डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद...!

  •  डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद,
  • सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़ाई, 
  • पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर किया गिरफ्तार...


संजू सिसौदिया/हाटपीपल्या

 नगर के शासकीय चिकित्सक डॉ. जीवन यादव के निवास पर काम करने वाली बाई कमलाबाई पति पूरण बैरागी ने 40 हजार रुपए की नगद चोरी की, जिसकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकार्ड हो गई । जिसकी रिपोर्ट यादव ने थाने में आकर की !

 जिसमें रिपोर्ट यह है, कि बंजरग चौराहे के आगे इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मेरा मकान है । मेरे मकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं । कमलाबाई पति पूरण बैरागी मेरे घर पर खाना बनाने के लिये आती है । कल रात को मैने अपने कमरे में 40000 / -रुपये जिसमें 10 नोट 2000 के तथा 40 नोट 500 को पर्स में रखकर मेरे बिस्तर के नीचे रख दिये थे, आज सुबह करीब 9 बजे जब मैने बैड के नीचे पैसे देखे तो मुझे वहा पर मेरा पर्स नहीं मिला, तब मैने घरवालो से पूछा कि मैने बिस्तर के नीचे पैसो का पर्स रखा था वह नहीं मिल रहा है । घरवालो ने बोला कि हमे इस बारे में जानकारी नही है तब मैने कमरे का सीसीटीवी फूटेज चेक किया तो सीसीटीवी फूटेज मे कमलाबाई मेरे बेड के बिस्तर को उठाकर पर्स निकालकर ले जाती हुई दिखी । मेरा काले रंग का पर्स था जिसमें मेरे 40000 / -रूपये रखे थे जिनको कमलाबाई चुराकर ले गई है ।

 उपरोक्त रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना हाटपीपल्या की टीम ने अपराधी कमला बाई पति पूरण बैरागी को भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 381 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन