चाचा के साथ मछली लेने आया युवक मीठा तालाब में नहाते समय डूबा......3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला


3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला कल फिर होगा रेस्क्यू




देवास। चाचा के साथ मछली लेने के लिए आया युवक मीठा तालाब में नहाने गया और बीच तालाब में तैरते हुए पहुंच गया जहां डूब गया था। इस बीच चाचा किनारे पर मौजूद थे जिन्होनें मौजूद लोगों को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने के लिए 3 घंटे तक रेस्क्यू किया गया था। लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद निर्णय लिया गया कि कल सोमवार को पुन: रेस्क्यू किया जाएगा। बताया गया है कि चाचा भतीजा दोनों मछली लेने के लिए उज्जैन रोड़ इटावा से यहां तक आए थे वहीं भतीजे ने शराब पी रखी थी उस दौरान मछली बाजार में नहीं आई थी जिस पर युवक ने तालाब में नहाने का विचार किया और तालाब में नहाने के लिए कूद गया और यह हादसा हो गया। 





मीठा तालाब के समीप ही मछली बाजार बना हुआ है यहां पर मछली खरीदने के लिए रविवार दोपहर करीब 3 बजे के बीच जितेन्द्र पिता जगदीश अवचर उम्र 24 वर्ष उसके चाचा संजय के साथ पहुंचा था। बताया गया है कि जितेन्द्र ने पहले से ही शराब पी रखी थी, वहीं तालाब किनारे दोनों चाचा भतीजे ने यहां पर भी शराब पी थी। चाचा संजय ने बताया कि उसका भतीजा झाबुआ का रहने वाला था, काफी समय से वह यहीं त्रिलोक नगर इटावा में ही रह रहा था, उसके तीन बच्चे हैं। इस दौरान बाजार में मछली नहीं आई थी इस बीच वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया व चाचा किनारे बैठे हुए थे। जितेन्द्र नहाते-नहाते बीच तालाब में पहुंच गया था, जहां अचानक से वह तालाब में डूब गया। तालाब किनारे बैठे चाचा ने जोर-जोर से आवाजें लगाई व आसपास के लोग पहुंचे थे। इस बीच सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची उन्होनें होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम को सूचना दी जिस पर युवक को तलाशने के लिए रेस्क्यू जारी किया था, वहीं 3 घंटे रेस्क्यू चलने के बाद भी युवक तालाब में नहीं मिला था। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी लोकेन्द्र व्यास ने बताया कि दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रेस्क्यू किया गया था किंतु युवक नहीं मिला है। कल सोमवार को युवक को ढूंढने के लिए पुन: रेस्क्यू चलाया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?