‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्‍वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्‍बर पर !



  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर गुप्‍ता को दी बधाई !
  • देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में प्राप्‍त 04 लाख 14 हजार 825 आवेदनों में 04 लाख 11 हजार 223 आवेदन स्‍वीकृत, जिले में स्‍वीकृत प्रतिशत 99.10!


देवास - ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्‍बर है। अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता को बधाई दी। देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में प्राप्‍त 04 लाख 14 हजार 825 आवेदनों में 04 लाख 11 हजार 223 आवेदन स्‍वीकृत हुए है। अभियान में जिले का स्‍वीकृत प्रतिशत 99.10 है। मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘’मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान देवास एनआईसी कक्ष में हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त विशालसिंह चौहान, डिप्‍टी कलेक्‍टर  आनंद मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


     ‘’मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’’ की समीक्षा बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में रतलाम जिला पहले, देवास दूसरे, शाजापुर तीसरे, खरगौन चौथे और इन्‍दौर पांचवे स्‍थान पर रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। अभियान में वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नागरिकों को 15 विभागों की 68 सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय