Crime सुनसान इलाके में रेकी कर करता था अपराध, देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा चैन स्नैचर “पापी“, और भी हो सकते हैं खुलासे ....Chain Snatcher

  • देवास पुलिस ने किया एक चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश 
  • एक सोने की चेन एवं सोने का मंगलसूत्र, 01 मोटरसायकिल सहित लगभग एक लाख का मश्रुका बरामद 



भारत सागर न्यूज़, देवास । पुलिस थाना सिविल लाईन द्वारा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान, संम्पत्ति संबंधी अपराधों, थाना क्षेत्र मे हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों की पतारसी हेतु एवं चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई । उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग के घटना स्थल आसपास के सीसीटीवी फूटेज एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों रामनगर व वन मण्डल में हुई लूट के हुलिये का बदमाश रेल्वे माल यार्ड के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना सिविल लाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर संदिग्ध से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर संदिग्ध द्वारा अपना नाम अल्फेज उर्फ राजा उर्फ पापी पिता अकिल एहमद उम्र 23 वर्ष निवासी मकान नंबर .145 आनंद नगर , देवास बताया एवं दिनांक समय घटना को बदमाश द्वारा देवास शहर में रामनगर व वन मण्डल क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वरदात करना स्वीकार किया गया । उक्त दोनों घटनाओं के थाना सिविल लाईन में धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी द्वारा सुनसान, अंधेरे वाले इलाके में रेकी कर महिलाओं को देखकर मौका पाकर चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था । 



जप्तशुदा सामग्री : -उक्त आरोपी से 01 स्पेलेण्डर प्लस मोटरसायकिल एक सोने की चेन व एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है । कुल कीमती लगभग एक लाख रूपये है । ’ गिरफ्तार आरोपी के नामः- अल्फेज उर्फ राजा उर्फ पापी पिता अकिल एहमद उम्र 23 वर्ष निवासी मकान नंबर .145 आनंद नगर , देवास , मप्र । 

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड : - आरोपी अल्फेज उर्फ राजा उर्फ पापी पर कुल 04 से अधिक अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है । जिसमें चोरी , लूट , जुआ , मारपीट आदि के अपराध है । सराहनीय कार्य : - उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / सायबर श्री किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह , उनि गौरव नगावत , उपेन्द्र नाहर प्रआर संतोष रावत , प्रआर धरमवीर गुर्जर , आरक्षक नवीन पटेल , रवि पटेल एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक , देवास द्वारा उदद्योषित नगद ईनाम राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय