Posts

Showing posts from September, 2024

महाराष्ट्र की राजनीतिक शुचिता और समृद्ध परम्पराओं को भाजपा बरबाद कर रही ।- कुणाल चौधरी

Image
रायसिंह मालवीय/ 7828750941 महाराष्ट्र वह राज्य है जिसने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जैसे स्वातन्त्र्य नायकों की पहल पर गणेशोत्सव से देश भर में स्वतन्त्रता प्राप्ति की  सफल अलख जगाई । आजादी के लिए धर्म और अध्यात्म का सफल प्रयोग महाराष्ट्र में सबसे पहले हुआ था । दुर्भाग्य से उस प्रदेश की राजनैतिक शुचिता को भाजपा द्वारा खत्म किया जा रहा है          स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद से ही देश मे हमारे नीति नियंताओं ने हजारों वर्षों की गुलामी और उसके कारणों से सबक ले कर देश मे लोकतंत्र की स्थापना की । सहज और सार्वभौमिक जिम्मेदारियां तय करके देश के विकास की आधारशिला रखी लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र हमारे देश की व्यवस्था को वर्तमान सत्ता द्वारा बरबाद किया जा रहा है । यह ठीक वैसा ही है जैसे अंधे के हाथ बटेर लग गयी हो । देश मे यह सब पहली बार देखने को मिल रहा है जब कुंठित मानसिकता के लोग सत्ता में बैठ कर अपनी अकर्मण्यता का दोष भी विपक्ष को देने पर आमादा हैं । नाच न जाने आंगन टेड़ा वाली कहावत को साबित करने पर तुली भाजपा सरकार अपनी तानाशाही प्रवृत्ति , हताशा , कुंठा और नफरत के चलते शासकीय तंत्र का दुर

सतीश सोनानिया भाजपा सहकारी प्रकोष्ठ के सीहोर जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने सौपी जिम्मेदारी

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941 आष्टा । भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानन्द जी शर्मा की सहमति से मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  मदनलाल राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर जिले के सहकारी नेता सतीश सोनानिया को भाजपा सहकारीता प्रकोष्ठ का सीहोर जिले का सदस्यता अभियान का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मप्र भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ भोपाल संभाग की संपन्न हुई बैठक में   उक्त नियुक्ति की गई । भोपाल संभाग की बैठक में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सीहोर जिला सदस्यता प्रभारी पद पर नियुक्त सहकारी नेता  सतीश सोनानिया को प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने निर्देश दिए हैं कि वे सहकारिता प्रकोष्ठ के माध्यम से सीहोर जिले में दिए गए सदस्यता के लक्ष्य को पूरे जिले में भ्रमण कर पूर्ण करें । सम्पन्न हुई संभागीय बैठक में प्रदेश भाजपा के महामंत्री विधायक भगवान दास सबनानी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदन लाल राठौर का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्श

22 वर्षीय युवा खिलाडी ने जम्परोप नेशनल में जीते 12 से अधिक गोल्ड मेडल

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  हमारे देवास जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है। एक ऐसी ही प्रतिभा हमें अली खान में देखने को मिली है। देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के छोटे से गांव खेड़ा माधोपुर से निकलकर जम्परोप में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले युवा, प्रतिभावान 22 वर्षीय अली ने जम्प रोप में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित की है। अली के कोच एवं जम्प रोप एसोसिएशन के मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि अली खान विगत 10 वर्षो से जम्प रोप की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है।  इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार अली खान की जम्परोप की फुर्ती देखते ही बनती हे। अली ने अब तक 10 से 12 नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 12 से अधिक गोल्ड मेडल एवं 1 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक अर्जित किया है। अली के पिता किसान है। उन्होंने खेतीबाडी करके अपने पुत्र को यहां तक पहुंचाया है। अली वल्र्ड चैम्पियनशीप की विगत वर्षो से तैयारी कर रहे है। उसका सपना है कि भविष्य में यदि उन्हें रिसपोंसर व सपोर्ट मिलता है तो वल्र्ड और एश

सुतार बाखल में प्रशासन को बड़े सांप्रदायिक विवाद का इंतजार

Image
- अवैध फल, सब्जियों के गोडाउन शिकायत के बाद भी हो रहे संचालित भारत सागर न्यूज/ देवास।   श्री चंद्राप्रभू जैन मंदिर, सुतार बाखल क्षेत्र में अवैध फल, सब्जी के गोदामों से रहवासी एवं यहां स्थित श्री चंद्राप्रभु जैन मंदिर में दर्शन, पूजन, अर्चना के लिए आने वाले भक्तजन परेशान हो रहे है । लगता है, जिला एवं स्थानीय प्रशासन को किसी बड़े सांप्रदायिक विवाद होने का इंतजार है, क्योंकि  पर्युषण पर्व से पूर्व अगस्त माह में जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर, एसपी को लिखित शिकायत की थी कि श्री चंद्राप्रभु जैन मंदिर, सुतार बाखल क्षेत्र में दर्जन भर के लगभग फल, सब्जी के गोडाउन अवैधानिक तरीके से संचालित हो रहे हैं । गोडाउन संचालक बड़े बड़े लोडिंग वाहन खड़े कर रहवासियों एवं मंदिर में आने जाने वाले भक्तों का रास्ता रोक देते है, गाली गलौज,  अभद्रता करते है । सड़े हुए फल, सब्जियों से क्षेत्र में लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । पर्युषण पर्व से पूर्व अवैध फल, सब्जी के गोदामों को हटाया जाए । जैन समाज की शिकायत के बावजूद पर्युषण पर्व के दौरान श्री चंद्राप्रभु जैन मंदिर,  सुतार बाखल क्षेत्र में

रामाश्रय में संपन्न हुए निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में हजारों लोगों ने कराया उपचार

Image
- मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण के मरीज हुए चयनित, निशुल्क ऑपरेशन के लिए मक्सी भेजा भारत सागर न्यूज/ देवास।  सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा बिलावली के समीप रामाश्रय परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का निशुल्क आयोजन रविवार को किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों ने अपना परीक्षण व उपचार करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ट्रस्ट के संस्थापक रमेश कुमार अग्रवाल ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में निगम आयुक्त रजनीश कसेरा उपस्थित थे। मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के लिए मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण के मरीज चयनित किए गए।  इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। इन मरीजों के आने-जाने, रहने, खाने, दवा, रंगीन चश्मा आदि की निशुल्क व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है। इस अवसर पर ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर ईसीजी की जांच निशुल्क की गई। इस शिविर में डॉक्टर आरके सक्सेना नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित चौबे एमडी हृदय रोग

रावतपुर सरकार के आगमन से धन्य हुआ अमलतास विश्वविद्यालय परिवार

Image
आज का दिन अमलतास अस्पताल के लिए विशेष और पावन बन गया, जब पूज्य गुरुवर रावतपुर सरकार का शुभागमन हुआ। इस अवसर पर पूरे अस्पताल परिसर में धार्मिकता और आस्था का माहौल छाया हुआ था। गुरूजी के स्वागत के लिए फूलों और रंगोलियों से सजी भव्य सजावट ने वातावरण में सकारात्मकता भर दी। अमलतास अस्पताल के मयंक हॉल में आज का दिन श्रद्धा, आस्था, और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा, जब अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी (रावतपुरा सरकार) ने अपने आशीर्वचनों से सभी को प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, विश्वास, और परिश्रम के साथ सरल स्वभाव को अपनाने के सूत्र दिए। उनके आशीर्वचनों ने उपस्थित लोगों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया।   चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा कि गुरुवर का आशीर्वाद अमलतास परिवार के लिए एक अद्वितीय वरदान है, जिससे सभी को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। गुरुवर रावतपुर सरकार ने अपने आशीर्वचनों में भदौरिया जी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में जो अनूठा योगदान उन्होंने दिया है, वह अपने आप में प्रेरणादायक है। आज, अमलतास विश्वविद

देवास के 10 युवाओं ने खाना खिलाकर बना दिया रिकॉर्ड

Image
13 दिनों में 8021 भूखे लोगों तक पहुंचाया खाना, मेहनत की कमाई से किया कमाल इंटरनेशनल बुक अॉफ रिकॉर्ड ने जारी किया सर्टिफिकेट, युवाओं के कार्यों को मिली पहचान भारत सागर न्यूज/ देवास । भूखे लोगों को खाना खिलाने में देवास के 10 युवाओं ने सिर्फ 13 दिनों में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इनमें खाना खिलाने का जुनून इस कदर नजर आया कि देवास ही नहीं बल्कि इंदौर और उज्जैन शहर में भी ये खाना खिलाने पहुंच गए। युवाओं को सेवा कार्य करते देख हर कोई अभिभूत नजर आया। खाना खिलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, देवास यूथ फाउंडेशन ने। युवाओं के इस ग्रुप ने अपनी मेहनत की कमाई से सेवा के इस कार्य में कमाल कर दिखाया है। इन्हें इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट जारी हुआ है। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार दरअसल, फाउंडेशन के युवाओं ने पिछले दिनों प्रतिदिन 500 लोगों को रोजाना खाना खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस कार्य के लिए उन्हें कोई रिकॉर्ड बनाने की मंशा नहीं थी, बस कोई भी भूखा न सोये इसके लिए इन्होंने खाना खिलाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान

सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का किया खुलासा

Image
 चोरी के अज्ञात आरोपीयों को तीन दिन में किया गिरफ्तार भारत सागर न्यूज/सीहोर - थाना सिद्दीकगंज पर दिनांक 05.09.2024 फरियादी अमन जाट पिता बलराम जाट उम्र 22 साल निवासी कस्बा खाचरोद ने रिपोर्ट लेख कि दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मैं बाथरुम के लिये उठा और बाथरुम की तरफ गया उसी दौरान घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आई जो आवाज सुनकर जैसे ही मैं छत पर गया तो छत पर से एक व्यक्ति नीचे कूदा और खेत की तरफ भाग गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे घर घटना घटित करने के लिये आया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.166/2024 धारा 331(2) बी.एन.एस.2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले मे धारा 305(ए), 62 बी.एन.एस. इजाफा की गई। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरियादी अमन जाट के घर चोरी की घटना घटित करने की नियत से आये आरोपीय़ों में

बहनों के लिए मददगार साबित हो रही लाड़ली बहना योजना Ladli bahna scheme is proving helpful for sisters

Image
    भारत सागर न्यूज/सीहोर । प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार          सीहोर निवासी सुश्री अंजू जादवानी भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है। अंजू बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिली है, उसे मैं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। अंजू कहतीं हैं कि अब मुझे अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी से पैसे नही मांगने पड़ते। उन्होंनें बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए अंजू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। इसे भी पढें -  सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य

थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार Jawar police station arrested 6 accused of kidnapping within 48 hours

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/ आष्टा ।पुलिस अधीक्षक सीहोर  मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी  आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर  रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल घटना का संक्षिप्त विवरणः– थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाशचन्द्र धनगर के अपहरण  व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर आरोपी  1. राजेन्द्र पिता फूलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव  2. तेजसिह पिता फूलसिंह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव  3. अरविंद पिता अजाब सिंह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव,  4. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैंधव  5. राहुल पिता राजेन्द्र सिंह सैंधव उम्र 33 सा

सभी वार्डो मे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य किये जा रहे है - अग्रवाल

Image
वार्ड 8 मे 20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के वार्डो मे नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य के अन्तर्गत वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे रहवासियों को आवागमन की सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा 20 लाख की लागत से किये जाने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ किया गया।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व व महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के मार्गदर्शन मे दलगत राजनिति से उपर उठकर कई विकास कार्य सभी वार्डो मे किये जा रहे है। इस अवसर पर वार्ड के संतोष तिवारी, रमेश जाट, नानचु दरबार, हेमराज पांचाल, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक दीक्षित, पाण्डे, त्रिपाठी अंकल, मुकेश प्रजापत, तुफानसिह, छोटू दरबार आदि सहित बडी संख्या मे

प्रधानमंत्री आवास योजना मे म.नं. के.जी.8 पर अवैध रूप से किये कब्जे का हटाया In Pradhan Mantri Awas Yojana, Hon. Removal of illegal encroachment on KG-8

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मेंढकी रोड चाणक्यपुरी मे स्थित चन्द्रशेखर आजाद नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनी मल्टी मे एक महिला द्वारा म.नं. के.जी. 8 मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। निगम की टीम के द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहायोग से शुक्रवार 6 सितम्बर को म.नं. के.जी.8 मल्टी मे बने आवास मे अवैध रूप से कब्जा करने वाली श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति के द्वारा बने आवास पर किया गया कब्जा तथा उनका लगा ताला निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम की उपस्थिती मे लगा ताला तोडकर अवैध रूप से किये गये कब्जे को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाते हुए कमरों मे रखे गये सामान को जप्त कर आवास को अपने अधिग्रहण मे लिया गया।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल कार्यवाही मे तहसीलदार प्रतिनिधि हिमान्चल विश्वकर्मा, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, संपदा शाखा से अशोक दुबे, उपयंत्री अनिता ठाकुर, श्याम सुन्दर रघुवंशी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, दरोगा अबरार पठान व निगम व पुलिस प्रशासन की टीम शामिल रही। संबंधि

गाय के वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश की प्रतिमा महापौर को की भेंट The idol of Shri Ganesha made from Vedic cow dung was presented to the Mayor.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । श्री धेनू गोमय उत्पाद केन्द्र पर केन्द्र पर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल व विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल को आमंत्रित कर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के मयंक पाठक अमित जोशी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा गौमाता के वैदिक गोबर से निर्मित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल महापौर द्वारा वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा को ससम्मान स्वीकार कर निगम मे स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ रखकर पूजन की। महापौर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि शुद्ध मिट्टी से निर्मित एवं गाय के वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा अपने घरो पर विधि विधान से पूजन कर विराजित करें। जिससे पर्यावरण के साथ नदी, तालाबों के जल को भी विसर्जन के दौरान दूषित होने से बचाया जा सके। इसे भी पढें -  सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की मांग पर किसानों का धरना मामा से माँगा इस्तीफा !

निगम कार्यालय मे हुई भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना

Image
महापौर ने की विधि विधान से की भगवान श्री गणेश जी की पूजन भारत सागर न्यूज/देवास। भगवान श्री गणेश जी की स्थापना निगम कार्यालय परिसर मे हुई। शनिवार 7 सितम्बर को विनायक चतुर्दशी के अवसर पर निगम कार्यालय परिसर मे भगवान श्री गणेश जी की स्थापना महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल व विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद भूपेश ठाकुर, राहूल दायमा, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहूल पवार, पार्षद श्याम पटेल, पार्षद प्रतिनिधि निलेश वर्मा, संजय ठाकुर, नितीन आहूजा के साथ विधि विधान से श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कर पूजन की गई।  इसे भी पढें -  सतलोक आश्रम बैतूल मे उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, सम्पन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज़ मुक्त विवाह, लगाया गया विशाल रक्तदान शिवर इस अवसर पर भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, जितेन्द्र सिलोदिया, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, अधिक्षक अशोक देशमुख, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय पीआरओ उमेश चतुर्वेद

सतलोक आश्रम बैतूल मे उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, सम्पन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज़ मुक्त विवाह, लगाया गया विशाल रक्तदान शिवर

Image
सम्पन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज़ मुक्त विवाह, लगाया गया विशाल रक्तदान शिवर: एक विहंगम दृश्य सतलोक आश्रम बैतूल में हुआ 472 यूनिट रक्तदान, 51 जोड़ों का हुआ आदर्श दहेज मुक्त विवाह व देहदान के 4820 संकल्प फार्म भरें गए... सतलोक आश्रम बैतूल मे देखने को मिला अदभुत विहंगम दृश्य भारत सागर न्यूज/देवास/ संजू सिसोदिया । सतलोक आश्रम बैतूल में विश्व विख्यात तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के 74वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे महाविशाल भंडारे समागम में उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, समागम के दूसरे दिन आयोजित हुआ रक्तदान शिविर और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज मुक्त आदर्श विवाह। बैतूल से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतलोक आश्रम उड़दन में महा समारोह के चलते संत रामपाल जी महाराज जी के दिशा निर्देश से अनुयाईयों ने प्रस्तुत की सेवा और समर्पण की एक अनूठी मिसाल,जहां एक तरफ दहेज मुक्त रमेनियों(विवाह) का सुंदर दृश्य था वही दूसरी तरफ रक्तदान व देहदान शिविर में भी बढ़-चढ़कर अनुयायीयों ने भाग लिया।   इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अ

सफाई मित्रों के हाथों हुई गणेश जी की पहली आरती The first aarti of Lord Ganesha was performed by cleaning friends.

Image
  भारत सागर न्यूज/ देवास।  वार्ड क्रं. 32 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था श्री शिवाय द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव में पहली आरती सफाई मित्रों के हाथो संपन्न हुई। वर्ष भर हमें गंदगी और बीमारियों से दूर करने वाले सफाई मित्रों के कर कमलों से पहली आरती कराई जाकर समरसता का संदेश दिया। गणेशोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्वरूप अयोध्या में विराजे प्रभु श्रीराम के जैसा दिया गया है। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल  रामायण लिखकर राम जी को घर-घर तक पहुंचाने वाले वाल्मीकि समाज के सदस्यों के द्वारा आरती की जाकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, प्रतिष्ठित डॉ. एनपी दुबे, संघ स्वयं सेवक और संस्था सदस्यों ने पैर छूकर सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरुण अडसुले, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर पंड्या, आकाश प्रजापति, सतीश कुरारियां, अभिषेक रघुवंशी, विजेंद्र सिंह चौहान, राकेश परमार, सुरेंद्र पटेल, हर्ष वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित भंडारी, प्रवीण प्रजापति, शुभम टांक,

अलीपुर क्षेत्र नगर की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग - कैलाश परमार

Image
नवनियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 :अलीपुर क्षेत्र इस नगर की सांस्कृतिक विरासत का एक समृद्ध अंग है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आवासीय कालोनियों और जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होना स्वाभाविक है। बीते वर्षों में स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक चेतना के चलते यहां हिन्दू उत्सव समिति का गठन कर अनुशासित और व्यवस्थित रूप से सभी धार्मिक त्योहारों को मनाया जाना प्रशंसनीय है। हम सभी नगर की शानदार धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं का पालन आपसी मेलजोल और तालमेल बना कर करने के लिए कटिबद्ध हैं।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल       एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैं आगामी त्योहारों को श्रद्धा और उमंग से मनाने के लिए यथोचित सहयोग के लिए सदैव आपके साथ हूँ। स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह विचार अलीपुर हिन्दू उत्सव के नव नियुक्त

सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की मांग पर किसानों का धरना मामा से माँगा इस्तीफा !

Image
- भाव दो नहीं तो शिवराज मामा इस्तीफा दो, आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर दिया ज्ञापन देवास। सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य 8000 रूपए प्रति क्विंटल (एमएसपी) की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को जेल रोड चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों की सोयाबीन का भाव दिया जाए, नही तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पद से इस्तीफा दो। आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर ज्ञापन देकर धरना दिया। किसानों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 2014 में सोयाबीन का भाव 3955 रुपए प्रति क्विंटल था जो आज 2024 में 3800 क्विंटल है। 2014 में क्रूड तेल की कीमत 6500 प्रति बैरल थी जो आज 2024 में 5800 प्रति बैरल है। इसके हिसाब से डीजल पेट्रोल का भाव कम होना चाहिए, इसके विपरीत 2014 में जो डीजल का भाव 50 रूपए प्रति लीटर था। वह आज 93 रुपए प्रति लीटर है जो कि किसानों को सोयाबीन की पैदावार में मुख्य रूप से आवश्यक होता है। इसी प्रकार से पेट्रोल का यूरिया का डीएपी का पेस्टिसाइड्स का भाव 3 से

वीडियो : नर्मदा नदी में रेत निकालने गए 8 मजदूरों की नाव बीच नदी में पलटी !

Image
  भारत सागर । देवास जिले में रविवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच खातेगांव (Khategaao) थाना अंतर्गत राजौर में नर्मदा नदी (Narmada River ) में एक नाव पलट गई। जानकारी अनुसार दोपहर में बीच नर्मदा में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी थी। जिसके बाद राकेश केवट, पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों के अनुसार वे 8 लोग थे। जिसमे से 7 लोगो को क्षेत्र के नाविकों ने बचा लिया , वही नाव में सवार युवकों के अनुसार लापता युवक के ऊपर नाव पलट गई थी जिससे वह नाव के नीचे ही रह गया, काफी ढूँढने के बाद भी वह आसपास कहीं नहीं दिखा।  फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश करना शुरू कर दी है।  देखें विडिओ :   क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत (Sand ) निकालने वाले मजदूर हैं। जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार यह क्षेत्र नर्मदा नदी में से रेत(Sand ) निकालने के लिए है जहां कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत निकालने का काम करते