Posts

Showing posts with the label Crime Special

मोबाइल की दुकान पर धराया जिलाबदर ! आदेश का उल्लंघन करने पर 1 वर्ष सश्रम कारावास ...

Image
  नीमच। श्री अरविन्द दरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी चमन पिता रोहनसिंह गुर्जर, उम्र-31 वर्ष, निवासी अमर कॉलोनी, बघाना, जिला नीमच को धारा 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 के अंतर्गत 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000रू. जुर्माना व धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 1 माह के कारावास व 1,000रू जुर्माने से दण्डित किया गया।  एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिला दण्डाधिकारी, नीमच के आदेश क्रमांक 01/जिलाबदर/2014 नीमच दिनांक 10.04.2014 के द्वारा आरोपी चमन गुर्जर को 3 माह के लिए जिला नीमच व सीमावर्ती जिले मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन व देवास जिले की राजस्व सीमा से जिलाबदर किया हुआ था। दिनांक 26.06.2014 को पुलिस थाना नीमच केंट में पदस्थ एस. आई. एन. एस. सेंगर को मुखबिर सूचना मिली की जिलाबदर किया हुआ चमन गुर्जर नीमच बस स्टैण्ड स्थित सांई टूर एण्ड ट्रैवल्स की दुकान पर बैठा हुआ हैं। मुखबिर सुचना विश्वसनीय होने से वह मय फोर्स बस स्टैण्ड जहां पर आरोपी जिलाबदर के आदेश के उल्लंघन में मिला, जिसकों गिरफ्ता

Crime सुनसान इलाके में रेकी कर करता था अपराध, देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा चैन स्नैचर “पापी“, और भी हो सकते हैं खुलासे ....Chain Snatcher

Image
देवास पुलिस ने किया एक चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश  एक सोने की चेन एवं सोने का मंगलसूत्र, 01 मोटरसायकिल सहित लगभग एक लाख का मश्रुका बरामद  भारत सागर न्यूज़, देवास । पुलिस थाना सिविल लाईन द्वारा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान, संम्पत्ति संबंधी अपराधों, थाना क्षेत्र मे हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों की पतारसी हेतु एवं चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई । उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग के घटना स्थल आसपास के सीसीटीवी फूटेज एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों रामनगर व वन मण्डल में हुई लूट के हुलिये का बदमाश रेल्वे माल यार्ड के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना सिविल लाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर संदिग्ध से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर संदिग्ध द्वारा अपना नाम अल्फ

चुनावी रंजिश और बच्चों के झगडे़ के बाद प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को 7 साल कारावास ... Election Revenge ..

Image
  भारत सागर न्यूज़, देवास। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा पुलिस थाना टांकखुर्द के एक प्रकरण में सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में आरोपी बनेसिंह पिता रामचरण आर्य कृष्णकांत पिता बनेसिंह, अरूण पिता श्यामलाल, श्यामलाल पिता रामचरण निवासी ग्राम गोरवा तहसील टोकखुर्द को धारा 307/34 भादस के दोषी पाते हुए सभी आरोपियों को 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।      गौरतलब है कि आरोपियों ने मिलकर फरियादी शेषनारायण को हत्याकारीत करने के आशय से तलवार, लोहे की राड़ आदि से मारपीट की थी। जिसके कारण फरियादी शेषनारायण के सिर, हाथ, पेर पर गंभीर चोंट पहुंचाई थी। जो प्राणघातक थी। इस कारण माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को उक्त अपराध में दोषी पाया गया।       जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक मनोज हेतावल ने बताया कि फरियादी और आरोपियों के बच्चों के बीच पूर्व में झगड़ा हो गया था और  इनके बीच चुनावी रंजिश भी पहले से चली आ रही थी। जब शेषनारायण अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था तब इसी बात को लेकर आरोपियों ने शेषनारायण पर तलवार, लोहे की राड़ आदि से मारपीट कर प्राणघातक हम

डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद...!

Image
 डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़ाई,  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर किया गिरफ्तार... संजू सिसौदिया/हाटपीपल्या  नगर के शासकीय चिकित्सक डॉ. जीवन यादव के निवास पर काम करने वाली बाई कमलाबाई पति पूरण बैरागी ने 40 हजार रुपए की नगद चोरी की, जिसकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकार्ड हो गई । जिसकी रिपोर्ट यादव ने थाने में आकर की !  जिसमें रिपोर्ट यह है, कि बंजरग चौराहे के आगे इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मेरा मकान है । मेरे मकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं । कमलाबाई पति पूरण बैरागी मेरे घर पर खाना बनाने के लिये आती है । कल रात को मैने अपने कमरे में 40000 / -रुपये जिसमें 10 नोट 2000 के तथा 40 नोट 500 को पर्स में रखकर मेरे बिस्तर के नीचे रख दिये थे, आज सुबह करीब 9 बजे जब मैने बैड के नीचे पैसे देखे तो मुझे वहा पर मेरा पर्स नहीं मिला, तब मैने घरवालो से पूछा कि मैने बिस्तर के नीचे पैसो का पर्स रखा था वह नहीं मिल रहा है । घरवालो ने बोला कि हमे इस बारे में जानकारी नही है तब मैने कमरे का सीसीटीवी फूटेज चेक किया तो सीसीटीवी फ

क्षेत्र में चोर सक्रिय...आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ...!

Image
 आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ  विजेंद्र नागर/सोनकच्छ चोरी की घटनाओं में निरंतर बढोतरी होती जा रही है, पुलिस थानों पर चोरी के प्रकरण की फाइलें बनती जा रही है। पुलिस हाथ पे हाथ धर विवेचना में समय गुजार रही है चोरी के सालों पुराने मामले आज भी फाइलों में दबे हुए है जिनका आज तक निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र में अधिकतम चोरी करने वाले आदतन नशेड़ी है जो अपनी नशे की प्यास बुझाने के लिए किसी भी हद तक की चोरी की घटना को बेखोब अंजाम दे रहे है। इन चोरों ने रात्रि पुलिस गश्त को मजाक बना दिया है कई चोरियाँ इन नशेडि़यों ने मुख्य मार्ग पर कर कई बार पुलिस को खुली चुनौती दी है। मगर अफसोस पुलिस आज तक इन नशेडि़यों के गिरेबान तक नहीं पहुँच पाई।  हाल ही में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में पुराने बायपास स्थित सन शाईन स्कूल के पीछे स्थापित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किए। जिसमें हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व मंदिर के स्टोर रूम के अज्ञात चोरों ने आरी से ताले काटकर मंदिर में रखी दान पेटी, श्री हनुमान जी का चांदी के श्रंृगार का सामान पर चोरों द्वारा हाथ साफ किए

कांग्रेस नेता की दुकान पर हुई लाखों की चोरी...शहर में चोरी की वारदातें लगातार जारी...!

Image
अज्ञात चोर टायर सहित नगदी लेकर हुए फरार  देवास। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, चोरी की वारदातों को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों के हौंसले बुलंदी पर है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। कल ही शहर के कालानी बाग में दिन-दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके वारदात के बाद बीती देर रात को मंडी रोड़ पर एक टायर की दुकान पर चोरों ने नगदी सहित टायरों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। टायर दुकान मालिक कांग्रेस नेता है जिन्हें आज सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान की शटर उचकाकर चोरी की वारदात हुई है, जिस पर बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आकर मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ जारी है।  चोरी के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं आए दिन हो रही चोरी की वारदतों को देख लगता है कि पुलिस के आगे चोरों के हौंसले बुलंदी पर है। कल ही दिन-दहाड़े कालानी बाग स्थित मनोज शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई थी। यहां से चोरों ने सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की थी, जिस पर कोतव

अमूल व साँची के नाम से नकली घी बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे...! देखिये केसे आरोपी को रंगे हाथों दबोचा...!

Image
अमूल व साँची के नाम से नकली घी बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे  कारखाने से लाखों का घी व माल जप्त... देवास- ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बनाकर उसे बाजार में बेचने वाला एक गिरोह देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रुपये का माल भी जप्त किया हैं। आरोपी अमूल व साँची जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से घी बनाकर उसे आसपास के कई जिलों में बेचते थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की धड़पकड़ में जुट गई हैं। दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रहीं थी, कि कुछ लोग बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना नकली घी दुकानों पर सप्लाय कर रहें हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने देवनारायण चौधरी व पुरषोत्तम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। यह गिरोह एक कारखाना संचालित कर कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बना रहा था और उसे देवास, इंदौर, उज्जैन, धार व बड़वानी सहित आसपास के जिलों में सप्लाय करता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उक्त कारखाने पर दबिश देकर वह

मिलावटी घी बनाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े.......1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रूपए का सामान जब्त...!

Image
दो आरोपियों के साथ 1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रूपए का सामान जब्त  देवास। नकली घी का व्यापार शहर ही नहीं जिले में भी फलफूल रहा है, नकली घी बनाने में नामचीन कंपनी का भी उपयोग किया जा रहा है। ऐसे ही नकली घी बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा है, जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा जिले में मिलावटखोर के गोरखधंधे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा मिलावटखोरो के विरूद्व एक बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें घी बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी सांची व अमूल के नाम से मिलावटी घी बनाने वाले कारखानो पर कार्यवाही कर अमूल व सांची कंपनी के रेपर, 35 किलो सांची घी, मिलावटी घी बनाने का कच्चा माल 75 किलो, घी का सेण्ट, डालडा घी, गैस सिलेण्डर सहित अन्य मिलावटी घी बनाने की अन्य उपकरण आदि जब्त की गई है। जिसकी कुल किमत करीब 5 लाख रूपये है।  कल देर रात की थी कोतवाली थाना पुलिस ने का

फरार या करार ! देवास से इन्दौर शराब का अवैध परिवहन ! आबकारी विभाग की कार्यवाही ?

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। जिले में एक ओर आबकारी विभाग जहां महुआ लहान पर कार्यवाही में लगा हुआ हैं वहीं दूसरी ओर देवास के ग्रामीण अंचलों से शराब का अवैध परिवहन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । लेकिन इस ओर विभागीय सक्रियता पर भी प्रश्न जरुर खड़ा होता है। क्योंकि सुत्रों के अनुसार जो व्यक्ति इन अवैध कामों को अंजाम देता है, वह विभाग के खास लोगों के सम्पर्क में रहता है। यही नहीं उक्त व्यक्ति इन्दौर में हुई एक कार्यवाही का आरोपी भी बताया जा रहा है। अपुष्ट सुत्रों की माने तो पिछले दिनों एबी रोड पर एक शराब से भरी गाड़ी पकड़ाई थी लेकिन सांठगांठ के चलते छोड़ दी गई। बाजार में तो यह भी चर्चा है कि उक्त प्रकरण में 2 लाख रुपयों की सेटिंग भी हो गई और विभाग के आला अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। इस सेटिंग में पुलिस विभाग के एक एएसआई और कांस्टेबल का जिक्र भी किया जा रहा है। मामले में किसी जीतू का नाम भी सामने आया है। लेकिन चुंकि अपुष्ट सुत्र हैं तो थाने में असमंजस अभी भी बना हुआ है। इसी विषय में इंडिगो गाड़ी का होना भी बताया जा रहा है।  बहरहाल अवैध परिवहन का करार और परिवहन करके फरार हो जाने की ब्लैक

भोपाल चौराहे पर अचेत व गंभीर अवस्था में सडक़ पर तड़पता रहा युवक, उपचार के दौरान हुई मौत.......!

Image
गला कटा युवक सडक़ पर तड़पता रहा, उपचार के दौरान हुई मौत  देवास। चाकूबाजी की घटनाएं कहा जाए तो आमबात हो चली है, आए दिन इस प्रकार की घटनाएं देखी जाती है। कल शाम को ही भोपाल चौराहे पर एक युवक को अचेत व गंभीर अवस्था में लोगों ने तड़पता देखकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी और उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार कर घायल को इंदौर रैफर कर दिया था। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक का पोस्टमार्टम कर शव देवास भेजा जाएगा। मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, उसका गला कटा हुआ है। वह यहां पर कैसे पहुंचा, घायल किसने किया स्पष्ट नहीं हुआ है। बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गुरूवार शाम को भोपाल रोड पर तुकोजीराव स्टेडियम के पास सडक़ किनारे एक युवक राहुल पिता विक्रम सिंह चौहान उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गौमती नगर गंभीर हालत में तड़पता हुआ मिला। लोगों की सूचना पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दि

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दिया जवाब....मकान किया जमींदोज...!

Image
  आरोपी के मकान को किया जमींदोज, पुलिस की बड़ी कार्रवाई  देवास। पिछले दिनों शहर के बीच शीलनाथ धूनी मंदिर के पास नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने  आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान को जमींदोज कार्रवाई की है। इस पर कहा जाए तो आरोपी के द्वारा किये गए दुष्कर्म की सजा अब परिवार को भी मिली है।      शहर के बीच देव स्थल शीलनाथ धूनी मंदिर परिसर के समीप एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में कुल दो आरोपी मुस्तफा पिता भूरू अंसारी, साहिल दोनों निवासी मल्हार है। इनमें मुख्य आरोपी मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार धारा 376, 376 (3), 506 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मूड बनाया और आरोपी मुस्तफा के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की। जिसके चलते आज सुबह औद्योगिक थाना, नाहर दरवाजा थाना, बीएनपी, कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से आरोपी के मकान को जमींदोज कर द

जंगल में मिली घायल अवस्था में अज्ञात महिला का मामला, आरोपी का नाम बताने पर 30 हजार का इनाम घोषित..!

Image
 जिले के हाटपीपल्या में घुसट के जंगल में मिली घायल अवस्था में अज्ञात महिला का मामला,  जिला प्रशासन द्वारा इंदौर में करवाया जा रहा है निजी तौर पर उपचार,  एसपी खुद कर रहे मोनिटरिंग,  पुलिस ने किया आरोपी का नाम बताने पर 30 हजार का इनाम घोषित,  फिलहाल वेंटिलेटर पर है अज्ञात महिला, धीरे धीरे हो रहा स्वास्थ में सुधार,  देवास- जिले की हाटपीपल्या तहसील के ग्राम घुसट के जंगल में रविवार 22 अगस्त को जख्मी हालत में मिली अज्ञात महिला की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर महिला को उपचार के लिए हाटपीपल्या भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया। इसके पश्चात महिला की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने महिला को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पीटल (सुपर स्पेशलिटी) में भर्ती करवाया।  दरअसल महिला कौन है यहां कैसे पहुंची किसने उसकी यह हालत की अभी पुलिस इसकी गुत्थी में उलझी है। महिला के शरीर पर चोंट के निशान थे जिससे महिला के साथ किसी अनहोनी घटना होने का अंदेशा भी जताया गया था। फिलहाल जख्मी महिला का इलाज जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रास के माध्यम से करवाय

डिजिटल वाइस रिकार्डर से हुई थी कार्यवाही ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से 4 माह का वेतन मांगा पर्यवेक्षक ने, अब न्यायालय ने दी सजा Supervisor asked for 4 months salary from Anganwadi worker, now the court punished

Image
पर्यवेक्षक को रिश्वत मांगने और रूपये लेने पर चार-चार वर्ष की सजा व 20 हजार रूपये जुर्माना

देवास बस स्टेण्ड पर चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास...!

Image
  चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास देवास। तीन वर्ष पूर्व देवास बस स्टेण्ड पर मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया था, बस स्टेण्ड स्थित एक ढाबा संचालक की हत्या चाकू गोदकर कर दी गई थी। बताया गया था कि दो लोगों के विवाद में समझाईश देने के लिए होटल संचालक पहुंचा तो उसकी ही चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। जिसके बाद शनिवार को विशेष न्यायाधीश ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास से दंडित किया है। जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि-अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि दिनांक 26.06.2018 को रात्रि 3 बजे फरियादी मोंटी ने पुलिस थाना देवास में इस आशय की मौखिक रिपोर्ट कि वह भवानी सागर देवास में रहता है और उसके पिता ने, बस स्टेण्ड देवास में बजरंग होटल के पास 10-12 दिन पहले, एआर भोजनालय किराये से लेकर चालू किया है।

भू-माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही....!

Image
भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त  पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही  भूमाफ़ियाओं पर गौ हत्या,राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हो चुकी है कार्यवाही भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त  देवास- पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा थाना काटाफोड़ के ग्राम लेहकी में भू -माफ़ियाओं के क़ब्ज़े सेलगभग 24 एकड़ से भी ज़्यादा ज़मीन मुक्त कराई गई है ।आज सुबह ही जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डा. शिव दयाल सिंह के निर्देश पर देवास पुलिस राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लेहकी पहुँचकर भू- माफियाओं क्रमशः मीर खॉ के क़ब्ज़े से लगभग 0.95 हेक्टेयर,  हैदर खॉ के क़ब्ज़े से 0.83 हेक्टेयर, कल्ला खॉ के क़ब्ज़े से 1.17 हेक्टेयर, असग़र खॉ के क़ब्ज़े से 2.66 हेक्टेयर, ताज खॉ के क़ब्ज़े से 1.1 हेक्टेयर, हनीफ़ खॉ के क़ब्ज़े से  0.86 हेक्टेयर तथा मोमिन खॉ के क़ब्ज़े से 2.19 हेक्टेयर कुल 9.76 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गईं ।मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ,अनुविभा

साईकिल से बंधा हुआ कुंए में से निकला तीन-चार दिनों से लापता युवक का शव, हत्या की आशंका ... DEAD BODY OF A YOUNG MAN MISSING FOR THREE-FOUR DAYS CAME OUT OF A WELL TIED TO A BICYCLE, FEAR OF MURDER ...

Image
  शव के पैरो में बंधी निकली साइकिल, पुलिस कर रही जांच 

भवानी सागर में सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 5 धराये

Image
भारत सागर न्यूज, देवास (शहर)। शहर के नाहर दरवाजा थानाअंतर्गत पुलिस ने भवानी सागर स्थित सट्टे के अड्डे पर दबिश दी । जानकारी अनुसार दबिश में अड्डे से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से सट्टे की पर्ची और नकद रुपये भी बरामद किये गए हैं।  पुलिस के अनुसार भवानी सागर स्थित में सट्टा संचालन की जानकारी मिली थी जिस पर पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 6030 रुपये की जब्ती भी की गई है। आलोट पायगा स्कूल के पास से 2 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।  यह भी पढे -  कलयुगी बेटे का ऐसा कहर.... माता-पिता को खाना पड़ा जहर

Crime News- कलयुगी बेटे का ऐसा कहर.... माता-पिता को खाना पड़ा जहर Such a havoc of the son of Kaliyugi .... Parents had to eat poison

Image
इकलौते बेटे से परेशान माता- पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर आरोपी फरार....!

Image
महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर आरोपी फरार..... देवास। चेन स्नेचिंग की वारदातें शहर मेें लगातार देखने को मिल रही है, पिछले दिनों कई वारदातें रामनगर से लेकर जवाहर नगर के बीच में हुई है। इन वारदातों में अधिकांश घटनाएं बाइक चालकों के द्वारा की गई है। इस प्रकार की वारदाताओं पर पुलिस आरोपियों को तलाशने की बात करती है लेकिन आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर बने हुए हैं। शुक्रवार रात को रामनगर में एक महिला जो बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी, उसी बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटा और तेज गति से बाइक लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और महिला से चर्चा की थी। मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कल रात को राम नगर चौराहे से राधा पति योगेश शर्मा निवासी तिलक नगर बाजार से सामान लेकर घर की और जा रही थी। इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार उनके पीछे से तेज गति से आया और महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया। महिला उस दौरान घबरा गई थी, घटना की सूचना मि