में तीन दिवसीय कृषि जैविक मेले का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और भगवान बलराम की पूजा कर हुआ । इस दौरान हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी , खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, राजीव खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद भुजराम जाट, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई उपस्थित थे । कृषि जैविक मेले में जिले के किसान भाईयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । कृषि जैविक मेले मे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है । प्रदेश सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है । केन्द्र और प्रदेश सरकार किसान भाईयों की आय दोगुना करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है । जैविक खेती से किसान भाईयों की तकदीर बदलेगी । किसान भाई जैविक खेती को अधिक से अधिक अपनाएं । कृषि मंत्री कमल पटेल कहा कि देवास जिले में 1 लाख 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर माइक्रो उद्यम सिंचाई योजना को प्रदेश सरकार ने मंजूर किया है । जिससे विकासखण्ड बागली और हाटपीपल्या के ग्रामीण किसान लाभान्वित होंगे । योजना में देवास

चिटफंड कंपनी के आरोपी को पुलिस ने धार से किया गिरफ्तार, आरोपी की कार जब्त......

Image
दो गुना रूपए करने का लालच देकर लोगों से ऐंठे थे रूपए देवास। चिटफंड कंपनी के संचालक को कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद धार से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि लोगों को पैसा दो गुना करने का लालच देकर आरोपी लोगों से रूपए निवेश करवाता था। इस मामले को लेकर फरियादी ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी को धरदबोचा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार था, अंतत: उसे शुक्रवार को धार से गिरफ्तार कर लिया जिसे देर रात को ही देवास लाए थे। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि उक्त कंपनी में आरोपी के साथ दो और लोग भी थे जिन्हे पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन में चिंटफंड कंपनी और मिलावट खोर, सूदखोर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली थाने ने चिंटफंड कंपनी ग्लोरिया प्रापर्टी इंडिया लिमिटेड के संचालक धर्मेन्द्र दनगाया पिता उमराव सिंह उ

*#श्री_राम कथा के द्वितीय दिवस हुआ #शिव-पार्वती विवाह, भजनों पर झूमे भक्त, की फूलों की वर्षा | Bhajan

Image
अहंकार को त्यागे बिना जीवन सफल नहीं : लखन महाराज देवास। भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सद्भाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है। उपरोक्त उद्गार मालीपुरा में माली समाज धर्मशाला में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस शुक्रवार को पंडित लखन जी महाराज ने व्यक्त किए।  आयोजक पूर्व पार्षद सत्यनारायण माली ने बताया कि कथा के दौरान भक्तों ने धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह पारम्परिक रूप से मनाया। शिवजी बने नीतिन राठौड़ एवं पार्वती बनी वर्षा राठौड़ ने जैसे ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई भक्तों ने भक्तों ने फूलों की वर्षा कर भजनों पर जमकर नृत्य किया। महाराज श्री ने शिव पार्वती संवाद की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शिव पार्वती का जीवन चरित्र हमें सदैव विनम्र रहकर जीवन जीने की सद्प्रेरणा देता है।  गणेश ने बह्मांड के बजाए माता पिता शिव-पार्वती को ही महत्वपूर्ण मानकर परिक्रमा की और संसार को माता-पिता के आदर और सेवा की आदर्श प्रेरणा दी। जो आज

हजरत गैब शाह वली की दरगाह पर चादर पेश की.......

Image
हाटपिपल्या। नगर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित एकांत, जंगल वन से लगे शांत वातावरण में हजरत गैब शाह वली की पावन पवित्र दरगाह स्थित हैं। वहां के खादिम उमर फारूक (मेवालाल) द्वारा विश्व शांति एवं क्षेत्र में चैनो अमन की दुआ के साथ शासकीय चिकित्सालय मेडिकल ऑफिसर चिकित्सक जीवन यादव के मुख्य आतिथ्य, पत्रकार संघ अध्यक्ष शाकिर मंसूरी की अध्यक्षता एवं सचिव पंडित आर्य भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष करीम खान, अनिल लाड़, गुलरेज मंसूरी, कपिल त्रिवेदी, आशीष जायसवाल के विशेष आतिथ्य में दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई। सभी पत्रकारों का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ब‘चे उपस्थित थे।

बाबा साहब की प्रतिमा लगना हाटपीपल्या का परम सौभाग्य - विधायक

Image
हाटपीपल्या। (संजू सिसौदिया) बाबा साहब की प्रतिमा लगना हाटपीपल्या का परम सौभाग्य हैं। उक्त बात हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने हाटपीपल्या के बस स्टेंड समीप तीराहा पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर कहे। बाबा साहब की शिक्षा, कार्यों, आंदोलन को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि स्टेच्यू के माध्यम से लोगों को उन्हें जानने समझने और उनके पदचिन्हों पर चलने का मौका मिलेगा। उपरोक्त भूमि पूजन कार्यक्रम पं.लक्ष्मीकांत त्रिवेदी ने मंत्रौच्चार से संपादित किया।  इस अवसर पर समाजसेवी राजेश तंवर, दुलीचंद कुंभकार, चंदू बोड़ाना, रविंद्र मालवीय, लीलाधर रलोती, परमानंद पिपलोदिया, गोविंद सोनेर, संतोष मालवीय, राजेश सिसोदिया, जीवन रलोती, जीवन सीटोला, सचिन कार्णिक, जुगल रलोती, मनोज मालवीय, राधेश्याम परमार, आर के मरमट, नाथू लाल सोठिया आदि उपस्थित थे। 

यूक्रेन से देवास लौटी छात्रा से मिलने पहुंची विधायक

Image
विधायक से चर्चा करते हुए शिवानी बोली : मुझे भारतीय होने पर गर्व है  देवास। मध्यप्रदेश के कई छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे है जो युद्ध के बाद धीरे-धीरे अपने घर की और आ रहे हैं। ऐसे में देवास के बालगढ़ निवासी छात्रा गुरूवार देर रात को सकुशल देवास पहुंची है। जिसका कहना है भारत सरकार ने सबकी मदद की है और भारतीय तिरंगा रहने के चलते उन्हें किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आई। देवास की बालिका जो यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी वह गुरूवार देर रात को दिल्ली से देवास अपने घर पहुंची और अपनी माता-पिता व परिवार से मिली थी। शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय विधायक छात्रा के निवास पर पहुंची जहां उन्होनें छात्रा से वहां का हाल जाना। छात्रा ने विधायिका से कहा कि मुझे तो देवास में आपसे चर्चा करने पर तो ऐसा लगा कि मेरी मम्मी के साथ एक और मम्मी है। आपसे बात करने पर तो ऐसा लगा कि अब कोई समस्या नहीं है अब तो मैं देवास पहुंच जाऊंगी। उल्लेखनीय है कि छात्रा जब यूके्रन में थी तब विधायक ने विडियो कॉल पर चर्चा कर हाल जाना था। साथ ही छात्रा ने बताया कि भारत सरकार की वजह से सभी छात्र सुरक्षित भारत ल

अब तक सूने मकानों को चोर बना रहे थे निशाना, अब मंदिर में की चोरी.......

Image
बालाजी नगर के हनुमान मंदिर में दान-पेटी के ताले तोडक़र नगद रूपए लेकर चोर हुए फरार देवास। शहर में लगातार सूने मकानों में चोरी की वारदातें हो रही है, चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं। पुलिस फिर भी कह रही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब जहां एक और सूने मकानों में चोर हाथ साफ कर रहे हैं वहीं अब देव स्थल भी उनके निशान पर है। पिछले कुछ माह पूर्व ही इंदौर रोड़ स्थित एक कॉलोनी में चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब शहर के बालाजी नगर में हनुमान मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा यहां पर अज्ञात चोर मंदिर की दान-पेटी का ताला तोडक़र नगद रूपए ले उड़े। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।     शहर के बीच लेबर कॉलोनी में बीती रात को अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी को निशाना बनाया और दानपेटी के ताले तोडक़र उसमें रखी राशि चुरा कर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चेतन्य हनुमान मंदिर पर कैलाश कुमावत प्रतिदिन की तरह भगवान का पूजन करने सुबह 5.45 मिनट पर मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देख

यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों का स्वागत सांसद ने किया.......

Image
पिता ने एयरपोर्ट पर बेटे  को  देखा, सांसद के गले लगकर हुए भावुक  देवास। यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों को मिलने के लिए देवास सासंद महेंद्रसिंह सोलंकी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उन्होनेंं देवास ही नहीं वरन इंदौर, उज्जैन, बुराहनपुर के छात्रों का स्वागत कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होनें युद्ध के दौरान किस तरह की मुसीबतोंं का सामना किया उसके बारे में भी छात्रों से चर्चा कर एयरपोर्ट से उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की।  सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने गुरूवार को इंदौर एयरपोर्ट पर यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों के आगमन पर उनसे मुलाकात कर उनके हाल जाने। इससे पूर्व भी छात्रों से लगातार संपर्क बनाए हुए थे। आज जब छात्र यूक्रेन से भारत लौटे तो सासंद इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद थे, छात्रों ने उन्हें देखा और उनसे चर्चा करने लगे, वहीं देवास के ग्राम जेतपुरा का निवासी छात्र धनराज नागर के पिताजी उसे लेने आए तो सांसद के गले मिलकर धन्यवाद देते हुए भावुक हो गए। इसके बाद भारत लौटे सभी छात्रों से सांसद ने चर्चा की जिसमें उन्होनें युद्ध के दौरान निर्मित स्थिति के बारे में चर्चा की थी। साथ ही यूक्रेन में अन

Crime News Dewas - खेत पर लगी मोटर पंप को चुराने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में ... मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद

Image
आरोपियों के पास से मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद  देवास। शहर में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, आए दिन सूने मकानों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। जिसको लेकर अब पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र उठने लगे हैं। हांलाकि पुलिस भी रात्रिकालीन गश्त को कहीं बढ़ा रही है तो कहीं पर गश्त सतत चल रही है उसके बावजूद लगाता हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब बीनएनपी थाना पुलिस ने एक ऐसी चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ा है जो खेत से मोटर पंप चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटर पंप व अन्य सामाग्री जब्त की है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेत से मोटर पंप चोरी होने की वारदाते हो रही थी, मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी हुई मोटर पंप व केबल बरामद कर ली गई। थाना बीएनपी पुलिस ने बताया कि ग्राम जामगोद, अमरपुरा, गद्दूखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों किसानों के खेतों से बोरिंग व कुएं में लगी सिंचाई करने वाली मोटर पंप चोरी की वारदातें होने लगी थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल स

#नेवरी - भोलेनाथ का मेवे से श्रृंगार ... इस मंदिर पर हर मनोकामना होती है पूरी

Image
  मेवे से होता है सिंगार हर किसी की इच्छा होती है पूरी मांगने पर मिलता है सब कुछ बाबा से मांग कर तो देखो नेवरी से ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट... महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर  नेवरी नगर के शिवालय रामेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, ओकारेश्वर महादेव मंदिर  पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ रही।  सभी मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना व अभिषेक कर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया । बड़ी चक्की महाकाल सेवा समिति द्वारा खिचड़ी व  दूध की महा प्रसादी का वितरण किया गया। एवं गणेश चौक पर पूर्व सरपंच बर्वे ग्रुप द्वारा फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया गया । शाम को महा आरती कर प्रसादी वितरित की गई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष ने भागीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से नेवरी चौकी प्रभारी सर्जन सिंह मीणा  उपस्थित रहे।

Crime - देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग, महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार Chain snatching in broad daylight in Dewas, bike rider escaped by snatching chain from woman's neck

Image
देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग  महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी  थाने से कुछ कदम दूर घटनास्थल, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज   भारत सागर न्यूज, देवास।   शहर में पिछले कई दिनों से सूना मकान देख चोरी की वारदातें हो रही है। कहा जाए तो चोर शहर में सक्रिय है लेकिन पुलिस की पकड़ से कोसों दूर बने हुए हैं। अब चेन स्नेचिंग की घटना दिनदहाड़े शहर के बीच में हो गई। जहां एक महिला अपने दो पहिया वाहन से बाजार की और जा रही थी, इसी बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर भगत सिंह मार्ग पर सोमवार दोपहर में एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और वह फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रूपाखेड़ी की रहने वाली महिला भगत सिंह मार्ग की और से दो पहिया वाहन पर बाजार जा रही थी। उसी दौरान उनके पीछे से एक बाइक सव