खबर का असर : नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम, एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी को निकाला


भारत सागर न्यूज़ की खबर का हुआ असर

भारत सागर न्यूज़ , खण्डवा जिले के मुंदी नगर में नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम  एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी  को निकाला था बाहर इस  खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद नगर परिषदप्रशासन हरकत मे आया मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने मौके का निरीक्षण कर जनसामान्य के असुविधा उत्पन्न कर निर्देशो की अवहेलना कर नाले मे किये गये कार्य पर रोक लगा दी है सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि उन्होने अनुमति मे दिये गये निर्देशो का पालन नही किया है इस कारण अनुमति आदेशानुसार स्वत: निरस्त की गई है सीएमओ श्री गीते ने बताया कि नाले के बहाव को सुगम बनाने लिये पडोसी काश्तकार ने नायब तहसीलदार मूंदी को आवेदन प्रस्तुत कर नाले मे स्वयं के खर्च से कार्य कराने की अनुमति मांगी नायब तहसीलदार के कार्यालय से प्रतिवेदन प्रापत हुआ था उसी तारतम्य मे शर्ता के अनुसार निर्देश जारी किये गये थे लेकिन सम्बन्धित ने निर्देशो का पालन नही कर बरसाती पानी के बहाव को अवरूद्द करने का कृत्य किया इस कारण मोके पर किये गये कार्य को रूकवा दिया है तथा अनुमति को स्वत: निरस्त होने की जानकारी दी गई उन्होने कहा कि नियमो एवं निर्देशो के विपरीत जो भी काम नाले पर किया गया है उसको हटाये जाने हेतु निर्देश भी दिये गये है ।



  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया