8 बसों एवं 10 फोर व्हीलर के साथ 500 महिलाओं एवं बहनों ने किया दर्शन !


  • हाटपीपल्या विधानसभा के विभिन्न गाँवों से विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में तृतीय निशुल्क महाकाल यात्रा नगर हाटपीपल्या एवं ग्रामीण क्षेत्र से निकाली गई!
  • जय श्री महाकाल के नारों से गूंजा उज्जैन!




देवास/हाटपीपल्या - विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में तृतीय निशुल्क महाकाल यात्रा नगर हाटपीपल्या एवं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम खजुरिया बीना गुराडिया लसूडिया हातू सेमली भटोनी से लगभग 8 बस एवं 10 चार पहिया वाहन के साथ 500 महिलाओं एवं बहनों के लिए निशुल्क तृतीय महाकाल यात्रा तृतीय चरण में खजूरियाबिना में पुरे गाँव में झुलूस निकाला गया व नगर में जुलूस के साथ शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर यात्रा ने उज्जैन के लिए प्रस्थान किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य गौरव प्रताप सिंह उपस्थित हुए। 


इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह राजावत सत्यजीत सिंह चौहान महेश प्रजापत सुरेंद्र सिंह गोपीगुराडिया ब्रजपाल सिंह राजावत विजेंद्र सिंह ठाकुर मुरादपुर अरविंद मुकाती रामेश्वर पाटीदार खजुरिया बीना संतोष मिश्रा संदीप प्रजापत महेश पाटीदार भैरू पुरी गोस्वामी भोला ठाकुर लड्डू बना जितेन मुकाती सतीश चौहान गोलू जाट धारा सिंह अनिल धोसरिया पत्रकार विशाल माली रोशन नागर सुनील नागर गजेंद्र पटेल कैलाश पटेल शिवम नागर प्रकाश जाट प्रथम शिप्रा हरि ओम वैष्णव रवि प्रजापत गजराज सिंह अर्जुन सोलंकी संदीप प्रजापत जगदीश बंजारा आदि कई साथी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी माता बहनों ने भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन किए तत्पश्चात कालों के काल भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल लोक घूमने के बाद हरसिद्धि माता के दर्शन कर सभी यात्रियों ने यात्रा पूरी की।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....