खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलिया लगातार जारी,


           


             निमाड़ में बढ़ रहा है एक ही नारा नहर नहीं तो वोट नहीं

खण्डवा:- खंडवा उद्धवन नहर सिंचाई परियोजना में सम्मिलित गाँवों में जन जागरण रैलीया लगातार जारी है किसानों ने कल ग्राम टाकलखेड़ा में "नहर नहीं तो वोट भी नहीं" मशाल रैली का आयोजन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया ,किसानों ने बताया कि पंधाना और खंडवा विधानसभा क्षेत्र के 84 गाँवों के लिए खंडवा नहर सिंचाई परियोजना की डीपीआर तैयार है जिसमें क्षेत्र की 47200 हेक्ट भूमि सिंचित होगी परंतु 1.5 वर्ष से ऊपर हो जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उक्त परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं की जा रही है यदि आगामी लोकसभा उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले किसान हित में  परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं होगी तो पूरे गांव द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं दिया जाएगा ! 

गाँव के युवाओ ,महिलाओ, बच्चों, बुजुर्गों ने हाथ में नर्मदा जल का संकल्प लेकर कहा कि हम सब नहर लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं कोई भी राजनीतिक दल हमारे संकल्प से हमें डिगा नहीं सकता क्योंकि यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है अभी नहीं तो कभी नहीं पूरे ग्राम "नहर नहीं तो वोट नहीं" के नारों से गूंज उठा...

साथ ही हीरापुर  नहारमल , विश्रामपुर के किसान भी इस मशाल रेली मै सम्मिलित हुए !

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय