पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया के एस.ई. श्री गफुर रहमान की सेवानिवृति पर दी भावभीनी बिदाई



मुंदी से शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट

भारत सागर, खण्डवा। जिले की सिंगाजी पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया की एडमिन बिल्डिग में एस. ई. श्री गफूर  रहमान की सेवानिवृति पर  स्टाफ ने भावभीनी बिदाई दी । उनका फूलमालाओं व गुलदस्तों व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बिदाई समारोह पर पावर प्लान्ट के मुख्य अभियंता श्री ए.के. शर्मा ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।  33 सालों से लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया। सहज सरल और मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल में टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। 


इस अवसर पर दोगालिया स्थित आफिस एडमिन बिल्डिग पर स्टाफ के श्री आर.पी. पान्डे, श्री एस.के. अय्यर, श्री आर.के. खेमरिया, श्री एम.एल. पटेल, श्री अहिरवार सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। श्री आर.के.खेमरिया ने गाने की महफिल सजाकर विदाई समारोह को यादगार बनाया। श्री एम.एल.पटेल ने श्री ए.आर.रहमान के व्यक्तित्व, कार्यकुशलता व कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि श्री ए.आर. रहमान की छवि बेदाग रही है। इन्होने अन्य पावर प्लान्टो सहित पावर प्लान्ट दोगालिया में 33 वर्षो  से अधिक की सेवाये दी । वे एक स्पष्टवादी व अपने कार्य के प्रति लगनशील थे। उन्होने आगे कहा कि वास्तव में गफूर रहमान जैसा व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस पावर प्लान्ट को मिलना बहुत मुश्किल है। आपने इस ऑफिस को अपने घर की तरह रखा और  सभी अधिकारीयो ओर कर्मचारियो को अपने परिवार की तरह रखा जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास करा के सही रास्ता दिखाया था। बताते चलें श्री रहमान द्वारा कार्य को समय पर करने व सुचारू करने के लिए मुख्यालय जबलपुर से 6 अवार्ड प्राप्त हुए व 2 सिल्वर मैडल प्राप्त हुए  साथ ही वर्ष 2015 में बेस्ट अधिकारी का अवार्ड भी मिला है।


इस मौके पर श्री ए.आर.रहमान ने कहा कि वे सेवानिवृत जरूर हुए है लेकिन इस अवधि मे अधिकारियां व कर्मचारियों  से जो सदभाव ओर स्नेह मिला है वह कभी भूलने योग्य नही हे उन्होने अधिकारियो व कर्मचारियां के मिले सहयोग के लिये सबको धन्यवाद दिया । आभार मिसेज गफूर रहमान ने माना।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय