क्षेत्र में चोर सक्रिय...आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ...!

 आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ



 विजेंद्र नागर/सोनकच्छ

चोरी की घटनाओं में निरंतर बढोतरी होती जा रही है, पुलिस थानों पर चोरी के प्रकरण की फाइलें बनती जा रही है। पुलिस हाथ पे हाथ धर विवेचना में समय गुजार रही है चोरी के सालों पुराने मामले आज भी फाइलों में दबे हुए है जिनका आज तक निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र में अधिकतम चोरी करने वाले आदतन नशेड़ी है जो अपनी नशे की प्यास बुझाने के लिए किसी भी हद तक की चोरी की घटना को बेखोब अंजाम दे रहे है। इन चोरों ने रात्रि पुलिस गश्त को मजाक बना दिया है कई चोरियाँ इन नशेडि़यों ने मुख्य मार्ग पर कर कई बार पुलिस को खुली चुनौती दी है। मगर अफसोस पुलिस आज तक इन नशेडि़यों के गिरेबान तक नहीं पहुँच पाई।



 हाल ही में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में पुराने बायपास स्थित सन शाईन स्कूल के पीछे स्थापित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किए। जिसमें हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व मंदिर के स्टोर रूम के अज्ञात चोरों ने आरी से ताले काटकर मंदिर में रखी दान पेटी, श्री हनुमान जी का चांदी के श्रंृगार का सामान पर चोरों द्वारा हाथ साफ किए गए। मामले में पुलिस एस.आई. राजेश नायला ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!