Posts

Showing posts from October, 2024

नवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक चौधरी के प्रयासों से हाटपिपल्या को मिली करोड़ों की सौगात

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया । नगर हाटपिपल्या को नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्रिय विधायक मनोज चौधरी के द्वारा करीब 3.15 करोड रुपए की सौगात दी गई, जिसका लोकार्पण और भूमि पूजन विधायक मनोज चौधरी के मुख्य अतिथि में किया गया । जिसके अंतर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य किए जाएंगे।  जिनमें प्रमुख चापड़ा इंदौर मार्ग प्रवेश द्वार से बजरंग चौराहा तक रोड चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण लागत 1 करोड़ 60 लाख रुपए, नर्मदा पानी की टंकी का निर्माण लागत 50 लाख रुपए, बजरंग चौराहे से पुराना बस स्टैंड तक रोड निर्माण लागत 50 लाख रुपए और अनेक कार्य नगर परिषद के द्वारा किए जाएंगे। लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौर, उपाध्यक्ष नरबत सिंह तलैया,अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर अन्य पार्षद गण और भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जनपद पंचायत में लोकायुक्त की टीम ने ₹3000 की रिश्वत लेते हुए पीसीओ को पकड़ा रंगे हाथ, एक अधिकारी हुआ फरार

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/राय सिंह मालवीय 7828750941। आए दिन विवादो में रहने वाली आष्टा की जनपद पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में आने को बेताब दिखाई दे रही है। नगर में चर्चाओं का दौर तब शुरू हुआ जब जनपद में लोकायुक्त की टीम पहुंची और एक व्यक्ति को रंगे हाथो पकड़ा और एक फरार हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर में जनपद पंचायत कार्यालय में अचानक लोकायुक्त की टीम पहुंचती है और स्वास्थ्य विभाग के पीसीओ को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ती है और इस दौरान लोकायुक्त की टीम को देख मौके का फायदा उठा कर एक अधिकारी स्वच्छता प्रभारी समन्वय गौरव राठौर फरार हो गया। फरार होने के बाद से लोकायुक्त की टीम राठौर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।       फरार हुए गौरव राठौड़ को लोकायुक्त टीम ने सर्चिग शूरू की है जिसमे उसके घर पर भी दबिश देने की बात कही और इसके साथ ही गौरव राठौर के बैंक खातों की भी जांच करेगी टीम। उक्त मामले में आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत मूंदीखेड़ी के रोजगार सहायक राजेश सेन ने लोकायुक्त में शिकायत की थी और बताया था की गिरफ्त में आया अर्जुन सिंह ठाकुर पीसीओ स्वच्छ भारत अभियान की फ

प्रदेश में हो रहा है महिला अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का उपवास एवं कन्या पूजन

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मध्य प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ शोषण एवं महिला अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ ब्लॉक एवम नगर कांग्रेस द्वारा तहसील चौराह के सामने उपवास एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया उपवास के दौरान कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश महिला अत्याचार में देश में एक नंबर पर है जबकि प्रदेश के मुखिया खुद गृह विभाग को देख रहे हैं हर 17 मिनट में एक बेटी या महिला पर अत्याचार हो रहा है यौन शोषण की खबरें अखबारों में आए दिन पढ़ने को मिल रही है जिस देश में महिलाओं को शक्ति के रूप में माना जाता है ऐसे में उन पर अत्याचार और शोषण के खिलाफ अंकुश लगाने में भाजपा सरकार आसफल हो रही है। आज कांग्रेस ने उपवास एवं कन्या पूजन कर प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश की है शायद सरकार को समझ में आए एक तरफ तो सरकार लाडली बहन जैसे योजना का बड़ा प्रचार कर रही हैं। वही महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार अंकुश नहीं लग पा रही है उपरोक्त कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ,राजोधा, भोपाल बाई पास में प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दौर शुरू, सीमित सीटों के लिए सीएलसी (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) का आयोजन/ पहले आओ पहले पाओ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। जिन छात्रों ने अभी तक किसी तकनीकी संस्थान में दाखिला नहीं लिया है, या वे जिन्होंने रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम में दाखिला लेने का सपना देखा है परंतु शिक्षा के किसी और विषय में स्नातक होने के बाद भी नौकरी प्राप्त नहीं हो रही है उनके लिए यह अंतिम और सुनहरा अवसर है। महाविद्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में अब भी कुछ सीटें खाली हैं, जिन पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।  7 अक्टूबर से शुरू होने वाली कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) में सुबह 10 बजे से छात्रों को उपस्थित रहना होगा। काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को अपने पसंदीदा कोर्स में दाखिला पाने का मौका मिलेगा। जिन छात्रों ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें। पॉलिटेक्निक में

विद्यार्थियों एवं दुकानदारों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक कर दी जानकारी

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । सघन जागरूकता अभियान एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. अमरीन शैख (जिला नोडल अधिकारी) महोदया के मार्गदर्शन में सतत रूप से चल रहा है। जिसके अंतर्गत शास. हाई स्कूल नेवरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी। एचआईवी/एड्स, एसटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि एचआईवी क्या हैं, यह किन कारणों से फैलती हैं।  इससे कैसे बचा जा सकता हैं। इसकी रोकथाम के बारे मै बताया। एसटीआई तथा एचआईवी की मुफ्त जाँच व उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए आईसीटीसी के बारे में जानकारी दी गई जहा आप जिला चिकित्सालय में जाकर नि:शुल्क एचआईवी की जांच करवा सकते हैं। एचआईवी/एड्स की जानकारी देते हुए उपस्थित छात्रों को आईईसी मटेरियल बांटा गया एवं 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। टीबी के बारे मे भी जागरूक कर बताया कि यह किस प्रकार से फैलती है, इसके लक्षण

25 किमी की चुनरी यात्रा पहुंची देवास, माँ तुलजा-माँ चामुण्डा का अर्पित की चुनरी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजक अर्जुन केवडा मित्र मण्डल द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। केवडा ने बताया कि इंदौर जिले के ग्राम हतुनिया स्थित भागेश्वरी मातेश्वरी मंदिर से माँ चामुण्डा टेकरी देवास तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश पंडाजी, राहुल पटेल, जितेन्द्र सोलंकी, अर्जुन सोलंकी, घीसालाल सोलंकी, रमेश केवडा आदि ने मातारानी की पूजा-अर्चना कर एवं भगवा ध्वज दिखाकर किया। 25 किलोमीटर तक निकली चुनरी यात्रा एवं आयोजक अर्जुन केवडा का स्वागत विभिन्न समितियों ने पुष्पवर्षा एवं स्वल्पाहार के साथ किया।  इसी के अंतर्गत चुनरी यात्रा के देवास आगमन पर वार्ड क्रं. 16 के संजय नगर में अर्जुन सोलंकी, मांगीलाल परमार, ओमप्रकाश झाला, भीम सोलंकी, शुभम सोलंकी, अर्जुन परमार, दिनेश परमार, मनीष परमार, शुभम झाला आदि द्वारा पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में बैण्ड, डीजे, ढोल, ताशे के साथ 101 फीट की लम्बी चुनरी रास्तेभर में आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही मातृशक्तियां एवं बालिकाएं भजनों पर गरबा करत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अक्टूबर को करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ

Image
ई-साइन एवं डिजिटल हस्ताक्षर से दस्तावेज होंगे तैयार : वाणिज्यिक कर मंत्री देवड़ा आधार और पेन से क्रेता और विक्रेता की होगी पहचान रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी आसान, प्रदेश में रजिस्ट्री के नये नियम होंगे लागू       भारत सागर न्यूज/देवास। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2024 को करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर में दोपहर एक बजे शुभारंभ होगा। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवडा ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में राज्य शासन का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश में रजिस्ट्री के नये नियम लागू किये गये है। इस उन्नत सॉफ्टवेयर का पायलेट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन गुना, हरदा, डिण्डौरी और रतलाम जिलों में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। आगामी गुरूवार को इसे प्रदेश के सभी 55 जिलों में लागू किया जायेगा। सम्पदा 2.0 से ई-केवाइसी से होगी पहचान  सम्पदा 2.0 से ई-केवाइसी से पहचान होगी। इसकी विशेषताओं में संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों का स्वतः प्ररूपण शामिल है। इस

सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर उदय नगर तहसीलदार गौरव निरन्‍कारी को एक माह का वेतन रोकने का नोटिस

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित नेमावर पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें एसडीएम रेलवे को कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही करें   भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।      बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि नेमावर में पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर भारी वाहनों का रूट डावयर्ट करें। जिले के निजी स्‍कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अपराधिक रिकार्

स्वच्छता सर्वेक्षण को लकर आयुक्त ने ली बैठक, सर्वेक्षण के लिए दिये दिशा निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने 8 अक्टुबर मंगलवार को निगम के संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक ली गई। स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत किये जाने वाले सर्वेक्षण की गाईड लाईन अनुसार कार्य कराने के लिए दिशा निर्देश दिये।     जिसमे वार्डो मे प्रतिदिन की जा रही सफाई कार्यो एवं प्रतिदिन घर घर कचरा संग्रहण वाहन आने एवं उसमे गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग नागरिको के द्वारा डाले जाने पर विशेष फोकस दिये जाने हेतु स्वच्छता निरीक्षकों को कहा साथ ही वार्डो मे व्यवसाईक क्षेत्रो मे की जा रही सफाई की पूरी मानिटरिंग के साथ पब्लिक फीड बैक लेने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्देश दिये साथ ही वार्डो मे कहीं भी कचरा नही जलाया जाने के निर्देश देते हुए कचरा इधर उधर डालने एवं जलाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षको को दिये। आयुक्त ने ब्लेक स्पॉट एवं रेड स्पॉट रेसिडेंसी एवं व्यवसाईक क्षेत्रो को चिन्हीत करने के साथ ही उन स्थानों पर किसी प्रकार की कोई गंदगी ना हो तथा गंदगी करने पर व्यवसायकों पर चालानी

माता टेकरी पर सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाओं का अग्रवाल ने किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । नवरात्री के महापर्व पर मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा के दर्शन करने बाहर शहर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध पीने के पानी तथा स्वच्छ वातावरण हेतु सफाई का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। शुद्ध पीने के पानी तथा साफ सफाई व्यवस्थाओं का विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सोमवार 7 अक्टुबर को सांय 7 बजे निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, राज वर्मा के साथ पैदल भ्रमाण किया गया।  अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण के दौरान शंख द्वार रपट मार्ग पर साफ सफाई के दौरान अनुयोगी सामग्री तत्काल हटवाई जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात टेकरी पर मॉ चामुण्डा माता परिसर मे निरंतर सफाई नही होने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा को शोकाज नोटिस दिये जाने के भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये। इसके पश्चात निगम द्वारा सम्पूर्ण टेकरी मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शुद्ध पीने के पानी की प्याउ लगाई गई है। अग्रवाल के द्वारा पानी की प्याउ पर निरंतर शुद्ध पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो

धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने की कोशिश, एसपी व कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने को लेकर सतवास तहसील के ग्राम लोहारदा निवासी अब्दुल सलाम ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम आवेदन सौंपा। आवेदक अब्दुल ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी के नाम से तहसील सतवास के ग्राम लोहारदा में सर्वे नंबर 5 रकबा 1.8400 हैक्टेयर भूमी राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि को ग्राम लोहारदा निवासी आमिन खां पिता ईमरत खां जाति मेवाती एवं उसके अन्य परिजन हडपना चाहते है। साथ ही हमें खेती करने को रोका जा रहा है। आए दिन आमिन खां के बेटे विवाद करते है एवं जान से मारने की धमकी देते है।  कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। पीडित ने बताया कि आमिन खां के कहने पर दिनांक 22/06/2023 को उक्त संपूर्ण भूमि को विक्रय करने का अनुबंध रूपए 36 लाख रुपए में करके 20 लाख रुपए मुझे नगद दिये शेष 16 लाख रुपए दिनांक 22/05/2024 तक मुझ पार्थी को देकर रजिस्ट्री करवाने को कहा था। आमिन के पास शेष 16 लाख रूपए की व्यवस्था नही होने के कारण आमिन उक्त करार को भंग करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे स्वीकार करते आमिन ख

हरियाणा की जनता ने विकसित भारत के संकल्प के लिए वोट दिया-सांसद सोलंकी

Image
सांसद कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मनाया जश्न   भारत सागर न्यूज/देवास । हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार की यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है। हरियाणा की जनता ने अपने वोट की ताकत से स्पष्ट शब्दों ने बता दिया है कि जलेबी की कोई फेक्ट्री नहीं होती है।  यह बात हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। श्री सोलंकी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में अभी तक किसी भी दल को राज्य की सत्ता नहीं सोंपी है, इस मायने में भी यह जीत ऐतिहासिक है। जनता ने कांग्रेस के भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दुष्प्रचार को नकारते हुए केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए जनादेश दिया है। इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव भाजपा नेता महेश चौहान पार्षद अजय तोमर भूपेश

भोपाल पहुंचकर रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज आष्टा ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 782875094 1। आष्टा के इंदौर भोपाल रोड पर रविदास सामुदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 एकड़ जमीन आवंटित करने पर जांगड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुच कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज द्वारा स्वागत सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया।          जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज आष्टा से भोपाल पहुचे प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार जी का रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज द्वारा स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, गुरु रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, जितेंद्र खैलवाल, मेहरबान सिंह रैकवाल, घनश्याम बामनिया आदि उपस्थित थे।

भैरूंदा में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का नगरवासियों ने किया अभिनंदन

Image
जगह-जगह बनाए गए कई मंचों से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत रोड शो के दौरान कई स्मृति चिन्ह नागरिकों ने अतिथियों को किए भेंट   भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के आज भैरूंदा पहुंचने पर रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग, भैरूंदा बाजार के अंदर से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।          रोड़ शो के दौरान अतिथियों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए। रोड शो के दौरान घरों की बालकनियों से बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों द्वारा मुख्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह नागरिकों द्वारा अतिथियों को हल, साफा, मूर्ति सहित अनेक वस्तुएं स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गईं।         नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने रोड शो में हाथों में प्ले कार्ड लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज स

शास. वाहन चालक कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न, महेंद्र सिंह तोमर सर्वानुमति से बने जिलाध्यक्ष

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शासकीय वाहन चालक कर्मचारी संघ के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि उनके सेवानिवृत होने के बाद 8 अक्टूबर को नवीन जिलाध्यक्ष के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। जिसमें महेंद्र सिंह तोमर को शासकीय वाहन चालक कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।  तोमर को जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सोनी ने शुभकामनाएं देते हुए अपना दायित्व सौंपा। इस अवसर पर वाहन चालक संघ के कृष्णाजी राव गोंदकर, कमलेश अवस्थी, विक्रम सिंह दसोंधी, गजराज सिंह मेवाडा, इकबाल पठान, कृष्णपाल सिंह सोलंकी, रसूल खान, गोवर्धन सिलोदिया, अरविंद सिंह तोमर, सोनू श्रीवास, रमेश सूर्यवंशी, ओमसिंह आदि ने नवीन जिलाध्यक्ष तोमर का स्वागत कर बधाई दी। शीघ्र ही संघ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश - कलेक्टर गुप्ता

Image
जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाये       जनसुनवाई में आवेदन आंनद पिता सोबाल यादव निवासी देवास ने आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। ईलाज के लिए सहायता दिलाई जाए       जनसुनवाई में आवेदक आनंदीलाल पिता खल्‍लीप्रसाद निवासी भूतियाखुर्द ने ईलाज के लिए सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। खराब सोयाबीन फसल की क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाये       जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नागुखेड़ी के किसानो

देवास जिले की जनपद पंचायतों में जन सहयोग से किया जा रहा है बोरीबंधान का निर्माण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । वर्षा जल के संचय के लिए जिले में अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न जल स्रोतों पर जन सहयोग से बोरी बंधान का निर्माण किया जा रहा है।  अभियान के तहत देवास जिले की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत गोपीपुर एवं श्यामपुरा, टोंकखुर्द जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धतुरिया एवं देवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कवड़ी, कन्नौद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बैरागड़ा में बहते नाले पर जन सहयोग से बोरीबंधान का कार्य किया गया। जिले के सभी नागरिक बोरी बंधान अभियान से जुड़कर पानी का संचय करने में सहभागिता करें।

सियाराम गरबा उत्सव में मां अंबे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । सियाराम उत्सव समिति द्वारा सियाराम पैलेस में छः दिवसीय गरबे का आयोजन संपन्न हो रहा है सियाराम उत्सव गरबे में द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि के रूप मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सर्वप्रथम मां जगदंबे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।        सभी ने माता रानी की आराधना करते हुए मातृशक्ति व कन्याओं एवं कपल के साथ गरबा प्रारंभ हुआ सियाराम उत्सव समिति अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने मां पार्वती धाम गौशाला उपाध्यक्ष किरण दीदी, कुशवाहा समाज पूर्व पटेल किशोरी लाल कुशवाहा, एवं आष्टा तहसीलदार जी का वस्त्र पर लिखे सियाराम पैलेस के नाम लिखे दुपट्टे से स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर गोवर्धन कुशवाह, महेश कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, चिंटू कुशवाहा, एवं महिला शक्ति अधिक संख्या में उपस्थिति रही।

पैरालम्पिक में पहली बार पदक जीतने वाले कपिल परमार का भोपाल में हुआ सम्मान

Image
प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार हुए शामिल भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। कपिल परमार जिले का ऐसा नाम है जिसने पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके प्रदेश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।   जूडो में सिद्धहस्त कपिल परमार की दिव्यांगता अपनी जगह है और हौसला अपनी जगह । सीहोर में जन्मे और वही के खेल वातावरण में निखरे कपिल परमार ने बचपन से ही आत्म रक्षा के गुर जूडो का प्रशिक्षण लेकर सीखे और निरन्तर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पैरालम्पिक में प्रतिभागी बने। उनके प्रदर्शन और पदक की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चाहे ओलम्पिक खेल हो या पैरालम्पिक भारत के किसी खिलाड़ी ने जुडो ने पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह उद्गार व्यक्त करते हुए आज भोपाल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ,पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल , प्रदेश कांग्रेस महासचिव कैलाश परमार , जिले की ही एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही मेघा परमार , पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह , गणेश तिवारी , मनीष मेवाड़ा आदि की उपस्थिति में पैरालम्पिक ज

मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना से उषाबाई को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना से किसानों के परिवारों को संबल प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत खेत में कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से ग्राम नागदा के गोपाल पिता तुलसीराम की मृत्‍यु होने से उनकी पत्‍नी श्रीमती उषाबाई को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। राज्य शासन की योजनाएं पीड़ित परिवारों के लिए संकट की घड़ी में मददगार बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आमजन की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कई जनहितैषी योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं के लाभ से पीड़ितों को संकट की घड़ी में संबल मिल रहा है।  

बाएफ लाइवलीहुड्स, मप्र एवं गुजरात की तृतीय सलाहकार बोर्ड की बैठक सम्पन्न

Image
-मप्र की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट का हुआ विमोचन भारत सागर न्यूज/देवास।  बाएफ द्वारा वर्ष 1967 से ग्रामीण भारत को सशक्त करने तथा स्थायी आजीविका के लिए अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में बाएफ लाइवलीहुड्स को ग्रामीण भारत के सशक्त क्षेत्र संचालन हेतु चार झोन में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक झोंनवार सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड नियमित आधार पर राज्यवार प्रगति की समीक्षा करता है तथा आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश तथा गुजरात राज्यों के लिए संयुक्त रूप से गठित सलाहकार बोर्ड की समीक्षा बैठक बाएफ के लाच्छकड़ी परिसर में सुनील लालभाई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बोर्ड के संयोजक डा. रविराज जाधव ने सभी का स्वागत किया और अध्यक्ष एवं सदस्यों के उद्बोधन के साथ बैठक प्रारम्भ हुई जिसमें मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार तथा गुजरात राज्य के प्रमुख जयंती भाई मोरी ने अपने-अपने प्रदेश की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया।              विस्तृत चर्चा के उपरांत आगामी लक्ष्यों और कार्यों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण सु

कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी अंबाबाई माता के स्वरूप में विराजी मातारानी, 7 हजार वर्ष पुराना है माता का स्वरूप

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  श्री अनुराग क्लब परिवार मीरा बावड़ी पायगा द्वारा सन 1989 से नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ परम्परा अनुसार मनाता आ रहा है। समिति द्वारा माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के 35वें वर्ष में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी अंबाबाई माता के स्वरूप में मातारानी की स्थापना की गई है। मातारानी का यह स्वरूप लगभग 7000 वर्ष पुराना है, जो कि दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।  श्री महालक्ष्मी अंबाबाई मां के स्वरूप के दर्शन के लिए नवरात्रि के दिनों में हजारों की संख्या में भक्तजन बडी संख्या में मीरा बावडी पायगा पहुंच रहे है। साथ ही मातारानी की तस्वीर अपने मोबाइल में खींच कर रहे है। प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे संगीतमय महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण हो रहा है। साथ ही नगर की नन्ही बालिका एवं मातृशक्तियों द्वारा रंगारंग गरबा एवं अन्य प्रस्तुतियां दी जा रही है। कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी मंदिर माता के 51 शक्ति पीठों में से एक है।

बसपा कल मनाएगी कांशीराम का 18वां महापरिनिर्वाण दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । बामसेफ, डीएस-4 एवं बसपा के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम के 18वां महापरिनिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन 9 अक्टूबर, बुधवार को प्रात: 10 बजे एबी रोड स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में होगा। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हेमराज परमार, विशेष अतिथि जिला प्रभारी निर्भय सिंह गौड, एड. सुरेश वेद एवं रामदयाल वर्मा होंगे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश पंवार करेंगे।  बसपा के मदनलाल सोलंकी, प्रेमचंद फुलेरिया, मजिद खां टेलर, भागीरथ परिहार, मुकेश भिलाल, जीपी डोंगरे, एड. मिर्जा मसूद, दरियाव सिंह मालवीय, पीएल बंजारे, डॉ. एसएस मालवीय, बबीता चौहान आदि ने बसपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।

हाटपीपल्या से देवास रोड़ पर कार अनियंत्रित हो कर पलट गई

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । हाटपीपल्या से देवास रोड़ पर कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। कार सवार कार के अंदर फंसा, मौके से गुजर रहे विधायक मनोज चौधरी ने कार का गेट तोड़ कर घायल को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाने मे मदद क़ी।  हाटपिपल्या के निजी हॉस्पिटल में घायल का उपचार जारी। घायल युवक मानकुण्ड का रहना वाला है। यह घटना हाटपिपल्या थाना छेत्र के देवास रोड़ पर नायरा पेट्रोल पंप के पास की है।

सीएम राइज स्कूल देवास में सृजन (सीख का उत्सव) कार्यक्रम संपन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में शासन के निर्देशानुसार सृजन (सीख का उत्सव) मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि सृजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। विद्यालय में ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चे की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी एवं विद्यालय के प्रति भरोसे का निर्माण हो सके। विगत सत्रों में आयोजित सृजन कार्यक्रम की सफलता से अभिभावकों का विद्यालय के प्रति सकारात्मक रुझान बढ़ा है वह अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति उपस्थिति एवं उपलब्धियां के प्रति जागरूक हुए हैं।  विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं रचनात्मक कौशल विकास का प्रदर्शन              कार्यक्रम में लगभग 80 प्रतिशत अभिभावकों ने उपस्थित होकर विद्यालय में सीखने सिखाने हेतु किया जा रहे प्रयासों प्रिंट रिच वातावरण, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट बोर्ड क्लिकर जैसी तकनीक द्वारा अध्यापन तथा अपने बच्चों की सीख एवं उपलब्धियां का अवलोकन किया। साथ ही प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब वर्तमान सत्र में आईसीटी लैब

भैरूंदा में आयोजित होने वाले ग्राम विकास सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

Image
             भारत सागर न्यूज/सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भैरूंदा में 08 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01.00 बजे "ग्राम विकास सम्मेलन" कार्यक्रम आयोजित है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भैरूंदा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।  इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इस कार्यक्रम से संबंधित जिसे जो दायित्व सौंपा गया वह अपना दायित्व पूरी गंभीरता से निभाएं।

वार्ड 12 में हुआ कन्या पूजन, विधायक ने कहा-बेटियां हैं माता का स्वरूप

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । वार्ड 12 के चाणक्यपुरी क्षेत्र में करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री पुष्पलता सोनगरा ने कन्या पूजन का आयोजन किया। लगभग 400 कन्याओं का पूजन किया। आयोजन की मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार थीं, जिन्होंने आयोजन की सराहना कर कन्याओं का पूजन कर चुनरी ओढ़ाई। अन्य अतिथियों के रूप में विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन,पुर्व महापौर सुभाष शर्मा, पार्षद राजेश यादव, एमआईसी सदस्य गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बैस, ओम जोशी, विश्व हिंदु परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल थे। इस अवसर पर नवीन सोलंकी, देवेंद्र नवगोत्री, संकेत राय,केशव सोनी, कमल निगम, बाबुलाल चोधरी जयेंन्द्र सिंह महिला मोर्चा. करनी सेना टीम, विधायक पवार ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व में कन्याओं का पूजन करना सौभाग्य की बात है। बेटियां माता का स्वरूप हैं।  इसलिए इनकी पूजा की जाती है। यह आयोजन सराहनीय है, जिसमें एक साथ इतनी कन्याओं का पूजन किया जा रहा है, विधायक पवार ने कन्याओं का पूजन किया। उनको चुनरी ओढ़ाई। आयोजक पुष्पलता सोनगरा ने विधायक को चुनरी,तलवार भेंट की। अन्य अतिथियों का