स्व. तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न



देवास। प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजक सचिव विशाल सांगते ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भवानी ग्रुप परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 फरवरी तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्पन्न होने वाली प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार (पूर्व मंत्री) राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरूष) चैंपियनशीप का उद्धाटन महाराज विक्रमसिंहराव पवार (विधायक प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता कर रहे सुभाष शर्मा पूर्व महापौर ने की। विशेष अतिथि अर्जुन यादव, पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी, रीना चौहान खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास, अशोक लखमानी, प्रदीप सांगते थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. तुकोजीराव पवार के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत विकास सांगते, हेमेन्द्र निगम आदि ने किया। शुभारंभ अवसर पर विक्रमसिंह पवार ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों में एक नवीन ऊर्जा का संचार होता है। सुभाष शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन विशाल सांगते ने किया। आभार विकास सांगते ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग