देवास जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के युवक/युवतियां संत रविदास स्‍वरोजगार एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना का लाभ लेकर करें स्‍वरोजगार स्‍थापित !

  • आवेदन https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से करे!


देवास - म.प्र. राज्‍य सहकारी अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के उत्‍थान के लिए संत रविदास स्‍वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना प्रारंभ की गई हैं। हितग्राही एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से आवेदन करें तथा हॉर्डकॉपी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास (कक्ष क्रमांक 15, नवीन कलेक्‍टर कार्यालय भवन, भोपाल रोड़ देवास) में जमा कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आयु 18  से 55 वर्ष होना आवश्‍यक हैं।


      संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने के लिए न्‍यूनतम 8वीं उत्‍तीर्ण तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। इसी तरह डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना में 10 हजार से एक लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय