Posts

Showing posts with the label Dewas

गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया

Image
गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में गोकशी का मामला 3 आरोपियों के मकानों पर पुलिस-प्रशासन ने चलाया बुलडोजर तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया  देवली में डेम के समीप गायों के मिले थे कटे हुए अवशेष  एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया  देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में तीन आरोपियों के मकानों पर आख़िरकार आज पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया। तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द का प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और बल मौजूद रहा।आपको बता दे कि 8 मई की सुबह देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से पुलिस बल भी आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रै

आबकारी विभाग को मिली सफलता, 20 पेटी शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार / Dewas Excise Office News

Image
आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही मुखबिर सूचना पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 357000 रु भारत सागर न्यूज, देवास । आबकारी विभाग को एक सफलता हाथ लगी है। जिसमें मुखबिर की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को 20 शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार किया है वहीं मौके से एक व्यक्ति भाग निकला । जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 357000 रुपये बताई गई।      जानकारी देते हुए ’वृत्त देवास बी के ’वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह ने बताया कि द्वारा मुखबिर सूचना पर सिरोलिया कैलोद मार्ग पर नाका लगाकर वाहन क्रमांक डीएल9सीटी5502 को रोका गया जिसमें चालक एवं एक व्यक्ति अन्य भी था जो कुदकर भागने लगे जिसमें से चालक को आबकारी टीम द्वारा पीछा करके पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागकर फरार हो गया जो कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए अनुसार सचिन पटेल निवासी ग्राम पटाडा जिला देवास था, जिसकी तलाश जारी है। फिर वाहन की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देशी मदिरा

देवर्षि नारद मुनि जी के जन्मोत्सव पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा व्याख्यान का आयोजन / Dewas News / Vyakhyan on maharshi narad janmotsav

Image
देवास। सृष्टि के प्रथम संवाददाता देव ऋषि नारद मुनि थे। महर्षि नारद मुनि ने जिस तरह से सूचनाओं का बिना भेदभाव से आदान-प्रदान किया। उसे आज सीखने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारिता के प्राचीन और वर्तमान दौर पर विस्तृत जानकारी तीनों लोकों में दी। विभिन्न पौराणिक कथाओं में देवर्षि नारद की भूमिका कुशल संवाहक के रूप में है। देवर्षि का कार्य आज के पत्रकारों की तरह समाचारों के संकलन और उनके सम्प्रेषण का ही था। नारद जी की विभिन्न कथाओं में एक बड़ा तथ्य यह निकलकर आता है कि वह समाज के हर वर्ग में स्वीकार्य व सम्मानीय थे। उस समय सत्ता के तीन केन्द्र थे देवता, मानव और दानव। कभी सद्भाव, तो कभी घृणा, तो कभी प्रत्यक्ष युद्ध हर स्थिति में नारद जी सभी के लिए सहज उपलब्ध थे। ब्रह्मा, इंद्र, हिरण्यकश्यप से लेकर कंस तक नारद जी किसी के पास भी बिना अनुमति के आ जा सकते थे। वे सदैव समाचार लेकर ही आते थे। ऐसा कभी नही हुआ कि वे औपचारिकता निभाने गए। उन्हें आदि पत्रकार मानने में कोई संदेह नही है। उनके समाचारों की यह विशेषता थी कि वे शतप्रतिशत विश्वसनीय होते थे। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आज मनगढ़ंत, अपुष्ट, अधूरी व अर

देवास तक पंहुचा लाउड स्पीकर पर अजान का मसला ! टीम आजाद सावरकर ने कलेक्ट्रेट के समक्ष किया हनुमान चालीसा का पाठ

Image
देवास। महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश एवं देश के अन्य प्रांतो से होता हुआ लाउड स्पीकर पर अजान का मसला देवास तक पंहुच गया। सोशल साईटस पर तो इस मुद्दे को लेकर लगातार विविध तरह की टीका टिप्पणिया, प्रतिक्रियाए विगत दिनो से लगातार सामने आती रही है। शनिवार शाम को टीम आजाद सावरकर द्वारा लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में अजान विरोध में कलेक्ट्रेट के समक्ष, सयाजी द्वार पर मानव श्रृंखला बनाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ में अतिथि के रूप में सिहोर के कथा वाचक पं. मोहित राम जी पाठक एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी रहे। मंच से सांसद सोलंकी ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि देश की सुरक्षा करना है, बचाना है तो सनातन धर्म, संस्कृति की सुरक्षा, बचाना अनिवार्य है। मुगल आक्रांताओं ने सनातन धर्म, संस्कृति को नष्ट करने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन नाकाम रहे। सनातन धर्म, संस्कृति हमे शास्त्र के साथ शस्त्र धारण करना भी सिखाती है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि नियंत्रण पर दिये गये निर्देशों का हवाला देते हुए लाउड स्पीकर पर तीव्र आवाज में अजान का विरोध विविध संगठनों द्वारा किया जा रहा

गौ हत्या में फरार ईनामी आरोपी के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज......

Image
पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार  देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गौ हत्या के मामले में फरार ईनामी आरोपी के नायता पोलाय स्थित दो मंंजिला मकान को शनिवार दोपहर में पुलिस-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। उक्त मकान पर तीन से चार घंटे की कार्रवाई की गई। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द के प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के अधिकारी व बल मौजूद रहा। गत 8 मई की सुबह टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से भी पुलिस बल मौके पर आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रैली निकालकर टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने में कई टीमें लगाई थी। घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र के ही आरोपी वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का औद्योगिक थाना पुलिस ने किया पर्दाफाश......

Image
पुलिस ने 22 बाइक, दो कार सहित 2 युवक व नाबालिक आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए वाहन जिसमें 22 मोटरसाइकिल व दो कार जब्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने के बाद जंगल में छुपाते थे और फिर मौका मिलने पर पुर्जे अलग-अलग निकालकर दूसरे वाहनों में फिट कर देेते थे। उन्होनें बताया कि चोरी किए गए वाहनों की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर प्रेस वार्ता लेकर बताया कि सोनकच्छ क्षेत्र के चौबाराजागीर क्षेत्र में चार पहिया वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके अंदर दो लोग बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रामभरोसे उर्फ राजा पिता केदार कलेसरिया बताया, एक अन्य आरोपी नाबालिग था। जिस कार में ये दोनों सवार थे वो चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने वाहनों की च

Dewas में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने किये 4 निरीक्षकों के स्थानांतरण Police officer's Transfers in Dewas

Image
भारत सागर न्यूज । देवास में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने एक कार्यवाहक निरीक्षक सहित 4 निरीक्षकों की अदला बदली की है। आदेश अनुसार कोतवाली से लाइन गये थाना प्रभारी उमरावसिंह का स्थानांतरण टोंकखुर्द किया गया है और टोंकखुर्द में सेवा दे रहे निरीक्षक जयराम चौहान को रक्षित केन्द्र में स्थानांतरित किया है। इसी तरह हाटपिपलिया के थाना प्रभारी सीएल कटारे को पिपलरांवा का थाना प्रभारी बनाकर स्थानांतरित किया गया हैं। वहीं नवीन कार्यवाहक निरीक्षक रमेश कलथिया को नाहर दरवाजा थाना प्रभारी बनाया गया है। कलथिया को कार्यवाहक बनने के बाद पहली बार बतौर थाना प्रभारी नियुक्ति मिली है। इससे पहले वे थाना बीएनपी में कार्यरत थे।  माना जा रहा है कि पिछले दिनों टोंकखुर्द के देवली ग्राम में हुए गोकशी के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। इस गोकशी के मामले में आरोपियों का रासुका भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने भविष्य में भी गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। मालमें में आरोपी जमील पिता रईस कुरेशी, जहीर पिता शहीद कुरैशी एवं वसीम पिता अनवर सभी निवासी टोंकखुर्द के विरुद्ध

देवास के औद्योगिक क्षैत्र में सट्टा-जुआ अड्डा संचालकों द्वारा पत्रकार पर हमला !

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर को स्वयं पुलिस ने ही आठ खंबा  व पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर कार्रवाई कर प्रमाणित की है। भारत सागर न्यूज़ /देवास/पंडित अजय शर्मा/-। भारत सागर न्यूज़ और अदम्य समाचार पत्र ने पूर्व में ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित आठ खंबा पर चल रहे जुआ सट्टा अड्डे के बारे में स्पष्ट रूप से स्थान व संचालक के नाम सहित जिम्मेदारी से खबर प्रकाशित की थी। इतना ही नहीं समाचार में आठ खंभा सहित पति बाजार नई आबादी सहित शहर व जिले के तमाम जुआ सट्टा अड्डों के ठिकाने और संचालकों के नाम व संरक्षण भी उजागर किए थे। जिसे पत्रकार बैस के साथ हुई निंदनीय घटना के बाद पुलिस ने खुद  आठ खंबा , पत्ती बाजार व अन्य अड्डों पर छापामार कार्यवाही कर सटोरियों का जूलूस निकालकर, अड्डे को जेसीबी मशीन से तोड़कर समाचार को सही सत्यापित व प्रमाणित कीया है। यहां ये बताना भी अति आवश्यक है कि पुलिस सटोरियो, जुंआरियों की धरपकड़ कार्यवाही की इतिश्री करती है। क्योंकि कुछ घंटों बाद या ज्यादा से ज्यादा कुछ ही दिनो बाद जमानत पर छुटकर वही सटोरीये  फिर से सट्टे, जुंऐ  के अवैध कारोबार में लिप्त हो जाते है। इतना ही नहीं वहीं अड्डा उस

युवाओं को जोड़ने हेतु भाजयुमो 15 मई से 15 जून तक चलाएगा "यूथ कनेक्ट अभियान" BJYM's Youth Connect Campaign !

Image
देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जिला देवास भी भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में 15 मई से 15 जून तक "युवा जोड़ो अभियान" चलाएगा जिसके अंतर्गत यूथ कनेक्ट अभियान ,विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिताएं, सोशल मीडिया अभियान एवं युवा सम्मेलन सहित कई आयोजन होंगे।  जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत 15  से 22 मई तक भाषण प्रतियोगिता, 23 मई से 27 मई तक सोशल मीडिया अभियान एवं 1 जून से 15 जून तक संभाग स्तर पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।भाषण प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण में होगा सबसे पहले विधानसभा स्तर , जिला स्तर और अंत में संभागीय स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस इस प्रतियोगिता में 10 विषय के 10 वक्ता जिसमें इंजीनियर ,डॉक्टर, अधिवक्ता, युवा व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि जो भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होंगे उन्हें आमंत्रित किया जाएगा ।  सोशल मीडिया अभियान के अंतर्गत 23 से 27 मई तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैर राजनीतिक य

बाबा साहब डा.भीम राव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण/ Unveiling of the grand statue of Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar

Image
भारत सागर न्यूज,  हाटपिपलिया । डा. अंबेडकर प्रतिमा (स्टेच्यू ) निर्माण समिति के तत्वाधान में नगर हाटपिपल्या में भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा अनावरण किया गया । शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर प्रतिमा स्थल अंबेडकर चौक तक पहुची । शोभा यात्रा का अलग अलग स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। नगर के प्रमुख चौराहा बस स्टैंड पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी एवं पूर्व विधायक राजवीर सिंह बघेल के तत्वाधान में शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया स्वागत के इस अवसर पर निसार पटेल, वकील मंसूरी, इरशाद मंसूरी, कान्हा मिस्त्री, पिंटू जमोडीया, बंटी गरौठिया एवं बजरंग चोराहे पर भीम आर्मी नगर अध्यक्ष सुरेश सिसौदिया के तत्वावधान में शोभायात्रा का स्वागत फटाके की आवाज एवं फूलों से किया गया व देवगड़ चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान की उपस्थिति में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, स्वागत में महेश अंडेरिया महबूब मंसूरी, आदि उपस्थित रहे । प्रतिमा स्थल पर क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, वरिष्ट समाज सेव

बांबू मिशन 2022 के अंतर्गत कृष्को के साथ बैठक सम्पन्न Bamboo Mission 2022

Image
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) ! - म.प्र. शासन की महत्ती योजनान्तर्गत देवास का चयन " एक जिला एक उत्पाद " योजनान्तर्गत वन संरक्षक पी.एन. मिश्रा के निर्देशन में एवं उपवन मण्डल अधिकारी सन्तोष शुक्ला व रेन्ज आफिसर डी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में हाटपिपलिया के आसपास के किसानों के साथ परिक्षेत्र सहायक कैलाश सिंह मालवीय , राजेन्द्र सिंह चुण्डावत की उपस्थिति में बैठक का आयोजन रेंज ऑफिस परिसर में किया गया । बैठक में किसानो को बांस से होने वाले लाभ की जानकारी के साथ शासन द्वारा किसान को अनुदान स्वरूप दी जाने वाली राशि से सम्बंधित जानकारी भी दी गई । किसान को प्रथम वर्ष 60₹ एवं 80 % पौधे जीवित रहने पर क्रमश : 36₹ एवं 24₹ की अनुदान राशि शासन द्वारा दी जायेगी । बैठक में अरलावदा, बरोठा , झिकडाखेडा , नानुखेडा , मानकुंड, डेहरिया साहू , बोरखेडा , मनासा , राघोगढ़ , चिलखी, सिग्कोडा आदि गांव के कृषक सम्मिलित हुये । इस अवसर पर सुनील रावत, अमन मिश्रा, पवन ध्रुवे, बंटी सारनिया हिम्मत सिंह चौहान, राकेश शर्मा, शिवप्रताप सिंह, सुरेश नहरनीया, राहुल धाकड़, सन्तोष जोशी, केवलदास बैरागी, निहाल सिंह, अजाब सिंह, वि

बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास ब्रिज के नीेचे 6 जुआरी जुआ खेलते हुए धराए......

Image
जुआरियों के पास से जुआ सामग्री सहित नगदी 4 हजार 900 रूपए जब्त देवास। पिछले कई दिनों से जुआ व सट्टा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलने की सूचना मिल रही थी। गत दिनों ही एक पत्रकार ने सट्टा केन्द्र की सूचना मिलने पर वहां का विडियो बनाया था जिसके बाद सटोरियों ने उनके साथ मारपीट की थी। जिस पर पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस भी निकाला था। अब बीराखेड़ी क्षेत्र में शनिवार को सट्टा खेलते हुए कुछ आरोपियों को पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही सटोरियों का जूलुस निकालकर उन्हें पुलिस थाने लाए जहां आरोपियों के विरूद्ध जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।  औद्योगिक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आठ खंबा क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के केन्द्र पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस निकाला था। इसी के चलते शनिवार को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ब्रिज बीराखेड़ी के पास कुछ आरोपी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और छ: आरोपियों को मय जुआ सामाग्री व 4 हजार 900 रूपए नगदी रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस न

दयोदय गौशाला में भूसा गोदाम का लोकार्पण समारोहपूर्वक संपन्न

Image
              हाटपीपल्या - संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से सकल  समाजजन द्वारा स्थापित एवं संचालित दयोदय पशु सेवा केंद्र ( गौशाला ) में 2500 वर्ग फुट के भव्य भूसा गोदाम का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी एवं इंदौर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति हंसमुख गांधी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन दयोदय गौशाला संचालन समिति द्वारा किया गया था। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अनिल गंगवाल ने की। प्रारंभ में बड़े बाबा एवं छोटे बाबा का चित्र अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया।                  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री बलवानसिंह उदावत, विजयसिंह शक्तावत, तेजसिंह राणा विजेंद्रसिंह पटेल, महेंद्र यादव, विनोद जोशी, अरुण राठौर, कृपालसिंह सेंधव, डॉ. जी.सी. काठेड, डॉ. जीवन यादव सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से संबंद्ध गणमान्यजन मंचासीन थे। इनके अतिरिक्त भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी एवं

विधवा महिला की सिंचित भूमि पर खोदा जा रहा तालाब, जमीन प्रभावशाली लोगों के कब्जे में........

Image
न्याय की गुहार को लेकर कलेक्टर तहसीलदार व एसडीएम को दिया आवेदन देवास। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम छोटा मालसाखेड़ा में गरीब परिवार की विधवा महिला पुनिबाई पिता मांगीलाल सूर्यवंशी की सिंचित भूमि पर तालाब खोदने की कवायद से गरीब परिवार पर परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। पुनिबाई ने आरोप लगाया कि करीब 30 वर्षों से जिस जमीन पर खेती कर रही हूं, उस जमीन पर आखिर तालाब खुदने की कार्यवाही क्यों कि जा रही है। भेदभाव व द्वेष्टावश की जा रही तालाब खुदाई की कारवाई को बंद कर न्याय किया जाए। विधवा महिला पुनिबाई न्याय की गुहार लगाते हुए  कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसडीएम, तहसीलदार सहित तमाम जिम्मेदार अफसरों को आवेदन दे चुकी हैं। लेकिन अब तक जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व पुनिबाई को सूचना मिली कि आप की जमीन पर तालाब खोदा जाएगा। उसके बाद जेसीबी मशीन से तालाब खोदने लगे जिस पर पुनिबाई ने विरोध किया। अपनी जमीन पर तालाब खुदता देखकर पुनिबाई इस सदमें को बर्दास्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। उसके बाद तालाब खुदाई को रुकवा दिया गया।  लेकिन हिदायत दी गई कि अगर आप नहीं माने त

2 साल बाद ईदगाह में सुकून के साथ अदा की गई ईद की नमाज , बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी दौड़ी खुशी की लहर

Image
हाटपिपलिया ।   विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते दुनिया में कहीं भी किसी भी त्योहार को सामूहिक रूप से नहीं मनाया जा रहा था । लगभग 2 वर्ष बाद लॉकडाउन हटने एवं कोरोना के केस कम होने के बाद इस वर्ष ईद का त्यौहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कोरोना संक्रमण होने के कारण विगत दो वर्षों से मुस्लिम समाज ने घरो पर रहकर रोजे रखे एवं घरो पर ही ईद की नमाज अदा कि गई थी । नगर हाटपिपलिया में भी सोमवार को ईद का चांद देखने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार खुशी के साथ मनाया गया, सुबह 6 बजे से ही सड़कों एवं बाजारों में रौनक नजर आ रही थी । ज्ञात हो कि रविवार को देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नहीं दिखाई दिया जिससे सोमवार को ईद नहीं मनाई जा सकी और सोमवार को 30 वा रोज़ा रखा गया । रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद मनाई जाती है । रमज़ान में रोजेदार 30 दिन अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं । ईद, चांद के दिखने पर निर्भर करती है । ईद का यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है । यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है ।  नगर हाटपिपलिया में मंगलवार को पूरा मुस्लिम समा

कन्नौद - डीलिस्टिंग की माँग को लेकर हजारों जनजाति लोगों ने प्रदर्शन कर रैली निकाली

Image
देवास। अनुसुचित जनजाति के कल्याण के लिए भारत के संविधान में विशेष प्रावधानों का उल्लेख है। स्वतंत्रता के बाद सामाजिक न्याय की स्थापना के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने भरसक प्रयास किये। दुर्भाग्य से अनुसूचित जनजाति के लिये प्रदत्त आरक्षण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ कन्वर्टेड ईसाई ले रहे है, जो किसी भी स्थिति में जनजाति का भाग नही है। कन्वर्टेड ईसाईयों को अनुसूचित जनजाति की सुची से बाहर करने के लिये जनजाति समाज डीलिस्टिंग की माँग कर रहा है। डीलिस्टिंग की माँग करते हुए रविवार को कन्नौद में हजारों जनजाति लोगों ने प्रदर्शन एवं रैली आयोजित की। डिलिस्टिंग का मुद्दा आज का नही है। देश के पूर्व नागरिक उड्डयन एवं संचार मंत्री रहे कार्तिक उरांव ने 70 के दशक में ही इस पहचान के संकट को समझ लिया। ईसाई लॉबी के दबाब में भले ही इंदिरा गांधी ने कार्तिक उरांव औऱ 348 सांसदों की अनसुनी कर दी हो, लेकिन अब जिस तरह से डिलिस्टिंग का मामला देश भर में उठ खड़ा हुआ है। कन्नौद में हुई डिलिस्टिंग महारैली कन्नौद शहर के कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ हुई एवं नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली का समापन कृषि उ

सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाई परशुराम जयंती, आरती पूजन कर वितरित की महाप्रसाद...

Image
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या ! सर्व ब्राह्मण समाज हाटपीपल्या क्षेत्र के तत्वावधान में अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के पावन पुनीत अवसर पर राज राजेश्वर भगवान परशुराम जी की आरती पूजन का कार्यक्रम स्थानीय गीता भवन मंदिर पर रखा गया ! जिसमें क्षैत्र व नगर के विप्र जन उपस्थित हुए और एक दूसरे को तिलक लगाकर परशुराम जयंती की बधाई दी तथा भगवान परशुराम जी की महाआरती व पूजन किया गया ! साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया ! उक्त कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज हाटपीपल्या क्षेत्र के संरक्षक पं. बाबूलाल शर्मा, अध्यक्ष पं.अशोक शर्मा, पं.नीलकंठ जोशी, पं. बंशी चौधरी, पं.मणिशंकर नागर, पं.अरविंद पांडे, पं. नरेंद्र जोशी, पं. मनोज जोशी, पं. संजय दुबे, पं. श्रवण जोशी, पं.नरेंद्र पाठक, पं.मनोज शर्मा, पं.सतीष व्यास, पं.रामेश्वर व्यास, पं.विकास जोशी, पं.सिद्धार्थ चौधरी, पं.दीपक शर्मा, पं. आर्य भूषण शर्मा, पं. लोकेश जोशी, पं.ओमप्रकाश शर्मा, पं. कमलेश शर्मा, पं. राहुल दुबे, पं. चेतन शर्मा, पं. अंतिम जोशी, पं. ललित शर्मा, पं. आशीष दुबे, पं. आर्यदेव शर्मा आदि उपस्थित थे ! 

कार्ययोजना के शुरुआती दौर में लापरवाहियां, जिले में 1 सचिव निलंबित, मामला अमृत सरोवर का कार्य शुरू नहीं करने का / Amrit Sarovar Yojana mp

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश में 5 हजार 352 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 51 जिलों में बनाये जाने वाले इन अमृत सरोवर के निर्माण का शुभारंभ हाल ही में राज्य स्तरीय जलाभिषेक अभियान में किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि जल संवर्धन के लिये ये सभी सरोवर वरदान साबित होंगे। लेकिन देवास जिले में एक ग्राम पंचायत के सचिव को इन सब निर्देर्शों पर खरा न उतरने पर निलंबन का दंड झेलना पड़ा।  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा में अमृत सरोवर का कार्य शुरू नहीं करने, अपने  कर्तव्‍य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सचिव ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा राकेश वैष्‍णव को तत्‍काल प्रभाव से निल‍ंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत बागली रहेगा। सीईओ जिला पंचायत चौहान ने ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा का सचिवीय प्रभार आगामी आदेश तक ग्राम रोजगार सहायक (

Dewas Crime News - देवास जिले में सट्टा-जुआ उद्योग, अवैध नशीले मादक पदार्थ बने अवैध कमाई का माध्यम ! खाकी हो रही बदनाम ?

Image
देवास के औद्योगिक क्षेत्र में आठ खंबा पर बेखौफ सट्टा-जुआ जारी ! माया और दलाली कर्तव्यपालन पर भारी ! भारत सागर न्यूज/देवास/पंडित अजय शर्मा/। देवास जिला जुआं सट्टा सहित अवैध शराब एवं अवैध नशीले मादक पदार्थ गांजा, चरस, अफीम,   ब्राउन शुगर, ड्रग्स आदि अवैध कारोबारियों का हब बनता जा रहा है ! प्राप्त जानकारी अनुसार यहां बाहर से आकर संदिग्ध लूटेरे लोग देवास में अवैध कारोबार में लाखों करोड़ों रूपया लगाकर अपनी अपनी किस्मत और पैंठ बढ़ा रहे हैं। तो वहीं स्थानीय भोले-भाले लोगों के भावी भविष्य बच्चों की जिंदगी और घरों को बर्बाद कर लूट रहे हैं। इतना ही नहीं देवास के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सत्ता में बैठे भाजपा जनप्रतिनिधियों को भी बदनाम व कलंकित करने से नहीं चूकते। समय रहते इन अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर इनको सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस व शासन और प्रशासन सहित जनहित में भी न्यायोचित कदम होगा। कोतवाली क्षेत्र मे अधिकतर सट्टा-जुआ अड्डे कुछ चंद दिनों बन्द होने के बाद फिर बहार पर हैं। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के आठ खंबे पर इमरान नामक व्यक्ति और उसके एक ड्राइवर सहयोगी द्वार