निगम आयुक्त की कार्यशैली से सफाई कर्मचारी नाराज


देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिये निरंतर निगम आयुक्त को मांग पत्र दिया जा रहा है लेकिन निगम आयुक्त द्वारा अडियल रवैया अपनाने के कारण ना ही कर्मचारियों की मांगों का निराकरण हो रहा है न ही युनियन को लिखित में जवाब दिया जा रहा है। इनकी इस तानाशाही पूर्ण रवैये को देखते हुए युनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निगम आयुक्त को चरणबद्ध आंदोलन का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पाँच दिवस के अंदर कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने 100 प्रतिशत ईपीएफ की राशि निकाल ली थी उन कर्मचारियों को विगत 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। अल्प आयु वाले कर्मचारियों को विनियमिति का लाभ नहीं दिया गया। समस्त सफाई कर्मचारियों उच्च स्तरीय मेडिकल जांच नहीं कराई गई आदि अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस अवसर राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, कमल नरवले, विक्की सांगते, विजय सांगते, मांगीलाल फतरोड़, महेश लोट, लक्षमण वेद, बसंत कल्याणे, योगेश मोरे, राजकुमार कल्याणे आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय