Posts

सास व पति ने इतना किया था प्रताडि़त कि महिला ने लगा ली थी फांसी

Image
पति व सास पर हुआ प्रकरण दर्ज, दोनों को जेल भेजा  देवास। विगत दिवस 28 नवंबर को एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर पुलिस विवेचना कर रही थी, जिसमें पुलिस ने बताया कि महिला को उसकी सास व पति ने दहेज के लिए इतना प्रताडि़त किया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतिका के पति व सास पर थाना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणी पति आनंद उम्र 30 निवासी भगतसिंह मार्ग गोया ने 28 नवंबर को अपने घर पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने मृतिका के पति आंनद पिता शरद राव व मृतिका की सास कलाबाई पति शरद राव पर धारा 304 बी, 34 के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मृतिका के मायके पक्ष के लोग शुक्रवार को मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान को मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी। बहन ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रता

प्रेस क्लब ने कोरोना से बचाव के लिये रखी जागरूकता कार्यशाला.....

Image
मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से आप 95 प्रतिशत तक सुरक्षित : कलेक्टर  देवास। कोरोना की तीसरी लहर एवं नए आमिक्रॉन वेरियंट की दस्तक के बीच प्रेस क्लब ने गुरूवार शाम 4 बजे बचाव के लिये जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, सीएमएचओ एमपी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मॉ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण के उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,  जगदीश सेन, कार्यकारिणी सदस्य खुमानसिंह बैस, मनोनीत सह सचिव खुबचंद मनवानी ने किया।  कलेक्टर श्री शुक्ला ने ऑमिक्रॉन वायरस के बारे में विश्व समुदाय की राय एवं जानकारी को साझा करते, संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के साथ सतर्कता, सावधानी के लिये गाईडलाईन के पालन एवं सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं आक्सीजन की तैयारियों की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल एवं शहर

3 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न, गारबेज फ्री सिटी के लिए मिला था पुरुस्कार ... Garbage Free City 3 Star Ranking Mundi

Image
मुंदी से शाहरुख  मंसुरी की रिपोर्ट खण्डवा जिले के मूंदी नगर परिषद को गारबेज फ्री सिटी के रूप मे दिल्ली के विज्ञान भवन मे पुरस्कार मिलने के अलावा 25 हजार की जनसंख्या वाले निकाय में थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न मनाया गया। आयोजित समारोह मे विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल सहित आमंत्रित अतिथियों ने नगर के स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करते हुये उन्हे सम्मान पत्र प्रदान किये। समारोह मे एसडीएम सीएस सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री अरूणसिह मुन्ना, सूरजपालसिह सोलंकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र खडायते , विरेन्द्र चन्द्रवंशी, मदन पटेल, सुभाष राठौर , चैतराम नायक, नगर अध्यक्ष अमित खनूजा आदि अतिथि बतौर मौजूद थे ।  समारोह मे मांधाता विधायक नारायण भाई पटेल ने कोविडकाल की चुनौतियो के बीच स्वच्छता मे अव्वल स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद के प्रशासक एवं एसडीएम सीएस सोंलंकी, सीएमओ संजय गीते, उनकी स्वच्छता टीम को बधाई दी। पुलिस प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग को एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ को स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसेडर  शिक्षिका नसीम आरा शेख को भी  सम्मान पत्र  देकर सम्मानित क

याददाश्त चली गई .... जीवित रहने की नहीं थी उम्मीद लेकिन सफल हुआ ब्रेन (मस्तिष्क) का जटिल ऑपरेशनऑपरेशन .... Brain Operation | Amaltas Hospital Dewas

Image
अमतलास हॉस्पिटल में मक्सी के रहने वाले देवीसिंह के ब्रेन की सफल सर्जरी की गई। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि मक्सी के रहने वाले विशाल अपने दादा देवीसिंह को शुक्रवार को अमलतास हॉस्पिटल लेकर आए थे। जिनके सिर में पुरानी चोट होने के कारण उनकी याददाश्त जा चुकी थी और वो सही से चल भी नहीं पा रहे थे। जिनकी अमलतास हॉस्पिटल में डॉ.मिलेश नागर (न्यूरोसर्जन) द्वारा सफल सर्जरी की गई जिसके बाद वह अब स्वस्थ है। मरीज के परिजनों ने बताया कि हम कई अस्पतालों में भटक चुके थे सभी जगह हमें कहा गया था कि इनके जीवित रहने की संभावना कम है। फिर अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। वहीं डॉक्टर मिलेश नागर का कहना है कि छोटे से छेद से माइक्रोस्कोप से देखकर अत्याधुनिक उपकरणों से 6 घंटे में सफल सर्जरी की गई। मरीज के दिमाग मे बहुत बड़ा क्लॉट था जो कि बाये भाग में दबाव डाल रहा था, जिसके कारण दाये भाग में कमजोरी थी और सोचने समझने की क्षमता बिल्कुल नहीं थी। इससे मरीज के परिजन बहुत ही चिंतित थे। वह काफी अस्पतालो में गए लेकिन कोई परामर्श नहीं मिला उसके बाद अमलतास अस्पताल में देवीसिंह का आयुष्म

"प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना" की जानकारी देने के लिए प्रचार रथ रवाना

Image
देवास।   जिले में किसानों को ‘’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ की जानकारी देने के लिए और योजना के प्रति कृषकों में जागरुकता लाने के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास प्रकाशसिंह चौहान एवं अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  जिले में प्रचार रथ के माध्यम से सभी ब्लाक/तहसील व ग्रामस्तर पर बीमा योग्य किसान, बीमा करने की अंतिम तिथि व क्षतिपूर्ति प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी जाएगी। इस अवसर पर उप पंजीयक देवास महेन्द्र दीक्षित एवं सहायक संचालक कृषि जगदीश ठाकुर तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सचिन लोवंशी उपस्थित थे।  उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान भाई एक ही बैंक में अपनी प्रीमियम जमा करें। योजनांतर्गत प्रति हेक्टेयर बीमित राशि जिलास्तर पर निर्धारित स्वीकृति ऋणमान होगी, जिसका 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि किसान द्वारा देय होगी जैसे गेहू सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर प्रीमियम 540 रूपये, गेहूं असिंचित प्रति हेक्टेयर 180 रूपये तथा चना फसल के लिए प्रत

किसानों के लिए अच्छी खबर .... अब ऑनलाइन मिलेगी पावती (भूअधिकार पुस्तिका) .... देना होगा यह शुल्क

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त करने का सुगम और आसान तरीका बनाने के निर्देशों के अनुपालन में मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने भू-अधिकार पुस्तिका उपलब्ध कराने के संबंध में संशोधित नियम जारी किए हैं। अब भू-अधिकार पुस्तिका आवेदक को ऑनलाइन प्राप्त होगी। भू-स्वामी अपनी भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आईटी सेंटर, एम.पी. ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र, कियोस्क सेंटर और शासन द्वारा प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन मिलने वाली भू-अधिकार पुस्तिका सामान्यत: दो पृष्ठों की होगी। इसके लिए शासन द्वारा 45 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रकरण विशेष में पुस्तिका यदि अधिक पृष्ठों की है, तो प्रत्येक पृष्ठ के लिए 15 रुपये अतिरिक्त देय होंगे। प्रदेश में भू-अधिकार पुस्तिका अब ऑनलाइन प्रदाय की जायेगी। पूर्व में प्राप्त की गई भू-अधिकार पुस्तिका यथावत उपयोग में ली जा सकेगी। राजस्व विभाग द्वारा भू-अधिकार पुस्तिका प्रदाय करने के लिए समय-सीमा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निर्धारित की गई है। भूलेख पोर्टल से भू-अधि

20 दिन से हड़ताल कर रहे मजदूरों ने उतारी मुख्यमंत्री की आरती ... श्रमिकों का कहना स्थानीय कलेक्टर, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हमारी मांगे नही सुन रहे ...

Image
मुख्यमंत्री के चित्र की पूजन व आरती कर श्रमिकों ने लगाई गुहार, 20 वें दिन भी जारी हड़ताल मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, बैठक में हुआ निर्णय देवास की चामुण्डा चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी के श्रमिकों ने अपनी मांगों के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया। हालांकि उनका यह प्रदर्शन पिछले 20 दिनों से जारी है। मजदूरों के अनुसार उनके कंपनी पर लाखों रुपये बकाया है जिसके लिए मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं। मजदूरों के अनुसार स्थानीय कलेक्टर, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मांगे नही सुन रहे हैं। हड़ताल के आगे की रूपरेखा बनाने के लिए श्रमिकों की मुख्य बैठक धरना स्थल मिल गेट पर 1 दिसंबर को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ श्रमिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूजा व आरती कर किया।  चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी के श्रमिकों ने बुधवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूजन व आरती कर बकाया हक के पैसे शीघ्र दिलाए जाने की गुहार लगाई। श्रमिक केसर सिंह गुर्जर, बाबूलाल मंडलोई, मनोहर पह., रामप्रसाद पटेल, तेजकरण मुकाती एवं प्रभाशंकर वाजपेयी ने बताया कि बालगढ़ स्थित चामुण्डा स्टैण्

पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया के एस.ई. श्री गफुर रहमान की सेवानिवृति पर दी भावभीनी बिदाई

Image
मुंदी से शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट भारत सागर, खण्डवा।  जिले की सिंगाजी पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया की एडमिन बिल्डिग में एस. ई. श्री गफूर  रहमान की सेवानिवृति पर  स्टाफ ने भावभीनी बिदाई दी । उनका फूलमालाओं व गुलदस्तों व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बिदाई समारोह पर पावर प्लान्ट के मुख्य अभियंता श्री ए.के. शर्मा ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।  33 सालों से लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया। सहज सरल और मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल में टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया।  इस अवसर पर दोगालिया स्थित आफिस एडमिन बिल्डिग पर स्टाफ के श्री आर.पी. पान्डे, श्री एस.के. अय्यर, श्री आर.के. खेमरिया, श्री एम.एल. पटेल, श्री अहिरवार सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। श्री आर.के.खेमरिया ने गाने की महफिल सजाकर विदाई समारोह को यादगार बनाया। श्री एम.एल.पटेल ने श्री ए.आर.रहमान के व्यक्तित्व, कार्यकुशलता व कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि श्री ए.आर. रहमान की छवि बेदाग रही है। इन्होने अन्य पावर प्लान्टो सहित पावर प्लान्ट दोगालिय

वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर, एसपी ने घरों पर जाकर दी दस्तक........

Image
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखें, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगावाई उन्हें वैक्सीन लगवाने के वैक्सीनेशन सेंटर भेजा देवास। कोरोना की संभावित तीसरी लहर, कोरोना के नए वेरियंट ऑमिक्रॉन के दृष्टिगत और जिले के नागरिकों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शहर के बाजारों की दुकानों और घरों पर जाकर दस्तक दी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने दुकानों पर काम करने वाले नागरिकों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। वैक्सीनेशन किए हुए व्यक्तियों के सर्टिफिकेट देखें, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगावाई थी उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर भेजा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावनाओं को देखते हुए जिले के सभी नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। जिले के सभी नागरिक मॉस्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाये।  राज्य शासन के निर्देशानुसार ज

देवास के अस्पताल क्यों हो रहे हैं लगातार सील ..... बिमारी की गंभीरता के बावजूद हैं लापरवाह ?

Image
वार्ड में  सफाई मित्र अनुपस्थित पाए जाने पर की गई सेवा समाप्त देवास। स्वच्छता को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सफाई कार्यो का निरीक्षण के साथ कचरा संग्रहण स्थल ट्रेंचिग ग्राउंड पर मशीनो द्वारा गीला एवं सुखा कचरा अलग कर की जा रही प्रोसेस के साथ अन्य व्यवस्थाओं में लगाये जा रहे नये मशीन प्लांट के कार्यो को देखा तत्पश्चात कैला देवी एमआर-1 रोड, स्टेशन रोड पर चल रहे सडक़ निर्माण का अवलोकन भी किया।  वार्ड निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर के द्वारा वार्डो में लगातार अनुपस्थित रहने वाले सफाई मित्रो में वार्ड 29 एवं 38 के संजय पिता रामचन्द्र, मनीष पिता दिनेश, पंकज पिता प्रकाश, सोनू पिता मुन्नालाल, रागिनी पति विक्रम इनके द्वारा लगातार कार्य पर अनुपस्थित रहने से आयुक्त के निर्देशानुसार उक्त सभी कर्मचारियो की आगामी आदेश तक सेवा समाप्त की गई।  इसी प्रकार आयुक्त के निर्देश पर फायर एनओसी चेक किये जाने हेतु निगम फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया एवं उनकी सहायक टीम द्वारा अस्पतालो का निरीक्षण किया गया। जिसमे श्रद्धा हास्पिटल, विनायक हास्पिटल, करीम नर्सिंग होम एवं देवास हास्पिटल को फाय

डेंगू संदिग्ध महिला की उपचार के दौरान हुई मौत.........

Image
पेट दर्द होने पर परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे देवास। एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में दम तोड़ दिया। बताया गया है कि महिला की कुछ दिनों से तबियत खराब थी, पेट मे दर्द होने पर जिला चिकित्सालय लेकर आये थे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर के मुताबिक मृत महिला में डेंगू के लक्षण मिले है। फिलहाल मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  जानकारी के अनुसार आशापुरी पति जगदीश उम्र 48 निवासी झिकराखेड़ा तहसील हाटपिपल्या को बुधवार सुबह तेज पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजन हाटपिपल्या अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से महिला को देवास रैफर कर दिया था। महिला को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. रोहित शुक्ला ने बताया कि महिला को देवास अस्पताल लाया गया था। उसकी इसीजी करने पर वह मृत पाई गई। महिला के पास उपचार के कोई कागज नहीं मिले है। महिला को पेट दर्द हुआ है पेट फूला हुआ पाया गया है। पहले की जांच थी सीबीसी जिसमें प्लेटलेट भी कम आई है। हालांकि डेंगू के कुछ लक्षण महिला के शरीर में दिखाई दे रहे है। लेकिन कंफर्म न