कभी खरीदे 10 का गुटखा तो कभी कुरकुरे .....फेरी वाले बनकर मार्केट में खपा रहे थे 200 रु के नकली नोट .... 2 धराये



भारत सागर न्यूज़, बड़वानी । बड़वानी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़े बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने नकली नोटों को खपाते पकड़ लिया। युवक 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। जानकारी अनुसार इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं साथ ही पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है।

    जानकारी अनुसार गांव भोरवाड़ा में एक किराना दुकान चलाने वाले के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। किराना दुकान संचालक अनुसार उस समय दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह घुसगांव में भी दोनों युवकों ने के 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए।

    जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोपितों को हुलिए के आधार पर खोजना शुरू किया। राहुल खोजते हुए ओझर पहुंचा, जहां दोनों किराना दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। इस पर राहुल ने शोर मचा कर लोगों को हकीकत बताई। इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो आरोपित रवींद्र पुत्र लल्ला निवासी उमरपुर जिला मुजफ्फरनगर (उप्र) के पास से एक ही सीरियल नंबर के दो नकली नोट व रिजवान पुत्र हाशिम निवासी सिकरेड़ जिला मुजफ्फरनगर के कब्जे से एक ही नंबर के तीन नकली नोट पाए गए।

    पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में हाल मुकाम खलघाट जिला धार होना बताया। वे यहां किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। इस पर पुलिस खलघाट पहुंची, जहां कमरे से 200 के 28 नकली नोट जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपितों से बाइक (यूपी 12-एक्स 5347) व कपड़ों की पोटली जब्त की है। दोनों ने नकली नोट उप्र से खरीदना बताया है। इन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।

    मामले में बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है कि नकली नोट चलाते उप्र के दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनके खलघाट स्थित निवास से भी नकली नोट पकड़े हैं। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

News Source: https://www.naidunia.com/

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय