Posts

Showing posts with the label Dewas

निलेश ठाकुर ने ली भाजपा की सदस्यता

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर अमलाताज के युवा कांग्रेस नेता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में निलेश ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सतपुड़ा एकेडमी की अनूठी पहल, बच्चों को वितरित किए सकोरे

Image
ग्रीष्म ऋतु में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए किया प्रेरित भारत सागर न्यूज़/देवास । ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ मतलब मौसम में शुष्कता के साथ साथ शारीरिक शिथिलता का आगमन हो जाता है। यह शिथिलता शरीर में पानी की कमी की द्योतक है। मानव जाति इसकी पूर्ति आसानी से कर सकती है, परंतु बेजुबान, निरीह पशु-पक्षी अपनी प्यास को कैसे शांत करें। इसके लिए मानव को जागृत होकर इस भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते पक्षियों के लिए कुछ मानवीय प्रयास करने होंगे। सबसे सरल उपाय है मिट्टी के सकोरों में पानी भरकर प्यासे पखेरुओं को जीवनदान दें। यह बात मक्सी रोड तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में आयोजित सकोरे वितरण कार्यक्रम में संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने कही।  शिक्षिका प्राची वडनेरकर ने भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पशु पक्षियों के महत्व के विषय में विद्यार्थियों को समझाया। शनिवार को विद्यालय में प्यासे पक्षियों के लिए विद्यार्थियों को सकोरों का वितरण किया गया। साथ ही निवेदन किया कि गर्मी के समय में पक्षियों के लिए अपने-अपने घरों की बालकनियों, छतों, बगीचों, आंगन में मिट्टी के सकोरों में पानी भ

खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने

Image
एरिगेशन एसडीओ ने करवाई भौरासा थाना पर एफआईआर दर्ज  तालाब की पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ हुई FIR दर्ज खबर का हुआ असर,,,,मीडिया में छपी खबर के बाद अधिकारी पहुंचे तालाब की पाल का निरीक्षण करने भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ! यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं जिसका जीता जाता उदाहरण अभी 2 दिन पूर्व एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली के द्वारा लगभग चार, पाचसौ मीटर की पाल को तोड़कर खेत बना लिया गया इसको लेकर हमारे द्वारा कल ख़बर प्रकाशित की गई थी ! जिसके बाद सोनकच्छ  अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में आज एरिगेशन एसडीओ ऋषिकुमार चा एव भौरासा पटवारी सचदेव रावत ने मौके पर पहुंचकर तालाब की पाल का निरीक्षण कर इस पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ पंचनामा बनाया गया ओर भौरासा थाना पर भूरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमे धारा 4

जनपद पंचायत कन्नौद और बागली के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की FIRदर्ज

Image
       भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188  व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।           इसी के तहत कुएं की मुंडेर नही बनाने पर भूमि स्वामी निवासी हस्याखेड़ी खुमसिंह पिता गोटिया बारेला, ग्राम चोरमाल पानीगांव निवासी बैरग्या पिता उंकार बारेला, छतरसिंह पिता उंकार बारेला, श्यामलाल पिता पालसिंह बारेला, अमरसिंह पिता भावसिंह बारेला, रूपसिंह पिता चेनसिंह बारेला, नहारसिंह पिता कोटवाल बारेला और जनपद पंचायत बागली के ग्राम बरखेड़ा सोमा निवासी हजारीलाल पिता दयाराम तथा बोंदरमल पिता हरचंद पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरोठा में निकाली वाहन रैली

Image
       भारत सागर न्यूज/देवास।  जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसे भी पढे -  उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोठा के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने वाहन रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा सभी से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने की अपील की। इसे भी पढे -  ट्रैक्टर खडा करने की बात पर की मारपीट, पुलिस नही कर रही कार्यवाही, एसपी एवं कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन

कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में कंट्रोल रूम में नियुक्‍त कर्मचारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित

Image
जिले में खुले बोरवेल को बंद करने और कुओं की मुंडेर बनवाने के लिए कंट्रोल रूम से सरपंच, पटवारी, सचिव और आरआई को नियमित करें फोन पीएचई विभाग जिले में बंद पड़े बोरिंग रिचार्ज करने के लिए कार्यवाही करें हाई रिस्‍क गर्भवती महिलाओं से प्रतिमाह फोन पर सम्‍पर्क करें और प्रतिमाह सीएचओ और बीएमओ से रिपोर्ट लें  भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्‍टर कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में नियुक्‍त कर्मचारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में कंट्रोल रूम कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, लोक सेवा प्रबंधक श्री सौरभ जैन सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में खुले बोरवेल को बंद करने और बिना मुंडेर के कुओं की मुंडेर बनवाने के लिए कंट्रोल रूम से नियमित रूप से ग्राम के सरपंच, पटवारी, सचिव और आरआई को फोन करें। पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि जिले में बंद पडे बोरिंग रिचार्ज क

हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है- श्री सोलंकी

Image
अधिवक्ताओं से परिचर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्त किये विचार भारत सागर न्यूज़/देवास । अधिवक्ता क्रांति के अग्रदुत माने जाते है। जनता आप पर भरोसा करती है। आपकी राय पर चलती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका अनिवार्य है। केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर अधिवक्तागणों से परिचर्चा करते हुए उक्त विचार देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किये। श्री सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश में चारो तरफ विकास हो रहा है। दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है। ऐसे समय में नकारात्मक ताकतें देश को कमजोर करने में जूटी हुई है। हर प्रकार के हथकंडे अपनाते हुए ये ताकतें देश को तोडऩे में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जब जम्मू कश्मीर से विभाजनकारी धारा 370 हटाई, तब भी इन ताकतों ने विरोध किया। तीन तलाक कानून को रद्द करने का विरोध किया। यही नहीं जब अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का दिव्य एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। तब भी इन नकारात्मक ताकतों

तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत, भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है। यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं या फिर तालाब की पाल कई जगह से लीकेज है। बारिश के दिनों में यह तालाब जैसे तैसे करके भर तो जाता है, लेकिन इसकी पाल जगह-जगह से लीकेज होने के कारण इस तालाब में साल भर पानी नहीं टिक पाता है धीरे-धीरे यह तालाब पूरा खाली हो जाता है। आज भी इस तालाब में थोड़ा बहुत पानी बाकी है।   इस तालाब की अनदेखी के कारण इस तालाब से लगे हुए एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली खान निवासी देवास द्वारा तालाब के दोनों तरफ अपनी कृषि भूमि स्थित है जिसके बीच में तालाब की पाल थी जो की सरकारी तालाब की पाल राजस्व रिकॉर्ड नक्शे में भी दर्ज है। उसे तोड़कर व सरकारी नाली को बराबर कर पूरा एक खेत बना लिया गया है, जिसके कारण बारिश में पहाड़ी की ओर से आने वाला पानी तालाब में ना जाकर दूसरे कृषकों के खेतों में जाएगा जिससे

आबकारी विभाग ने टोंकखुर्द वृत्‍त के ग्राम आलरी में कार्यवाही कर 168.14 बल्क लीटर मदिरा जप्त की

Image
कार्यवाही में 02 प्रकरण किये दर्ज, जप्‍त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 68 हजार 310 रूपए        भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर टोंकखुर्द वृत्‍त के ग्राम आलरी में 02 बंद सूने मकान की विधिवत तलाशी लेकर 735 पाव देशी मदिरा प्लेन, 34 पाव एमडी और आई व्हिस्की, 04 पाव एमडी रम एवं 58 केन पावर बीयर जप्त किए गए। कार्यवाही में कुल 168.14 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत 02 प्रकरण पृथक-पृथक अज्ञात में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। मदिरा की अनुमानित बाजार मूल्य 68 हजार 310 रूपए है।       कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डी.पी. सिंह, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, प्रेम यादव, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक बालक

खाद्य व अखाद्य लायसेंस लेकर ही अपना व्यवसाय करें - आयुक्त

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । निगम सीमा क्षेत्र में खाद्य व अखाद्य पदार्थो का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों, व्यवसायकों को नगर निगम से लाइसेंस रिन्यू कराने होंगे। जो प्रतिष्ठान व्यवसायक अपने व्यवसाय के लायसेंस रिन्यू नही करा पाये है वे अपने लायसेंस रिन्यू करा लेवें। बिना लायसेंस व्यवसाय करने वाले व्यवसायको पर निगम द्वारा चालानी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। इस संबंध मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 366 व 427, 256 के तहत निगम सीमा क्षेत्र में खाद्य व अखाद्य पदार्थ का व्यवसायक करने वाले व्यवसाईयों को अपने व्यवसाय करने के लिए निगम से लाययसेंस लेना अनिवार्य है। इसे भी पढे -  ट्रैक्टर खडा करने की बात पर की मारपीट, पुलिस नही कर रही कार्यवाही, एसपी एवं कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन व्यवसायकों को निर्धारित फीस जमा कर प्रतिवर्ष लाइसेंस को रिन्यू कराना होगा। निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य व अखाद्य पदार्थ विक्रय के लिए लाइसेंस का नवीनीकरण वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गया है। निगम जांच दल द्वारा व्यवसायको के व

स्वीप गतिविधि अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदान हो जगरूकता अभियान जारी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए के.पी. कॉलेज के एन.एस.एस. ग्रुप के छात्र छात्राओं को अपने परिवार व आस पास के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने हेतु स्वीप गतिविधि अयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किये जाने हेतु कहा। इसे भी पढे -  ट्रैक्टर खडा करने की बात पर की मारपीट, पुलिस नही कर रही कार्यवाही, एसपी एवं कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन                         कार्यशाला मे अधिक से अधिक मतदान को लेकर तथा अपने मत का उपायोग करने हेतु निगम की टीम के विशाल जोशी ने छात्र एवं छात्राओ को मताधिकार की जानकारी दी। इसे भी पढे -  पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर कन्या पूजन एवं कन्याभोज का हुआ आयोजन

नवरात्रि में जन्मी नवजात बच्चियों का पूजन कर माताओ का किया सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। चैत्र नवरात्रि महापर्व के प्रथम दिवस से नवमी अंतिम दिवस तक जन्मी नवजात बच्चियो का श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड पहुंचकर बच्चियों का पूजन-अर्चन, वस्त्र भेंट करते हुए माताओ को मिठाई खिलाकर सम्मान किया व बेटी जन्म पर बधाई दी। सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मधुसूदन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी रॉबिन दयाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बी.के. प्रेमलता दीदी, एड. पंकज वाघ के विशेष आतिथ्य में श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने बच्चियों के जन्म के साथ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी जिला चिकित्सालय परिसर में किया।  अतिथियों ने नवरात्रि में जन्मी बच्चियों को वस्त्र भेंटकर चुनरी ओढ़ाई एवं माताओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान रूक्मणि परमार ने कहा कि बेटियां माता रानी का स्वरूप होती है। इन बेटियों में से न जाने कौन सी बेटी किस देवी के रूप में दर्शन दे दे। नवरात्रि के दिनो में ही नही बच्च

आबकारी विभाग ने कार से 350 पाव मदिरा जप्‍त कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
        भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। आबकारी विभाग दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम धायडी के पास सतवास-खातेगांव रोड पर कार की विधिवत तलाशी लेने पर कार से गत्ते की पेटियों में 350 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए। जप्त की गई मदिरा की कुल मात्रा 63 बल्क लीटर है।आरोपी रामनारायण निवासी धायडी को मौके से गिरफ्तार किया गया। मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने के कारण आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मदिरा एवं कार का अनुमानित बाजार मूल्य 01 लाख 24 हजार 500 रूपए है।      कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरिया वृत्‍त खातेगांव, कैलाश जामोद वृत्‍त कन्नौद एवम हमराह आबकारी आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री रहे, प्रकरण में आरक्षक शंकर लाल परते की सराहनीय भूमिका रही, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम हरनावदा में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर FIR

Image
बिना मुंडेर के कुएं में बच्चों, आम जनता एवं पशुओं के गिरने एवं जनहानि की होती है संभावना            भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। जिसके फल स्वरुप छोटे बच्चों, आम जनता एवं पशुओं के कुएं में गिरने की एवं जनहानि होने की संभावना रहती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।           इसी के तहत जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम हरनावदा में कूप मालिकों के विरुद्ध थाना टोंकखुर्द में अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें ग्राम हरनावदा निवासी कुलदीप पिता अशोक जोशी, सीताबाई पति आनंद, प्रयागसिंह पिता तकेसिंह और संपतबाई पति जगदीश पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जवेरी श्रीराम मंदिर में धूमधाम से मनाया रामनवमी पर्व

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । श्री राम नवमी महापर्व महात्मा गांधी मार्ग स्थित प्राचीन जवेरी श्री राम मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। के पावन उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा सजाया गया। प्रात: श्री राम दरबार की पूजा-अर्चना कर आकर्षक रूप से अद्भुत श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में स्थित रांगोली और फव्वारे आकर्षण का केन्द्र रहे।  दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। प्रातः: से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे थे। सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शनलाभ लिया। इस उपलक्ष्य में स्वयं व्यवस्थापक न्यासी उपस्थित थे। उन्हीं के निर्देशन में राम नवमी पर्व मनाया गया।

देवास, सोनकच्‍छ और बागली विकासखण्‍ड के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की FIR दर्ज

Image
       भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188  व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।        इसी के तहत देवास विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा कोतापाई में भूमि स्वामी गोकुलसिंह पिता चन्दरसिंह पंवार, गोरधनसिंह पिता नगजीराम पंवार, विक्रमसिंह पिता रणजीतसिंह पंवार, घासीराम पिता लालजीराम, ओमप्रकाश पिता शिवजीराम चौधरी, अंतरसिंह, बाबूलाल, जयसिंह पिता दुलीचंद राठौर, मानसिंह पिता रामरतन, सिंगाराम, मुकुटलाल, घनश्याम पिता रामप्रसाद, ग्राम आंक्या में भूमि स्वामी जाकिर पटेल पिता मुबारिक पटेल, ग्राम सिरोल्या में भूमि स्वामी गिरधारीलाल पिता दयाराम पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।        सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड के ग्राम महु खोयरी में भूमि स्‍वामी जीवन सिंह सेंधव पिता सिद्धुजी सेंधव, ग्राम जामली में भूमि स्‍वामी मनोहर सिंह सेंधव पिता देवकरण सिंह सेंधव और बागली विकासखण्‍ड के ग्राम पिपरी(उदयनगर) में भूमि स्‍वामी श्री अवतार सिंह पिता टैटिया पर कार

रामनवमी के उपलक्ष्य पर हरि दर्शन भक्ति पथ प्रभात फेरी मंडल द्वारा निकाला गया विशाल चल समारोह

Image
प्रतिदिन सुबह निकाली जाने वाली प्रभात फेरी का हुआ 1 वर्ष पूर्ण भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव।  बुधवार को नगर भौरासा में प्रभु श्री राम जी के जन्म उत्सव दिवस पर श्री हरि दर्शन भक्ति पथ प्रभात फेरी मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे पिछले साल रामनवमी से प्रतिदिन सुबह सुबह भजन करते हुए एक प्रभात फेरी निकाली जाती है जिसका आज 1 वर्ष पूर्ण हुआ है इस अवसर मंडली के बैनर तले श्री राम जी की झांकी के साथ संगीत मय चल समारोह निकाला गया जिस मैं बगी पर सवार श्री राम सीता को बिठाया गया एवं हनुमान जी महाराज आगे आगे भजन करते हुए चल रहे थे वही एक ट्राले पर भजन गायको द्वारा मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी जो की प्रातः 7:00 बजे गुलमोहर पिटिंग प्रेस दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम गली गणेश मंदिर, माली मोहल्ला, टंकी चौराहा पानी की टंकी के सामने से होते हुए खेड़ी मार्ग से बस स्टैंड की और पहुचा।  वहा पर से वापसी में एमजी रोड से होते हुए छोटा हनुमान चौक, रपट से बड़ा हनुमान चौक होते हुए संत तुलसी मार्ग से आरती स्थल पर पहुंचा, इस यात्रा का जगह-जग

भौरासा नगर मे लोधी समाज का 17 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ, 22 जोड़ों का हुआ विवाह

Image
  भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। हर साल की तरह इस साल भी लोधी समाज भौरासा के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन रामनवमी के उपलक्ष में दिनांक  17 अप्रैल 2024 बुधवार को सुबह 9:00 बजे से रखा गया जिसको लेकर पिछले कई दिनों से समिति बड़ी जोर शोर से तैयारी कर रही थी। इसी के तहत कस्बा भौरासा में 17 वी बार लगातार लोधी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा लोधी समाज राम मंदिर मंदिर प्रांगण में सम्मेलन का आयोजन किया गया।   जिसमें 22 जोड़ो का विवाह हुआ जिन्हें नगर परसाई संजय कुमार जोशी, पंडित संतोष शर्मा, पंडित विवेक शर्मा, के द्वारा कराया गया इस सम्मेलन में इंदौर उज्जैन शाजापुर, मक्सी, शुजालपुर आष्टा सीहोर देवास सोनकच्छ पिपलरावा कमलापुर हाटपिपलिया नेवरी चापड़ा अमरपुरा खटांबा जामगोद सहित कई क्षेत्रों से दूल्हा दुल्हन पहुंचे थे। साथ ही सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सम्मेलन मैं मुख्य अतिथि सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष ठा राजेंद्र सिंह मोडरिया, सोनकच्छ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह राजपूत, भौरासा नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, शहीत नगर परिषद के पार्ष

स्वीप अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है मतदाता जागरूकता की गतिविधियां

Image
जिले में शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली         भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है।  इसे भी पढे -  बैंक ऑफ इंडिया की डोडी शाखा में महिला अधिकारी का फरमान, खाता धारक हो रहे परेशान स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करें।          इसे भी पढे -  पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर कन्या पूजन एवं कन्याभोज का हुआ आयोजन  

आबकारी विभाग ने बागली वृत्त में कार्यवाही कर 4 प्रकरण दर्ज किए

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास।  जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। आबकारी विभाग दल ने वृत्त बागली क्षेत्र में ग्राम अंबाझार, भमोरी, करनावाद आदि में गस्त कर होटल, ढाबों एवं संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की। जिसमें 35 पाव देशी मदिरा प्लेन,30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 18500 रूपए है ।