मुख्यमंत्री के भाई पहुंचे देवास, धाकड़ समाज के राष्ट्र स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर ली बैठक !




देवास। देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान एवं रोडमल जी नागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा क्षत्रिय किरार महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।  विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा के लिए देवास में बैठक लेने के लिए मुख्यमंत्री के छोटे भाई रोहित सिंह चौहान एवं सुरजीत सिंह जी चौहान देवास पहुंचे। जहां उन्होंने धाकड़ समाज के बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। अ.भा. धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह धाकड़ ने बताया कि समाज के अंदर सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जून को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में धाकड़ किराड़ नागर तथा मालव समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। 


जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किराड़ क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान और धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसलिए महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को इसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथा जिन जिलों में समाज का बाहुल्य है। वहां के लोगों से साधना सिंह स्वयं संपर्क साध रही हैं। देश के समस्त धाकड़ समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह धाकड़ ने की। 





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय