Posts

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग श्रीनाथजी की हवेली बड़ा बाजार में संपन्न हुआ। 

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340      आष्टा ! जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ आष्टा  द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए किया गया। विश्वव्यापी महामारी के फलस्वरूप दिवंगत हुई नगर की हस्तियो के लिये भी दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजति अर्पित की गई। साथ ही दिवंगत आत्माओ के परिजन इस दुख की घड़ी में अपना होसला रख सके इसकी प्रभु से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, प्रेमनारायण गौस्वामी, मोहनसिंह अजनोदिया, अजित कुमार जैन, राजेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। नगर के भजन गायक श्रीराम श्रीवादी, जीवन-अजयराज, लव-कुश बैरागी, सुमित चौरसिया, कौशिकी श्रीवादी, देवनारायण ठाकुर, द्वारा मीठे रस से भरियो री राधारानी लागे, मेरे घनश्याम मैं तेरे नशे मे जीता हूॅ, तुम हमारे हो गुरूजी तुम हमारे ही रहोगे, आप पुष्प बनो हम माली बने, तेरा जिसने किया है श्रृंगार सांवरे जैसे सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन गायको ने भगवान की हवेली में उनकी भक्ति, श्रृ

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Image
  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर,  9111148214 भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया नंदकिशोर विश्वकर्मा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त  होकर वापस अपने घर लोटे जिनके सम्मान में एक आयोजन महाँकाल गार्डन में हुआ। आपको बता दे की दिनांक 26.08.1990 को नन्द किशोर विश्वकर्मा सेना पुलिस कोर में भर्ती हुये, सेना पुलिस सेन्टर एण्ड स्कुल बैंगलोर में 02 वर्ष का प्रशिक्षण लेने के उपरांत उनकी आर्मी डिविजन पटियाला में पोस्टिंग हुई तथा 09 वर्ष की सेवा के पश्चात 01 मार्च-2007 कों हवलदार बने एवं 1 जून 2014 को नायब सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा 01 मार्च 2017 को सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा अगस्त 2020 में 30 वर्ष कि सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये, इस दौरान आपने कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, व देश भक्ति का परिचय देते हुये जम्मू कश्मीर, कारगिल, अरूणाचल प्रदेश चायना बॉर्डर जैसे दुर्गम क्षेत्रो में मातृभूमि की रक्षा करने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई, इस शुभ अवसर पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा,  बाबुलाल विश्वकर्मा एवं  देवप्र

दलित परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Image
    देवास। जिले के ग्राम बिजेपुर थाना विजयागंजमंडी के अंतर्गत बीतीरात को देवराम गहलोत पिता मोहनलाल एवं माता शकुंतलाबाई सहित पूरे परिवार पर गांव के ही राजपूत समाज के 6 लोगों ने तलवार, लाठी व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमलें में करने वालों में शंकरसिंह, नरेंद्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, सिकंदरसिंह, रेवंतसिंह, देवेंद्रसिंह आदि शामिल है। हमले में पीडि़त देवराम गहलोत को सिर में गंभीर चोटें आई है तथा माता शकुंतला बाई के सीर, हाथ-पाव में भी गहरी चोट आई है। जिन्हें विजयागंज मंडी अस्पताल में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। पीडि़त देवराम गहलोत ने बयान में कहा कि घर के पीछे की गली के पुराने विवाद में गांव के राजपूत समाज के लोग आधी रात को घर आए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने उन्हें मना किया कि गाली क्यों दे रहे हो तो उन्होंने लट और धारदार हथियारों से पूरे घर वाले पर हमला कर दिया। सभी लोग पूरी तैयारी से मुझे जान से मारने आए थे। पहले भी इस सरकारी गली के चक्कर में बेवजह मेरे साथ मारपीट की। कई बार एफआईआर करने थाने गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट नही

सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ ने साफ़ा बांधकर  एवं शाल श्रीफल भेंट कर दी विदाई

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ  थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 236 रामकुमार दुबे के सेवानिवृत्त होकर घर लौटने पर एसडीओपी  सोनकच्छ  प्रशांत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी पीपलरावाँ अमित सिंह जादोन ,द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया व समस्त स्टाफ ने साफ़ा बांधकर  एवं शाल श्रीफल भेंट कर विदाई दी । इस मौके पर उप निरीक्षक राकेश चौहान , धन सिंह पंवार एसआई मानसिंह परमार, गौरीशंकर वर्मा, आर एस इवने, प्र.आर घासीराम, प्रकाश आरक्षक ,विकास पटेल ,अरविंद, आलोक, कपिल, देवेंद्र गंगवाल, देवेंद्र भाटी , यतीश, बाबूलाल, राहुल, सतीश भगत आदि उपस्थित थे ।

 डॉ. प्रतिभा बनी हिंदी साहित्य समन्वय समिति की अध्यक्ष

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ - स्थानीय आनंद आश्रम परिसर मे रविवार को हिंदी साहित्य समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें समिति का पुनर्गठन करते हुए सभी की अनुमति से प्रतिभा हाइट्स स्कूल सांवेर की डायरेक्टर डॉ प्रतिभा शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष के रूप में जानकी शर्मा,  कमल कृष्ण चौहान, वीरेंद्र पुरी गोस्वामी,  राजेश शर्मा व सचिव  सुशीला खत्री, सह सचिव हेमंत भावसार,  कोषाध्यक्ष  अपर्णा मूंगी,  संरक्षक डॉ हजारी प्रसाद वर्मा सोभागसिह ठाकुर व सुरेश ख़त्री को चुना गया एवं अन्य 11 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।   डॉ. प्रतिभा शर्मा के अध्यक्ष बनने पर समिति,  समाजजनों व इष्ट मित्रों ने उन्हें अपने शुभकामनाएं दी।

जनशिक्षा केंद्र आष्टा ने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल को किया याद

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941                   आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में भारत के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस मनाया गया इसी अवसर पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी को पुण्य स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया  जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा के बीआरसी अजब सिंह राजपूत बीएसी  मनोज कुमार विश्वकर्मा  जन शिक्षक लखन सिंह ठाकुर, रजनीकर महेश्वरी, लखनलाल जोमर, जय सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, केदार सिंह परमार, जीवन सिंह ठाकुर, ज्ञान सिंह मेवाडा, शेषपाल ठाकुर, धीरेंद्र सिंह ठाकुर, रामचरण लुवाणा, गजराज सिंह बागवान, मांगीलाल सिसोदिया, कमलेश जायसवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे इस अवसर पर बीआरसी अजब सिंह राजपूत ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला बीएसी मनोज कुमार  विश्वकर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रियासतों के विलय की एकता एवं अखंडता में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी को सामूहिक रूप से शपथ दिलवाई।

इंदौर भोपाल हाईवे पर पार्वती थाना अंतर्गत चाचरसी जोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941 आष्टा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 2:00 से 2:30 के बीच एक तूफान वाहन क्रमांक MP 13 BA 1203 अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन के पलटने से लगभग 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग रतलाम से रायसेन की ओर जा रहे थे। घायलों के नाम   पुंजलाल थावर,पुनि बाई थावर, मोहन भेरू ,ग्यारस बाई, कालू , जगदीश ,सुनील ,अंगूरी बाई, रूगनाथ,शारदा, कालूराम ,शिवा बताया जा रहा है जो रतलाम और धार जिले के निवासी है । मृतिका गुड्डी पति हिरालाल जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी तिलगरा,थाना बदनावर जिला धार।

इंदौर इच्छापुर किलर हाइवे ने छीनी फिर एक गर्भवती महिला की जान महिला सहित गर्भ में पल रही 9 माह की बच्ची की हुई मौत । 

Image
रितिश शर्मा बड़वाह से बड़वाह - वाहन दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इंदौर इच्छापुर हाइवे पर यू तो आये दिन लोग मोत के आगोश में जा रहे है। परन्तु शनिवार को काटकूट फाटे पर एक बार फिर हुई दुर्घटना में एक महिला और उसके पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची की मौत का दृश्य जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हालांकि इस दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने नपा के उस अमले को भी जिम्मेदार ठहराया है जो बीते अनेक माह से काटकूट फाटे पर बिना मास्क लगाए बाइक सवारों से चालानी कार्यवाही कर वसूली कर रहे है। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे समीपस्थ ग्राम खोडी निवासी महिला सुलोचना बाई पति कमलेश 27 वर्ष अपने देवर जितेंद पिता देवराम 20 वर्ष के साथ बाइक पर बड़वाह की और आ रही थी। इस दौरान बड़वाह की तरफ ही आ रहे एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक सड़क के किनारे गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया वही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती महिला तेज रफ्तार कन्टेनर के पहिये की चपेट में आ गई। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही महिला के पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची

पाटीदार समाज ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Image
विजेंद्र नागर 9111148214 सोनकच्छ -  शनिवार को सोनकच्छ  क्षेत्र के पाटीदार समाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती मनाई।  कार्यकम में अतिथि के रूप में तहसीलदार जीएस पटेल थे, इसके साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों ने बताया कि आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। समाजजनों ने उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल के पथचिन्ह पर चलने की शपथ ली। समाज के महेश पाटीदार, संगठन तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, नगर अध्यक्ष डॉ मनोहर पाटीदार, महिला अध्यक्ष रेखा पाटीदार, डॉ गोपाल पाटीदार, दिलिप पाटीदार, मोहन पाटीदार अध्यापक, चेतन पाटीदार, हेमंत पाटीदार, गजेंद्र पाटीदार, आनंद पाटीदा

लावारिस लाश को दफनाने के बाद हुई शिनाख्त ,प्रशासन ने शव निकाल कर परिजनो को सौंपा ।

Image
रायसिंह मालवीय 782875041                 आष्टा थाना पार्वती क्षेत्र के तुलसीराम ढाबे के सामने पगरियाघाटी पर  एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी लावारिस हालत में मिली थी जिसकी उम्र 50 55 साल के लगभग थी  जिसके कपड़े का रंग गुलाबी रंग का ब्लाउज हल्का पीला रंग की साड़ी पहनी हुई है उक्त  महिला के लड़के इंदर सिंह दुव्रारा थाना सोनकच्छ में  गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाही थी आज दिनांक 31/10/2020 को उक्त महिला की पहेचान सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की पहचान गीता बाई पति गणपत जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी खेड़ा खजुरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास  के रूप में पुत्र इंदर सिंह पिता गणपत जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी खेड़ा खजुरिया ने की है उक्त महिला का शव आज विधिवत परिवार वालो को दिया गया।

जु-जित्सु मार्शल आर्ट वर्ल्ड पुलिस  एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल

Image
देवास। जु-जित्सु मार्शल आर्ट खेल को वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल किए जाने पर  जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल छा गया । स्थानीय यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं देवास जिला  जु-जित्सु एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने कहा कि  जु-जित्सु एक पारंपरिक जापानी मार्शल आर्ट खेल है  जो कि जूडो  व कराटे जैसे प्रचलित खेल विधाओं की जननी है इस प्रकार की यह खेल जुडो कराटे के मिश्रित तकनीकों से खेला जाता है जिससे खिलाडिय़ों द्वारा बड़ी ही कुशलता से सीखा जा रहा है देवास एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2016 में एशियन बीच गेम्स वियतनाम व वर्ष 2017 में पांचवें एशियन मार्शल आर्ट एंड इंडोर गेम्स तुर्कमे