पुलिस ने पत्रकारों को जमकर धोया,आपस मे भिड़े पुलिस और पत्रकार ?

  • विधायक कप में आमने सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन
  • पत्रकारों पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक
  • जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में मुखर्जी मैदान पर चल रही है T-20 के रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
  • विधायक कप में आमने-सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन
  • पत्रकारों और पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक
  • रात्रिकालीन क्रिकेट विधायक कप का छठे दिन पुलिस-पत्रकार का मैत्री मैच
  • पुलिस इलेवन ने जीता मैत्री मैच, दर्शकां में रोमांच





आष्टा/रायसिंह मालवीय

क्रिकेट के शहर आष्टा में 12 माह क्रिकेट प्रतियोगिता होती रहती है आष्टा शहर क्रिकेट के दीवानों का शहर कहा जाता है और इस लिहाज़ से यहा अधिकतर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है । 

आयोजन समिति के प्रमुख राहुल वाल्मीकि ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जय श्री ज्वेलर्स द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के छठे दिन शुक्रवार को एक मैत्री मैच आष्टा पत्रकार इलेवन एवं आष्टा पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे पुलिस इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 50 रनों से करारी शिकस्त दी ।  सर्वप्रथम पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी ने ट्रास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया  ट्रास हारकर बल्लेबाजी करनी उतरी पुलिस इलेवन के ओपनर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन और राजेंद्र ने पहले ओवर से ही पत्रकार इलेवन को धोना शुरू किया । पुलिस इलेवन के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन को 10 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य दिया । 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार क्लब 10 ओवर में मात्र 70 रन ही बना सकी । शानदार खेल के लिए पत्रकार इलवेल के खिलाड़ी कमल पांचाल को  ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । वही विजेता टीम पुलिस इलेवन कप्तान थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन को विजेता ट्राफी एवं उपविजेता ट्रॉफी पत्रकार इलेवन के कप्तान संजय जोशी को मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल,वरिष्ठ पत्रकार किरण रांका, मंडी डारेक्टर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा दी गई ।

पत्रकार इलेवन से पत्रकार मोहित सोनी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया वही पत्रकार इलेवन से पत्रकार अमित मकोड़ी,सतीश सैन, अहद सिद्दीकी, पंकज जैन, महेश मेवाड़ा और पुलिस इलेवन से आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन,पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव,और पार्वती थाना,आष्टा थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने खेल का जोहर दिखा कर दर्शकों को इस मैत्री मैच में रोमांचित कर दिया । पत्रकारों और पुलिस की क्रिकेट के मैदान पर हुई भिंड़त को देखने छेत्रिय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय भी पहुंचे और मैच का रोमांच लिया । वही प्रतियोगिता का संचालन दीपक तूतलानी ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय