केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन के कार्यों का अवलोकन

कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले भी उनके साथ थीं



देवास। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा मंगलवार को देवास विकासखंड के ग्राम बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले एवं अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। भ्रमण के दौरान केंद्रीय अधिकारियों ने बरोठा में कन्या हाईस्कूल परिसर में सोख्ता गढ्ढे एवं ग्राम जामगोद में ग्राम पंचायत परिसर में बनाये गये दो सोख्ता गढ़ों का अवलोकन कियाकेंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने ग्राम जामगोद में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि दिनों दिन पानी की किल्लत हो रही है यह गंभीर चिन्ता का विषय है। हमें जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि घरों की छतों का पानी जमीन में उतारने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग लगवायें। आसपास की खाली जमीन में सोख्ता गढ्ढे बनायें। खेतों में ट्रेंच आदि बनायें इससे बोरिंग एवं कुएं रिचार्ज होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खेती के अलावा अन्य कार्यों में भी रूचि लें ताकि आय में वृद्धि हो सके और आपका जीवन खुशहाल हो। उन्होंने ग्रामीणों से पिछले 20 वर्षों में गांव में आये बदलाव के बारे में भी पूछा। केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. चौधरी ने बरोठा में आजीविका मिशन के तहत बनाये गये स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से चर्चा की। समूह की सदस्यों ने बताया कि उन्हें आरसेटी देवास में जूट के बेग एवं अन्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत समूह द्वारा सामग्री का विक्रय कर समूह की आय बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। डॉ. चौधरी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, समूह के सभी सदस्य आपसी तालमेल बनाकर एवं संगठित होकर कार्य करेंगे तो अवश्य की सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग समूहों को अलग-अलग सामग्री निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इससे सामग्री की अधिकता नहीं होगी और सामग्री का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आपसी सामजस्य बनाकर समूह का बेहतर तरीके से संचालन करें। केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले ने जामगोद में नीम के पौधे भी लगाये तथा पौधों की उचित देखरखे करने के निर्देश दिये।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय