सेंधव राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न, समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक का हुआ विमोचन !

 


देवास। सेंधव राजपूत समाज की सर्वप्रथम बैठक मेहतवाड़ा में नेवज नदी किनारे पर 100 वर्ष पूर्व हुई थी। जिसमें 19 प्रस्ताव रखे गए थे। शताब्दी वर्ष में नेवज मैय्या के उद्गम स्थान पर केंद्र कमेटी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर व समाज के वरिष्ठ डॉक्टर तेजसिंह द्वारा बैठक आयोजित कर 100 वर्ष पहले व वर्तमान समय के उन्नत समाज पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन समाज के समस्त वरिष्ठजनों से कराया गया। साथ ही समाजहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर 50 साल तक उज्जैन मंदिर धर्मशाला में अपना योगदान देने वाले गुलाब सिंह दरखेड़ा एवं देव बड़ला में ओंकार सिंह का सतत योगदान देने पर सम्मान किया। 


डॉक्टर तेज सिंह ने इस ऐतिहासिक पल पर समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक भेंट की। जो कि इस ऐतिहासिक पल समाज के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन अकेसिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह मकवाना,अमर सिंह राजपूत, बाबूलाल पटेल, महेन्द्र पाल सिंह, चेतन सिंह पटेल, पूर्व सीएसपी बलदेव सिंह ठाकुर, पूर्व टीआई वीरेंद्र सिंह ठाकुर, अजब सिंह परिहार, मानसिंह भाटी, बहादुर सिंह पिलवानी अरविंद सिंह, पंकज सिंह ठाकुर जवाल सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, सूरज सिंह, गगन सिंह, सज्जन सिंह बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय