Posts

Showing posts with the label Khandwa

फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लैकमेलिंग में पुलिस की जांच जारी ..... सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...! FreeFire Game Fraud | Khandwa/Mundi

Image
फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लेकमेलिंग का मामला ...  सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...  मोबाईल डाटा, बैंक खातो की हो रही जांच ....  वरिष्ठ अफसर कर रहे है निगरानी  मूंदी, शाहरुख मंसुरी  फ्री फायर गेम के नाम से नाबालिग बच्चां के साथ  हुई ब्लैकमेलिंग मामले की जांच जिले के सायबर सेल व्दारा की जा रही है । अनाज कपास व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने इस मामले मे शिकायत की है । शिकायत की जांच पुलिस द्वारा मुस्तेदी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेकसिह  भी पूरी तरह से इस मामले मे निगरानी बनाये हुये है । शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक 11 बजे मूंदी थाने पर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे रहे। मामले से जुडे बच्चो से जांच टीम ने पूछताछ की । वही बच्चो के परिजनो से भी पुलिस ने पडताल की है । प्रकरण में दो नाबालिग बच्चां की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद बताई जा रही है। इनके दो तीन अन्य साथियो को पुलिस ने जांच मे लिया है। पूछताछ के बाद जिले की सायबर टीम भी सक्रिय रही । सायबर टीम को मामला सौपा गया है। इसमे जांच के घेरे मे आये बच्चो के मोबाईल का डाटा भी जांच टीम खंगाल रही है । इन बच्चो ने अनाज

Khandwa - फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी ... सीसीटीवी फुटेज में खुद का बेटा रुपए चोरी करते दिखाई दिया Free Fire Game | Theft | Fraud

Image
संभ्रान्त परिवार के नाबालिग बच्चो के साथ ब्लेकमेलिंग के जरिये करीबन पांच लाख अस्सी हजार रू ऐठने का मामला आया प्रकाश मे   राज उजागर होते ही  पुलिस की शरण मे पहुचे बच्चेा के पिता  पुलिस को पेश की लिखित शिकायत , पुलिस ने कार्यवाही का दिया भरोसा फ्री फायर मोबाईल गेम के नाम से पहले दोस्ती की बाद मे डरा धमककर पैसा ऐंठने लगे       खंडवा।  जिले के मूंदी में  फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मूंदी नगर में एक नाबालिग ने मोहल्ले के बच्चों को मोबाइल पर फ्री फायर गेम की लिंक दी। बदले में डरा-धमका कर अनाज व्यापारी के बेटे से 5 लाख रुपए वसूल लिए। घर से रुपए चोरी की आशंका में अनाज व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो 14 साल का बेटा चोरी करते नजर आया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया। मूंदी के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस थाना मूंदी में शिकायती की है। बताया कि वार्ड 06 गायत्री मंदिर के सामने निवासी एक लड़के ने उनके 14 साल के बेटे को मोबाइल पर फ्री फायर की लिंक दी। फिर उसे डराया कि यह बात तेरे घर वालों को बता दूंगा। धीरे-धीरे वह बच

ग्राम हेडई के ग्रामीण अपनी समस्याए लेकर पहुचे टप्पा कार्यालय मूंदी

Image
ग्राम हेडई के ग्रामीण करेगे मतदान का बहिष्कार, हेडई के ग्रामीण नही डालेगे वोट ? ग्रामीणो का कहना है कि रोड ओर नहर का पानी नही तो वोट नही  मूंदी ।  दोपहर 3 बजे मूंदी के टपपा कार्यालय में तहसीलदार महोदय के नाम मूंदी के नायब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन दिया । ग्रामीणो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ग्राम तक आने जाने के रोड की हालत बहुत ही दयनीय है मोटर सायकल तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम हेडई के आसपास के ग्रामों में नहरां के पानी से खेतां की सिंचाई की जा रही है एवं नल के द्वारा पेय जल वितरण किया जा रहा है लेकिन हमारे ग्राम के खेतां में नहर का पानी आज तक पानी नही आया है।  अन्य ग्रामीणां ने बताया कि नहर के पानी के लिए  एन एच डी सी के अधिकारीयों एवं पीपलकोटा पम्प हाउस से संम्पर्क किया और आवेदन दिये हाथ पैर जोडे लेकिन आज दस साल होने को आये है हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया है। ग्राम हेडई में नहर के पानी नही आने से पेय जल का संकट बना रहता है और किसान खेती भी समय पर नही कर पाता है ।  हमारे ग्राम हेडई में नहर का पानी छोडा जावे।  नहर का पानी

Mundi News Khandwa- 3 वर्षीय बालक की हत्या को लेकर निकाला कैंडल मार्च ....

Image
मुंदी शाहरुख मंसुरी  मुंदी में हुई मासूम की हत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कैंडल मार्च निकाली। कैंडल मार्च में कांग्रेस सहित अन्य कई संगठनों के लोग मौजूद रहे । 3 वर्षीय अक्षांश की हत्या को लेकर श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च में कांग्रेस के पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव और  पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे।        इस दौरान पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी घटना है हो रही है 30 घंटे हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। 

Video : खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना, मासूम की हत्या कर बोरे में घर से कुछ ही दूर फेंका ....

Image
खण्डवा। जिले के मुंदी नगर में दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को सामने आई । जानकारी अनुसारं अम्बेडकर वार्ड में 3 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई । उसके बाद उसकी लाश आरोपी ने बोरे में लपेटकर उसके घर से लगभग 100 फुट दूर एक जर्जर मकान में फेंक दी। बता दें बच्चा बुधवार दोपहर से लापता था । पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी भी दर्ज की थी। बच्चे की लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई। चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर खण्डवा एसपी विवेक सिंह समेत अन्य अफसर रात में ही मौके पर पहुँच गए थे । रात  2 बजे तक केस की पड़ताल करने में पुलिस जुटी रही। साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस सबूतों की खोज में लगी हुई है। वही खण्डवा एसपी ने नगर की जनता को आस्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढा जाएगा। इस केस में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। सुबह खण्डवा एस पी और एडिशनल एसपी प्रकार परिहार मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। चार डॉक्टरों की पैनल ने मासूम अक्षांस के शव का प्रशिक्षण किया। पी एम रिपोर्ट से तथ्य मिलने की उमीद पुलिस क

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल वितरण

Image
खण्डवा / मूंदी  ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल  वितरण  किये। डा.रिजवान व पूर्व पार्षद अय्यूब मंसूरी ने बताया कि  ईद-ए-मिलाद उन नबी का दिन इस्लाम जगत में बड़ी अक़ीदत के साथ मनाया जाता है।  इस दिन ही इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका इंतकाल भी हुआ था। इसलिए इस दिन को बारावफात के नाम से भी मनाया  जाता है।  रात में समस्त मुस्लिम घरो में कुरान एवं मस्जिदों में नमाज अता करते हैं और हजरत मुहम्मद की शिक्षाओं और उपदेशों को अमल लाने का संकल्प लेते है और तरह तरह के  खाने बनाकर दावत का आयोजन किया जाता है। और  मोहम्मद साहब की याद में जुलूस भी निकाले जाते हैं। हालांकि कोरोना महामारी और शासन की गाईड लाईन  के कारण बड़े जुलूस या समारोह के आयोजन नही किया जा रहा है। इस अवसर पर सलीम शाह मेहबूब खतरी सादिक खतरी मोहसीन बोहरा निलेश देसाई, जब्बार कुरेशी,वसीम गौरी कादर बोहरा, आदि मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे।

खबर का असर : नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम, एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी को निकाला

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर का हुआ असर भारत सागर न्यूज़ , खण्डवा जिले के मुंदी नगर में नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम  एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी  को निकाला था बाहर इस  खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद नगर परिषदप्रशासन हरकत मे आया मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने मौके का निरीक्षण कर जनसामान्य के असुविधा उत्पन्न कर निर्देशो की अवहेलना कर नाले मे किये गये कार्य पर रोक लगा दी है सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि उन्होने अनुमति मे दिये गये निर्देशो का पालन नही किया है इस कारण अनुमति आदेशानुसार स्वत: निरस्त की गई है सीएमओ श्री गीते ने बताया कि नाले के बहाव को सुगम बनाने लिये पडोसी काश्तकार ने नायब तहसीलदार मूंदी को आवेदन प्रस्तुत कर नाले मे स्वयं के खर्च से कार्य कराने की अनुमति मांगी नायब तहसीलदार के कार्यालय से प्रतिवेदन प्रापत हुआ था उसी तारतम्य मे शर्ता के अनुसार निर्देश जारी किये गये थे लेकिन सम्बन्धित ने निर्देशो का पालन नही कर बरसाती पानी के बहाव को अवरूद्द करने का कृत्य किया इस कारण मोके पर किये गये कार्य को रूकवा दिया है तथा अनुमति को स्वत: निरस्त होने की जान

मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....

Image
खण्डवा।  रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया ।  सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान...!

Image
स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान... शाहरुख मंसुरी/मुंदी  आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता की प्रेरणा के लिए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया जिसमें नगर परिषद मूंदी के स्वच्छताकर्मी, स्वच्छता प्रभारी और स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हुए।  इसय दौरान नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों के घर पहुंच कर उन्हें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कचरा गाड़ी में डालने की जानकारी के बारें में बताया गया। साथ ही कचरा खाद घर में ही निर्मित बागवानी करने की बात भी कही गई । जागरुकता अभियान में लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि हम आसपास स्वच्छता रखेंगे तो बीमारियां भी हमसे दूर होगी और हम अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते हैं। इस दौरान सफाई प्रभारी माखन कानूगो अश्विन दलाल शुभम राठौड मौजूद रहे वही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।                             

परियोजना प्रबन्धको द्वारा सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज...!

Image
 सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट खण्डवा- जिले की सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना से सटे ग्राम शिवरिया मे मंदिर से सरकारी स्कूल तक सडक पर आवागमन का दबाव है । परियोजना की आवासीय कालोनी मे आने जाने वाले मजदूरो का ,तथा स्कूली विदयार्थियो तथा किसानो का इस सडक से आवागमन है लेकिन परियोजना प्रबन्धको व्दारा इस सडक का निर्माण नही कराया जा रहा है इससे ग्रामीण नाराज है । सडक पर पानी जमा हो गया है स्कूल बच्चियो को महिलाओ को आवागमन मे काफी परेशानी हो रहा है ग्रामीणो का  कहा कहना है कि मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पनी सिंगाजी ताप परियोजना मे मुख्य अभियन्ता को बार बार समस्या से लिखित रूप से अवगत करवाया लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है । जबकि परियोजना प्रबन्धको ने परियोजना के सीएसआर फण्ड से अन्य गावो मे स्कूली संस्थाओ विकास कार्यो के लिये काफी पैसा खर्च किया है लेकिन परियोजना से सटे गांव शिवरिया मे वे ध्यान नही दे रहे है ।  ग्राम के पूर्व सरपंच नहारू पटेल ने बताया कि दस साल से मांग के बावजूद पावर जनरेटिंग कम्पनी ने ध्यान नही दिया  कुछ दिन पूर्व पंचायत ने सडक निर्माण करने का

वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर, अधिकारियों व कर्मचारीयो का किया गया सम्मान...!

Image
 वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट सोमवार शाम को शासकीय हाई स्कूल मुंदी में एसडीएम सोलंकी बीएमओ डॉ इगले सीएमओ संजय गीते के द्वारा कोरोना के टीकाकरण में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयो को फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसडीएम सोलंकी एवं सीएमओ संजय गीते ने बताया कि पुनासा ब्लाक ने कोरोना वायरस टीकाकरण में इतिहास बनाया है। समूचे ब्लाक में 158101 के कोविड टीके का लक्ष्य रखा गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूंदी, नगर परिषद मूंदी व शिक्षा विभाग के द्वारा रात-दिन मेहनत कर 158670 आबादी को टिके लगाकर जिले में ब्लाक बन गया है। जहां के शत प्रतिशत नागरिकों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ संजय गीते ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 20 सितम्बर को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने ब्लाक के संपूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बध

कांग्रेस नेताओं ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस...!

Image
कांग्रेस नेताओं ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन ! जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया  मोदी सरकार ने भीख मांगने पर कर दिया मजबूर : कांग्रेस शाहरुख मंसुरी/खण्डवा खण्डवा जिले के मुंदी नगर में युवा कांग्रेस नेता व युवा कार्यकर्ताओं ने  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर माता चौक में  राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया , युवाओं ने पकोड़े तले और भिख मांग कर प्रदर्शन किया वही  कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को ले कर जम कर मोदी सरकार को कोसा... युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियेश चोकडे ने बताया कि  हम बेरोजगार है मोदी सरकार ने कहा कि पकोड़ो बेचाना भी एक प्रकार का रोजगार है, हमने पकोड़े तले हम बेरोजगार है, हमारी हालात भिकारी जैसी हो गई है हमे मोदी सरकार ने भीग मांगने पर मजबूर कर दिया है...  कांग्रेस नेता उत्तमपाल सिंह ने कहा आज हिंदुस्तान का युवा बेरोजगार है  जो पड़ा लिखा इंजीनियरिंग है उनको भी नोकरी नही मिल रही है यह सत्ता में आने से पहले रोजगार देने की बात कहते थे और जब से ये सत्ता में बैठे हैं युवाओं की सूद भी नही ले रहे हैं महंगाई जो चरम पर पहुच गई ह

सुभाष यादव फाउंडेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कैम्प आयोजित...!

Image
  शाहरुख मंसुरी/खण्डवा खण्डवा जिले के मुंदी नगर में गुरुवार को सुभाष यादव फाउंडेशन के तत्वाधान में मांगलिक भवन शिवपुरी मोहल्ले में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर  कैम्प लगाया गया जिसमें ह््रदय रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग स्पाइन सर्जरी बाल रोग नेत्र रोग स्त्री रोग जनरल फिजिशियन रोगों की निःशुल्क जांच का आयोजन रखा गया । आयोजन में बुराहनपुर के हॉस्पिटल आल इज वेल के डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवा दी गई वही मुंदी नगर व आसपास क्षेत्र की जनता ने शिविर में पहुंच कर अपनी जांच करवाई ।  कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मांगलिक भवन पहुंचे और शिविर में आये लोगो का हौंसला बढ़ाया साथ ही डॉक्टरों से मिल कर उनका आभार व्यक्त किया । इस दौरान स्वर्गीय सुभाष यादव जी की प्रतिमा पर दीप जला कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।) https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA      

जब तक नहीं मिलेगी नहर परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति, गांव में नेताओं की रहेगी "NO ENTRY" !

Image
खंडवा / भारत सागर न्यूज़ । खंडवा के सराय में नहर सैनिकों द्वारा जन जागरण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों ने एकत्रिक होकर वोट न देने की चेतावनी तक दी है। दरअसल क्षेत्रवासियों की इस क्षेत्र में खंडवा नहर परियोजना की स्वीकृति नही होने से नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते ग्रामीण अब रोड पर आने लगे हैं। यहीं नही ग्रामीणों ने नेताओं का इस क्षेत्र में आना तक निषेध करने का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे क्षेत्र के लिए नहर परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति नहीं हो जाती तब तक इस क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के नेता को गांव में प्रवेश की अनुमति नही रहेगी।  बहरहाल ग्रामीणों के अनुसार उनका क्षेत्र विगत 20 वर्षों से सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गया है। यदि इस बार लोकसभा उपचुनाव से पहले खंडवा नहर परियोजना को स्वीकृति नहीं देते तो ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा या नही ? यह देखने वाली बात होगी लेकिन जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं को गांव में न आने की चेतावनी से कई नेताओं का पेट जरुर खराब हो जायेगा।  लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हम

खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलिया लगातार जारी,

Image
                         निमाड़ में बढ़ रहा है एक ही नारा नहर नहीं तो वोट नहीं खण्डवा:- खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलीया लगातार जारी है किसानों ने कल ग्राम टाकलखेड़ा में "नहर नहीं तो वोट भी नहीं" मशाल रैली का आयोजन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया ,किसानों ने बताया कि पंधाना और खंडवा विधानसभा क्षेत्र के 84 गाँवों के लिए खंडवा नहर सिंचाई परियोजना की डीपीआर तैयार है जिसमें क्षेत्र की 47200 हेक्ट भूमि सिंचित होगी परंतु 1.5 वर्ष से ऊपर हो जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उक्त परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं की जा रही है यदि आगामी लोकसभा उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले किसान हित में  परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं होगी तो पूरे गांव द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं दिया जाएगा !  गाँव के युवाओ ,महिलाओ, बच्चों, बुजुर्गों ने हाथ में नर्मदा जल का संकल्प लेकर कहा कि हम सब नहर लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं कोई भी राजनीतिक दल हमारे संकल्प से हमें डिगा नहीं सकता क्योंकि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है अ

खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का हुआ भंडाफोड़.......!

Image
  खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ...... खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। अस्पताल के डॉक्टरों ने ही नवजात को ढाई लाख रुपए में सौदा कर दिया। मामले में पुलिस ने शहर के पड़ावा क्षेत्र के कथित डॉ. सौरभ सोनी, शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु सोनी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सौरभ सोनी डॉक्टर रेणु सोनी का दामाद है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की देखरेख कर रही महिला ने पुलिस से शिकायत की। डॉ. सौरभ सोनी ने स्त्री रोग विशेषज्ञ रेणु सोनी का नाम भी उजागर किया। इसके अलावा डॉक्टर रेणु सोनी के अस्पताल पर काम करने वाले कर्मचारी मोहसिन खान निवासी हरीगंज, जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्य कर्मी संजना पटेल, डॉ. सौरभ सोनी का कर्मचारी कमलेश पटेल निवासी छनेरा नया हरसूद के खिलाफ पुलिस ने  जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) व पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर सौरभ सोनी, मोहसीन को हिरासत में लिया है। गत दिवस 15 वर्षीय किशोरी ने प्रसव के दौरान बालक को 6-7 दिन पहले जन्म दि

खुशयाला में आयोजित सत्संग कार्यक्रम का हुआ समापन समापन पश्चात हुआ भंडारा

Image
परमात्मा प्राप्ति हेतु आवश्यक है निष्काम कर्म - वेदान्त सागर

खुशयाला में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी भीड़

Image
भगवान शिव पर अटूट श्रद्धा के कारण सिद्ध सन्त बने भक्तराज कालू बाबा - वेदान्त सागर

खुशयाला में प्रवचन कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी

Image
श्रीराम ने सम्पूर्ण मानव समाज को सही तरीके से जीना सिखाया है - वेदान्त सागर

खुशयाला में मंगलवार से प्रारम्भ हुए शिव महिमा प्रवचन

Image
शिव निराकार भी है और साकार भी -  वेदान्त सागर