Posts

Showing posts with the label Sports & Entertainment

सोशल मीडिया में आईपीएल स्थगित करने की मांग ! विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल 2021 से हटने पर बीसीसीआई पर बढ़ रहा है दबाव ?

Image
कोरोना महामारी के बीच भारत में आईपीएल 2021 का आयोजन हो रहा है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ये साफ कर दिया था कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2021 के दौरान सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी हो लेकिन इस वक्त हालात बिल्कुल बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि क्रिकेट खिलाड़ी भी बेहद तनाव में हैं. आईपीएल 2021 के दौरान ऐसी कई घचनाएं हुईं हैं जिनके चलते अब ये कहा जा सकता है कि बीसीसीआई को 14वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ेगा. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों बीसीआई के पास आईपीएल 2021 को स्थगित करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. आईपीएल 2021 में अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परिवार वाले कोविड से संक्रमित हैं. उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे आर अश्विन ने पत्नी के कोविड पॉजिटिव होने के चलते इस सीजन से हटने का फैसला किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी इस वक्त

राजस्थान में 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के होनहार ?

Image
देवास । राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाली 66 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के होनहार निर्णायक अजय मुंडेल, शेलेन्द्र चंद्रवंशी, मोनिका परिहार का चयन किया गया है। साथ ही देवास जिले के दो खिलाड़ी अनिमेष शर्मा एवं सुजल जैन का भी चयन किया गया है । बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के सचिव योगेश कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर(राज.) में आयोजित होगी। 

Video - उत्कृष्ट #फोटोग्राफी के लिए #Lucknow में सम्मानित हुए Dewas के Photographer !

Image
उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए जितेन्द्र शर्मा लखनऊ में हुए सम्मानित राज्यस्तरीय फोटोग्राफी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन कोरोना योद्धाओं के सकारात्मक क्षण को किया कैद कार्यक्रम में देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया छायाकार मुकेश देवतवाल एवं मोहन राजपूत के भी 2-2 फोटो चयनित देवास।   राज्यस्तरीय फोटो ग्राफी के लिए सम्मानित शहर के युवा फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा ने अपनी ख्यातिअनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए  अपने परिवार व शहर का नाम गौरवान्वित किया है। लाकडाउन में कोरान योद्धाओं ने सकारात्मक क्षण को  विभिन्न छायाकारों ने अपने कैमरे में कैद किया। इन संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से  राज्य  ललित कला आदमी लखनव उप्र  द्वारा अखिल भारतीय स्तर की दो छायाचित्र प्रदर्शनियों का आयोजन कर उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए छायाकारों को पुरस्कृत किया गया। इसमे देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में देवास के युवा छायाकार जितेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए 20,000 रु का चेक व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी व अध्यक्ष सीताराम कश्यप द्वारा प्रदान किया

ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजकों ने सराहा

Image
स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों का हुआ फायनल मुकाबला ओपन वालीवाल फिस्ट 2021-22 प्रतियोगिता संपन्न, प्रायोजको ने सराहा देवास।  वॉलीबॉल इंडोर फीडर क्लब द्वारा आयोजित ओपन वालीवाल फिस्ट प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री सफीकुद्दीन कुरेशी सर की स्मृति में  स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई ।  आयोजक विशाल पडियार एवं संयोजक मयंक संगीया ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से लगभग 48 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग फायनल ब्रदर्स क्लब इंदौर व कालापीपल के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें ब्रदर्स क्लब विजेता रही व बालक वर्ग का फायनल मुकाबला एन.डी.आर. एकेडमी अमरावती व अटल खेल परिसर इंदौर के मध्य हुआ जिसमें एन.डी.आर एकेडमी अमरावती महाराष्ट्र विजेता रहा। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से रजत राजपूत बी आर  रिसोर्ट, अपना सपना डॉट कॉम डायरेक्टर पी मोहन , डॉक्टर मनीषा बापना , शशिकला ठाकुर महाराजा मंडल संयोजक, राधेश्याम सोनी मनीरामजी ज्वेलर्स उपस्थित रहे। प्

स्मृति कप टूर्नामेंट फाइनल के रोचक मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता

Image
सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट  नगर में चल रहे स्मृति कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता रहा। दूसरी ओर शूरवीर  क्लब उपविजेता रहा। इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए मंडी प्रांगण में  दर्शकों का समूह उमड़ पड़ा साथ ही विभागीय टीम में  हुए मैच में शिक्षा विभाग ने अपने प्रतिद्वंदी कोर्ट परिसर को हराकर विजेता टीम की ट्राफी को हासिल किया।  खिलाड़ियों को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल ,प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत विक्रांत भूरिया, देवास जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी एवं आयोजक  कुंवर कृष्णपाल सिंह बघेल, देवेंद्र जोशी, नवनीत गुप्ता, सूरज सिंह  ठाकुर व  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  फाइनल में विजेता रही पीएनबी क्लब की टीम को 11,1,11 रुपए व    द्वितीय पुरस्कार  शूरवीर क्लब की टीम को ₹5,555 एवं चमचमाती ट्राफी भेंट की गई। बिधायक  सज्जन सिंह वर्मा ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मैच देखने में मजा आ गया। दिन में किसान और रात में किसान का बेटा मैच खेल रहा है। स

देवास में आईपीएल की तर्ज पर होगा आरपीएल का आयोजन, पहले दिन पत्रकार 11 और देवास रॉयल का होगा आमना-सामना !

Image
देवास।  शहर की सीमा से सटे ग्राम राजोदा के समीप शंकरगढ़ की पहाड़ी के एक छोर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर होगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए मैदान पर खूब काम किया गया है और मैदान पर हरी घास काफी खूबसुरत देखने को मिल रही है। आगामी दिनों में यहां रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यहां इन्दौर सहित कई बड़े शहरों की टीम के हिस्सा लेने की जानकारी है। प्रतियोगिता के प्रमुख हर्ष ठाकुर, चेतन चौधरी और तरुण सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 मार्च से किया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। क्रिकेट के प्रोत्साहन को देखते हुए हमने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का नाम आईपीएल की तर्ज पर रखा गया है - आरपीएल जिसका पूर्ण अर्थ राजोदा प्रिमियर लीग है। पहला मैच पत्रकार 11 और देवास रॉयल के बीच मैत्री मैच से होगा। बता दें पत्रकार 11 अपने कई मैचों में जीत दर्ज चुके हैं वहीं देवास रॉयल अपने धैर्यपूर्वक गेम प्लान को लेकर प्रसिध्द है। दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी टीम के जीतने की बात कही है। बहरहा

देश के अलग-अलग राज्यों से आए 30 प्रतिभाओं का एक ही मंच से किया सम्मान

Image
राष्ट्रीय गौरव महिला सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 का भव्य अलंकरण समारोह संपन्न

बीवी के बचपन के जहाज में बैठने के सपने पर घर में हुआ बवाल तो रायचंद ने जहाज को पड़ोसी के घर में रखने की रख दी बात !

Image
तरुण फुलवर निर्देशित नाटक सस्ते जहाज का सपना से फिर से जीवित हुआ रंगमंच

पुलिस ने पत्रकारों को जमकर धोया,आपस मे भिड़े पुलिस और पत्रकार ?

Image
विधायक कप में आमने सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन पत्रकारों पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में मुखर्जी मैदान पर चल रही है T-20 के रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप में आमने-सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन पत्रकारों और पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक रात्रिकालीन क्रिकेट विधायक कप का छठे दिन पुलिस-पत्रकार का मैत्री मैच पुलिस इलेवन ने जीता मैत्री मैच, दर्शकां में रोमांच आष्टा/रायसिंह मालवीय क्रिकेट के शहर आष्टा में 12 माह क्रिकेट प्रतियोगिता होती रहती है आष्टा शहर क्रिकेट के दीवानों का शहर कहा जाता है और इस लिहाज़ से यहा अधिकतर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है ।  आयोजन समिति के प्रमुख राहुल वाल्मीकि ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जय श्री ज्वेलर्स द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के छठे दिन शुक्रवार को एक मैत्री मैच आष्टा पत्रकार इलेवन एवं आष्टा पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे पुलिस इलेवन ने प

विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी द्वारा तहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन

Image
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार निर्भय सिंह सोलंकी थे। 1200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सलोनी पिता भुज राम जाट हाटपिपलिया ने हासिल किया द्वितीय स्थान पर रोहिणी धर्मेंद्र सिंह पवार अरलावदा व  तृतीय स्थान पर अंजलि पिता शैलेंद्र पाटीदार हतनोरी रही।  प्रथम पुरस्कार 5100 सो रुपए द्वितीय 2100 सो रुपए व तृतीय पुरस्कार 1100 सो रुपए जनप्रतिनिधि द्वारा विजेता को दिए गए। ⚔️ Indian Army Bharti | देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर, जानिये पूरी जानकारी इस समाचार में ... 👇🏻👇🏻👇🏻 ठा. सुरेश कछावा, नेवरी। नेवरी बरोठा रोड मां लालबाई फूलबाई माता मंदिर के पास विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी की ओर से तेहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन 28 फरवरी रविवार को किया गया। जिसमें नेवरी,रोजड़ी, मऊखेड़ा,बरोठा, अरलावदा, हाटपिपलिया, धारु खेड़ी,हतनोरी आदि गांव से दौड़ने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें एक साथ 50 ,50 छात्र छात्राओं को दौड़ाया जिसमें से 10 को सिलेक्शन किया फिर उसके बाद में बालक व बालिका को 1200 मीटर की दौड़ में से फर्स्ट,से

डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियलटी शो में देवास के 10 बच्चों का हुआ चयन

Image
देवास। मानस (आर.एस.डी.ए.)डांस क्लास के कोरियोग्राफर एण्ड डायरेक्टर मानस चौहान ने बताया कि डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियेलटी शो में मानस डांस क्लास के 10 बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें ऐंजल, करिश्मा, फलक, हर्षिता, प्रियांशी, डिम्पल, गौरांगी, आराध्य, अथर्व, रितिक का चयन हुआ है। जिनका डांस शूट पूरा हो चुका हैै। डांस का दंगल बिगेस्ट टीवी रियलटी शो का प्रसारण जी टीवी एचडी पर मई माह के बाद से होगा। श्री चौहान ने बताया कि इन बच्चों ने कोरोना काल में भी अपने डांस की प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। कुछ बच्चे अपने घर की छत पर तो कुछ अपने कमरे में प्रेक्टिस करते थे। ये प्रतिभाशाली बच्चे देवास शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, कुछ बच्चे मुम्बई में आयोजित टीवी शो में भी अपना स्थान बना चुके हैं। चयनित बच्चों को इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने शुभकामनाएं दी।

स्व. तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजक सचिव विशाल सांगते ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भवानी ग्रुप परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 फरवरी तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्पन्न होने वाली प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार (पूर्व मंत्री) राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरूष) चैंपियनशीप का उद्धाटन महाराज विक्रमसिंहराव पवार (विधायक प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता कर रहे सुभाष शर्मा पूर्व महापौर ने की। विशेष अतिथि अर्जुन यादव, पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी, रीना चौहान खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास, अशोक लखमानी, प्रदीप सांगते थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. तुकोजीराव पवार के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत विकास सांगते, हेमेन्द्र निगम आदि ने किया। शुभारंभ अवसर पर विक्रमसिंह पवार ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों में एक नवीन ऊर्जा का संचार होता है। सुभाष शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन विशाल सांगते न

Dewas- Sports News - प्रो कबड्डी के सितारों द्वारा देवास की धरा पर किया गया कबड्डी खेल का प्रदर्शन

Image
देवास। शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया  के मार्गदर्शन में आर्यव्रत कबड्डी लीग के लिए मध्य प्रदेश टीम का चयन न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल आवास नगर में किया गया । आर्यव्रत कबड्डी लीग जो कि हरियाणा में आयोजित होने वाली हैं जिसमें 700000 का कैश प्राइस निर्धारित किया गया है इस लीग के लिए  मध्य प्रदेश टीम का चयन ट्रायल न्यू एरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत कई खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यता भारतीय सेना की टीम भी सम्मिलित हुई है। भारतीय सेना की कबड्डी टीम के कोच संजय सिंह द्वारा उनकी टीम का खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु प्रदर्शन भी करवाया गया। ट्रायल में सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी यूपी योद्धा के सचिन कुमार एवं तेलुगु टाइटल टीम के सूरज देसाई यह दोनों ही खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो आज देवास की धरा पर देवास के खिलाडिय़ों को अपना मार्गदर्शन देकर गए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक आलोक सिंह भदोरिया ,डिप्टी डायरेक्टर सु

देवास के वुशू मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए

Image
देवास।  देवास जिला वुशू संघ के खिलाडिय़ों द्वारा जबलपुर में आयोजित 21वीं सब जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में अपने अपने वजन समूह में पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिला वुशू संघ के सचिव विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि 52 किलोग्राम वजन समूह जूनियर कैटेगरी में कुमारी संजना कांग ने स्वर्ण पदक एवं बालक वर्ग में अक्षय भूरिया द्वारा 65 किलोग्राम में रजत पदक साथ ही अश्विन पाटीदार द्वारा 45 किलोग्राम में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।  इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। देवास जिले की टीम कोच चेतन चौहान द्वारा टीम का प्रतिनिधित्व किया । खिलाडिय़ों की सफलता पर प्रेम परमार ,रजनीश साहू ,दिलेर पारोसनिया, रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी, रश्मि कलम ऋषभ त्रिवेदी, सुयश खरे, रेणुका कलम, वैदेही शर्मा ,अनिकेत चौधरी ,पूर्णिमा पवार, ऋषभ  आदि लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।

सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता इछावर में हुई आयोजित , किसने मारी बाज़ी देखिये पूरी खबर

Image
 रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि वरिष्ट समाज सेवी स्व.श्री राधेश्याम कबाड़ी की स्मृति में शर्मा फिटनेस क्लब द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2021, रविवार को इछावर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में पावर लिफ्टिंग (अनएक्युव्ड) महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरे जिले के अनेक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वय की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता के आयोजक अनिल शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा के द्वारा बजरंगबली बब्बा के समक्ष माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शर्मा फिटनेस सेंटर के अंकित शर्मा, तुफेल अहमद, समाज सेवी हेमंत कबाड़ी पप्पु, जितेन्द्र मुकाती, मनीष विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण वारिया के द्वारा आये हुए अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। सभी महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने अपना-अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया।  जिसमें सब जुनियर 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक शर

सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा

Image
  उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा देवास । स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आगामी माह में सेना में भर्ती का कैंप लगने वाला है। इसी भर्ती में प्रशिक्षण हेतु देवास और उज्जैन के युवाओं का जमघट आज स्टेडियम में लगा था। इसी दौरान किसी युवा का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव कर दिया गया। खास बात यह थी कि इतनी भीड़ रोज होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं थे। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड भी आई लेकिन वह समझाइश देकर चली गई बाद में एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया।देशभर में सेना भर्ती परेड के दौरान भी कई बार हिंसक वारदातें हुई हैं ऐसे में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। देवास में सुरक्षा के इंतजाम ना के बराबर नजर आए। 

जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ ।

Image
  मैराथन दौड़  सोनू मीणा की रिपोर्ट शाजापुर -  की तहसील सुजालपुर के ग्राम जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने भोपाल रतलाम मंदसौर विदिशा देवास वा अन्य ग्रामीणों  क्षेत्र से  खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्स लिया | साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी श्री रामगोपाल सिसोदिया श्री  राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व  भारतीय मजदूर संघ कि जिला सचिव श्रीमती हेमलता बरोड दीपक परमार सतीश गोयल उपस्थित रहे साथ ही साथिया अकैडमी के द्वारा बालक वर्ग की 6 किलोमीटर  बालिका वर्ग की 4 किलोमीटर का राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों ने दौड़ प्रारंभ की साथ ही।  जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल सिसोदिया द्वितीय  स्थान पर नरेंद्र राजपूत साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ग्रीष्मा  द्वितीय स्थान पर मुस्कान   तीसरे स्थान पर संध्या लववंशी  साथ ही  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | साथिया

अंतिम गेंद तक चला रोमांचक मुकाबला, पत्रकार एकादश ने दर्ज की जीत

Image
एमआर एकादश के खिलाड़ियों ने भी दिखाया जुझारू खेल रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में पत्रकार एकादश की जीत देवास। रविवार सुबह भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया अकैडमी खेल मैदान पर पत्रकार एकादश और दवा प्रतिनिधियों की टीम के बीच दो क्रिकेट मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जहां पत्रकार एकादश ने आसान जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक कशमकश रही। अंत में यह मुकाबला भी पत्रकार एकादश ने 6 रन से जीत लिया। पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र शर्मा और एमआर (दवा प्रतिनिधि) एकादश के दिलीप शर्मा ने बताया कि रविवार को सेंट्रल इंडिया अकेडमी के मैदान पर मैत्री मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर 11 ने 48 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के अमित बागलीकर और जयंत सांखला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके ठीक बाद खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश में एमआर11 के सामने जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर 11 की टीम 10 ओवर में 46 रन ही बना स

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर हुई मेराथन दौड , विधायक पटेल ने दिखाई हरी झण्डी

Image
 दौड मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को किया सम्मानित , स्वच्छता का संदेश देने के लिये हुई मेराथन दौड नगर परिषद और अम्बेडकर सेवा मंच के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ आयोजन, विधायक ने कहा अटलजी की प्रतिमा स्थापित करायेंगे मूंदी:- पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी  की जयन्ती पर नगर परिषद मूंदी और अम्बेडकर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अटल चौक मूंदी से मेराथन दौड आरम्भ हुई जो नर्मदा मंदिर शिवपुरी मोहल्ला गांधी चैक  मेन रोड तालाब मोहल्ला होकर अटल चौक मे समाप्त हुई । स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से यह मेराथन दौड आयोजित की गई थी इसमे बडी संख्या मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया । अटल चौक पर सुबह आठ बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रधासुमन अर्पित किये । उन्होने अटलजी को महान नेता बताते हुये कहा कि उनके जीवन हमे आज भी प्रेरणा देता है । विधायक पटेल ने मेराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । बालक वर्ग मे कुलदीपसिह चौहान प्रथम  प्रियांशु चौहान व्दितीय आयुष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग मे काजल प

आईपीएल की तर्ज पर एपीएल शुभारंभ, आष्टा के सुभाष मैदान पर होंगे रोमांचक मुकाबले !

Image
आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर 27 दिसंबर से एपीएल 3 का आगाज होगा, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा