3 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न, गारबेज फ्री सिटी के लिए मिला था पुरुस्कार ... Garbage Free City 3 Star Ranking Mundi



मुंदी से शाहरुख  मंसुरी की रिपोर्ट

खण्डवा जिले के मूंदी नगर परिषद को गारबेज फ्री सिटी के रूप मे दिल्ली के विज्ञान भवन मे पुरस्कार मिलने के अलावा 25 हजार की जनसंख्या वाले निकाय में थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न मनाया गया। आयोजित समारोह मे विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल सहित आमंत्रित अतिथियों ने नगर के स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करते हुये उन्हे सम्मान पत्र प्रदान किये। समारोह मे एसडीएम सीएस सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री अरूणसिह मुन्ना, सूरजपालसिह सोलंकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र खडायते , विरेन्द्र चन्द्रवंशी, मदन पटेल, सुभाष राठौर , चैतराम नायक, नगर अध्यक्ष अमित खनूजा आदि अतिथि बतौर मौजूद थे । 

समारोह मे मांधाता विधायक नारायण भाई पटेल ने कोविडकाल की चुनौतियो के बीच स्वच्छता मे अव्वल स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद के प्रशासक एवं एसडीएम सीएस सोंलंकी, सीएमओ संजय गीते, उनकी स्वच्छता टीम को बधाई दी। पुलिस प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग को एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ को स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसेडर  शिक्षिका नसीम आरा शेख को भी  सम्मान पत्र  देकर सम्मानित किया गया वही नगर परिषद  की ओर से ठण्ड से बचाव के लिए स्वेटर  अतिथियों के हाथों भेट किये गए । 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया