Posts

कुत्तों के झुंड से घबराकर भागते हुए कुएं में गिरा चिंकारा, मुंडेर से टकराकर गर्दन टूटने से मौत

Image
  सेंगाव (खरगोन)। खरगोन वनमंडल के सेगांव परिक्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटककर आए चिंकारा हिरण को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। घबराकर भागे चिंकारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की हैसेगांव क्षेत्र के कमोदवाड़ा में वनक्षेत्र से लगभग डेढ़ साल का चिंकारा पानी की तलाश में भटककर आ गया था। गांव क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में वह गांव के पास स्थित कुएं की मुंडेर से टकराकर नीचे गिर गया। गर्दन टूट जाने से वह तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंचे एसडीओ वन अशोक सोलंकी, डिप्टी रेंजर मदनलाल सोनी, वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण कनोजे व पूजा वास्कले मौके पर पहुंचे। पीएम कराकर चिंकारा को दफना दिया गया। चरवाहे मयाराम ने बताया कि वह गांव से लगे सुंदरलाल के खेत में बकरियां चरा रहा था। उसने तेजी से भागते चिंकारा को देखा। उसके मुताबिक चिंकारा के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड पड़ा था। वह दौड़ते हुए सुंदरलाल के खेत स्थित कच्ची मुंडेर के कुएं टकराया। लड़खड़ाकर वह कुएं में गिर गया। चरव

कलेक्टर की अध्यक्षता में मक्का फसल का"फाल आर्मी वर्म" स्पोडोप्टेरा फ्युजपरडा के निदान की बैठक सम्पन्न

देवास। जिले में वर्तमान में वर्षा की लम्बी खेंच के चलते खरीफ फसलों में प्रकोप देखने में आ रहा है। कीट नियंत्रण हेतु कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने मक्का फसल को कीट से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिएबैठक में उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान, कृषि वैज्ञानिक, सहित सहायक संचालक कृशि दिलीपकुमार जाट, अनुविभागीय कृशि अधिकारी लोकेश गंगराड़े एवं आरके वर्मा जिले के समस्त विकासखण्ड के वरिश्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उप संचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम द्वारा जिले में सतत निरीक्षण कर कृषकों को उक्त कीट के नियंत्रण हेतु सामयिक सलाह दी जा रही है। साथ ही प्रचार-प्रसार व एसएमएस के माध्यम से एवं विभाग के मैदानी अमले द्वारा क्षेत्र के कृशकों को उक्त कीट से निपटने के लिए समझाईष दी जा रही है। कीट वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जिले के विकासखण्ड बागली एवं कन्नौद में मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म का आर्थिक क्षति स्तर से कम मात्रा में प्रकोप

निर्मम समाज में स्वच्छता सेनानियों की गुमनाम शहादत

- डॉ राजू पाण्डेय गुजरात में वडोदरा से 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फरती कुई गांव में एक होटल के सीवर की सफाई के दौरान मैन होल में उतरे 7 लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मैन होल से सर्वप्रथम अंदर जाने वाले महेश पाटनवाडिया के बाहर न निकलने पर उनकी कुशलता जानने के लिए एक के बाद एक सात सहकर्मी मैन होल से अंदर प्रविष्ट हुए और 15 मिनट में सभी की मृत्यु हो गई। इनमें 4 सफाई कर्मचारी और 3 होटल कर्मी थे। यह भयंकर और हृदयविदारक घटना इस तरह की लगातार घट रही दुर्घटनाओं से जरा भी भिन्न नहीं थी। सफाई कर्मियों को बिना किसी सुरक्षा उपाय के यह कार्य करने के लिए विवश होना पड़ता था। स्थानीय प्रशासन को अनेक बार संभावित अनहोनी की आशंका से अवगत कराया गया था किंतु कोई कदम नहीं उठाया गयाअब दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की घोषणा जैसे रस्मी कदम उठाए जा रहे हैं। होटल मालिक पर जो धाराएं लगाई गई हैं वह उसके अपराध की तुलना में बहुत हल्की हैं। यदि मीडिया मामले को निरन्तर उठाता रहा तो शायद इनमें कुछ इजाफा भी हो जाएगा। किन्तु जैसा अब तक होता रहा है सीवर सफाई करने वाले कर्मचारियों को निर्ममतापूर्वक

दवा और भोजन के अभाव में मस्ते बच्चों के देश में ऐश्वर्य का फूहड़ प्रदर्शन ।

हमारा देश वास्तव में महान कहलाने का सही हक़दार है , क्योंकि इसी देश में हाल ही पिछले दिनों और अभी भी बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में फैली चमकी बुखार से मात्र 15 दिनों में गरीब लोगों के 170 नन्हें बच्चों की कपोषण ,दरिद्रता और दवा के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई है । समाचार पत्रों की एक रिपोर्ट के अनुसार इन अभागे बच्चों के 287 गरीब परिवारों के लगभग दो-तिहाई माँ-बाप मिट्टी के घरों में अपना गजारा करते हैं वे लोग केवल औसतन प्रतिदिन 148 रूपये रोज मजदरी में मिले रूपयों से अपने परिवार का पेट पालते हैं, उन्हें साफ पानी तक पीने को मयस्सर नहीं 6 ज्ञातव्य है मुजफ्फरपुर में मरे 170 बच्चे सिर्फ गरीबों के दाने-दाने को मुहताज कपोषित बच्चे मरे हैं, यह बात पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखी है 8 इसके विपरीत इसी देश में आज के लगभग सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार 20 और 22 जून को दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति ने उत्तराखंड के चमोली जिले के औली नामक स्थान पर अपने बेटों की शादी में दो सौ करोड़ रूपये खर्च करके भारत के भूख से बिलब

मौसम की उलटबांसी

यह कैसी विडंबना है कि एक तरफ देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं, दूसरी तरफ कुछ हिस्से सूखे का संकट झेल रहे हैं। यह मौसम में भारी असंतुलन का संकेत है और आगे यह और बढ़ने वाला है। इसे एक चेतावनी की तरह लेते हुए हमें अपने रहनसहन में भारी बदलाव करना होगा। इन दिनों पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार इस बार असम के 33 में से 30 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। हालांकि सरकार की तत्परता की वजह से इस बार अब तक 30 लोगों की ही मौत हुई है, जबकि 2018 में 45 लोग मारे गए थे और 2017 में 85 जानें गई थीं। बाढ़ का तात्कालिक कारण भारी वर्षा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि नॉर्थ-ईस्ट में मॉनसूनी बरसात में लगातार कमी आती जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में सन 1870 से ही औसत मॉनसूनी बारिश में लगातार कमी देखी जा रही है जबकि अचानक भारी बरसात से आने वाली बाढ़ का ट्रेंड बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। औसत वर्षा में कमी आने की गति 1981 में तेज हुई। असम में औसत वार्षिक वर्षा 1,524.6 मिलीमीटर होती

नागुखेड़ी के रहवासियों ने शिवसेना के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

• भारत सागर, देवास विगत कई वर्षों से निवास कर रहे ग्राम नागुखेड़ी के रहवासियो को शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। इस ओर शासन के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण वहां के रहवासियों को कहीं परेशानियां खड़ी हो गई है। रहवासियो ने नागुखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियो ने मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित होकर शिवसेना के जिला प्रमुख रोहित शर्मा के निर्देश पर जिला महासचिव सुनील वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्वाइंट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए श्री वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियों को शासन द्वारा मिलने वाली कई प्रकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनके पास जिस जगह पर निवास कर रहे हैं। उस जगह का पट्टा दाखला नहीं है, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से ठहराव, प्रस्ताव पास कर उक्त भूमि को ग्राम आबादी में कर करने के लिए पास कर दिया है व प्रस्ताव की कॉपी व नक्शा खसरा की कॉपी, तहसीलदार महोदय एसडीएम साहब के पास भेज दी। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने गंभीरता दि

निगम आयुक्त की कार्यशैली से सफाई कर्मचारी नाराज

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिये निरंतर निगम आयुक्त को मांग पत्र दिया जा रहा है लेकिन निगम आयुक्त द्वारा अडियल रवैया अपनाने के कारण ना ही कर्मचारियों की मांगों का निराकरण हो रहा है न ही युनियन को लिखित में जवाब दिया जा रहा है। इनकी इस तानाशाही पूर्ण रवैये को देखते हुए युनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निगम आयुक्त को चरणबद्ध आंदोलन का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पाँच दिवस के अंदर कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने 100 प्रतिशत ईपीएफ की राशि निकाल ली थी उन कर्मचारियों को विगत 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। अल्प आयु वाले कर्मचारियों को विनियमिति का लाभ नहीं दिया गया। समस्त सफाई कर्मचारियों उच्च स्तरीय मेडिकल जांच नहीं कराई गई आदि अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस अवसर राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, कमल नरवले, विक्की सांगते, विजय सा

केंद्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जल शक्ति अभियान की समीक्षा

Image
जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण 01 जुलाई से 15 सितंबर  तक देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की उपस्थिति में जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले हेतु नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान के संबंध में बैठक ली गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बैठक में कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, जनपद पंचायत देवास व सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन संबंधी कार्यों का फीडबैक लिया गया। बैठक में बताया गया कि अति दोहित श्रेणी में देवास जिले के दो ब्लॉक सोनकच्छ एवं देवास आते हैं। इन दोनों विकासखंडों में प्रथम चरण में 01 जुलाई से

केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन के कार्यों का अवलोकन

Image
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले भी उनके साथ थीं देवास। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा मंगलवार को देवास विकासखंड के ग्राम बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले एवं अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। भ्रमण के दौरान केंद्रीय अधिकारियों ने बरोठा में कन्या हाईस्कूल परिसर में सोख्ता गढ्ढे एवं ग्राम जामगोद में ग्राम पंचायत परिसर में बनाये गये दो सोख्ता गढ़ों का अवलोकन कियाकेंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने ग्राम जामगोद में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि दिनों दिन पानी की किल्लत हो रही है यह गंभीर चिन्ता का विषय है। हमें जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि घरों की छतों का पानी जमीन में उतारने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग लगवायें। आसपास की खाली जमीन में सोख्ता गढ्ढे बनायें

होमगॉर्ड कार्यालय में 200 फलदार/छायादार पौधों का रोपण

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इसी कड़ी में आज होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में जनरल परेड के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ 200 औषधीय/फलदार/छायादार पौधों का रोपण किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिसर में आम, जामून, शहतूत, पीपल, नीम, अमरूद, कटहल, सुरजना, गुलमोहर, सीताफल, पपीता, अमलतास के पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान प्लाटून कमांडर-2, मुख्य लिपिक-01, एएसआई-01, हवलदार, अनुदेशक,-1, हवलादार स्टोरमेन, वाहन एवं 90 होमगॉर्ड उपस्थित थे।

प्रसन्नसागरजी को नमन कर. जन्म देने वाली मां ने कहा- मैं अब मां नहीं भक्त हूं

Image
देवास/सोनकच्छ । मानव सेवा स्थली पुष्पगिरि तीर्थ पर चल रहे मुनिश्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के अंतर्मना स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां प्रसन्नसागरजी को जन्म देने वाली मां शोभादेवी भी उनके दर्शन करने पहुंची। भास्कर से चर्चा में मां शोभादेवी ने कहा मां-बेटे का संबंध तब तक था, जब वे घर में खेलकूद रहे थे। जिस दिन उन्होंने घर छोड़ा और संन्यास लिया, उस दिन से बेटे का संबंध भी खत्म हो गया। उनका परोपकारी साधु का जीवन शुरू हो गया। मैं अब उनकी मां नहीं, भक्त हूं। मैं गदगद हूं, आनंदित हूं कि मेरी कोख से जन्म लेने के बाद आज वे कितनी ऊंचाइयों को छूकर समाज व देशसेवा कर रहे हैं। लोगों को अहिंसा व त्याग का संदेश दे रहे हैं। यह तो न जाने कितने जन्मों की पुण्याई होगी कि प्रसन्नसागरजी ने मेरी कोख से जन्म लिया है। जिसे जन्म मैंने दिया, लेकिन आचार्यश्री भगवन पुष्पदंत सागरजी ने उन्हें पहचान लिया व संत बनाकर खड़ा कर दिया इतना ही नहीं, उन्होंने तराशकर तपाचार्य की पदवी से विभूषित किया। आ ज मैंने अपने पुत्र को नमन नहीं किया, मैंने उनके अंदर के त्याग और तपस्या को नम

कांग्रेस नेता की गाड़ी में निगम पहुंचीं संजना जैन, भाजपाइयों ने एबी रोड पर किया चक्काजाम

Image
भारत सागर, देवास सोमवार को नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। ज्ञापन देने की तैयारी से शुरू हुआ मामला आखिर में एबी रोड पर चक्काजाम तक पहुंच गया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों के सामने नगर निगम आयुक्त संजना जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस नेता के ही चार पहिया वाहन से आईं, भाजपा पार्षदों से बात भी नहीं की और अपने कार्यालय चली गईं। इससे भड़के नेताओं ने निगम के कईकर्मचारियों को बाहर करते हुए मु?य द्वार पर तालाबंदी कर दी और बाहर धरना जारी रखाबाद में विधायक गायत्रीराजे पवार, उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार भी धरने में शामिल हुए। मांग की गई कि निगमायुक्त आकर सभी पार्षदों से माफी मांगें, निगमायुक्त को भाजपा की महिला पार्षद व अन्य महिला नेता बुलाकर बाहर भी लाईं लेकिन आयुक्त कुछ देर की चर्चा के बाद अपने वाहन से जाने लगीं तो भाजपाइयों ने उनका वाहन रोक लिया। इसके बाद वो फिर कार्यालय पहुंची, इधर भाजपाइयों ने बेरिकेड्स गिराकर एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया ।इसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 25 मिनट तक चक्काजाम रहाइस दौरान एडीएम एनके सूर

तीन वोट से जीतकर उपाध्याय बने प्रेस क्लब अध्यक्ष

Image
देवास। एक माह से शहर प्रेस क्लब के चुनाव की सरगर्मी चल रही थी, जो मंगलवार को दोपहर में जिला जनसंपर्क कार्यालय में हुए चुनाव के बाद खत्म हो गई। प्रेस क्लब के 56 सदस्यों में से 55 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए श्रीकांत उपाध्याय को 29 व पूर्व अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार को 26 वोट दिए। उपाध्याय ने 3 वोट से जीत दर्ज कर ली। उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव के चेतन राठौर, कोषाध्यक्ष अमित व्यास व संयुक्त सचिव अशोक पटेल को निर्वाचित हुए हैं। चुनाव जितने के बाद सभी सदस्य ढोल-ढमाकों के साथ खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।