Posts

कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ मप्र शासन के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागो मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने अपनी मांगो एवं सेवा से पृथक किए गए ऑपरेटरो को पुनरू विभाग मे रखने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय मे मप्र के मुख्य सचिव के नाम जिला प्रभारी मंत्री जीतु पटवारी को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कचोले ने बताया कि 8 अप्रैल को मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री ने भोपाल मे मप्र विभिन्न संगठनो एवं गैर मान्यता प्राप्त महासंघ के साथ बैठक ली थी। जिसमे उन्होंने ऑपरेटरो को किसी विभाग से सेवा से पृथक नही करने का आश्वासन दिया था और मांगो को पूर्ण करने का निर्णय लिया था। लेकिन बैठक के निर्णय के बाद भी कम्प्यूटर ऑपरेटरो को प्रदेश के विभिन्न विभागो से ऑपरेटरो को सेवा से पृथक किया जा रहा है। श्री कचोले ने मंत्री श्री पटवारी को बताया कि महासंघ की मांग है कि किसी भी कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा से पृथक न किया जाए और जिन ऑपरेटरो को अभी तक सेवा से पृथक किया गया है उन्हें पुनरू रखा जाए। साथ ही समस्त ऑपरेटरो को नियमित किया जाए। ऑपरेटरो ने अपनी मांगो से सांसद महेन्द्रसिंह

नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा का बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वागत

Image
देवास। विद्युत वितरण कंपनी देवास के नवागत अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन.शर्मा का वृत कार्यालय में बिजली कर्मचारी महासंघ जिला देवास द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत हेतु बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री के.के.तिवारी एवं मनोहर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुषील पाण्डे संयुक्त महामंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन श्री व्ही.एस.बुन्देला द्वारा किया गया। अधीक्षण यंत्री शर्मा द्वारा संघ के पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं एवं कंपनी की सेवा पूर्ण ईमानदारी और लगन से करने के साथ ही किसी भी प्रकार की श्रमिक समस्याओं के लिए सदैव बिजली कर्मचारी महासंघ के साथ खडे रहने का आष्वासन दिया गया। स्वागत हेतु देवास जिले के सभी पॉंचों संभाग के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सैकडो कर्मचारी  उपस्थित हुए। देवास जिले के उपाध्यक्ष एस.प्रियास्वामी, क्षेत्रीय सचिव भगवास्वरूप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, शहर संभाग देवास अध्यक्ष श्री संजय सरमंडल, सचिव श्री सुमित रंगारी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी, ग्रामीण संभाग के अध्यक्ष राकेश

किर्लोस्कर सोसायटी में हुए गबन के आरोपी को तीन साल का सश्रम कारावास

आरोपी के विरूद्ध 10 हजार का जुर्माना अथवा 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास देवास। किर्लोस्कर कामगार सहकारी साख संस्था के प्रबंधक बाबुलाल पिता हरिशंकर रावल द्वारा पद पर रहते हुए संस्था में अनियमितता, गबन-घोटाला का अपराध किया गया था। कम्पनी द्वारा संस्था के प्रबंधक पद पर नियुक्ति से लेकर वर्ष 2007 तक आरोपी बाबुलाल रावल द्वारा लाखो रूपये की हेराफेरी कर संस्था के सदस्यों को आर्थिक नुकसान पंहुचाया गया। आरोपी के विरूद्ध फरियादी तत्कालीन संस्था उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 408, 420, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी बाबुलाल के विरूद्ध चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। इस दौरान सजा के भय से आरोपी प्रबंधक बाबुलाल रावल द्वारा हायकोर्ट से अग्रिम जमानत भी ली गई थी। उपरोक्त प्रकरण में विद्वान न्यायाधीश चतुर्थ अपर सत्र श्री विकास भटेले द्वारा समस्त सुनवाई, फरियादी एवं गवाहों के बयानों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी बाबुलाल रावल को तीन साल का सश्

स्कूल विक्रय करने के बाद भी विक्रयकर्ता द्वारा उसी नाम से खोल लिए गए दो नए स्कूल

Image
मामले को लेकर क्रेता द्वारा शिक्षा विभाग व थाने में कई गई शिकायत देवास। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी उसी नाम से फिर नया स्कूल खोलकर संचालित करने के मामले में स्थानीय शिक्षा विभाग व संबंधित थाना में शिकायत की गई हैं। शिकायतकर्ता गुरुदत्त शर्मा पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने देवास के संजय नगर में संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल 2018 में खरीदा था। लेकिन जिस व्यक्ति ने उन्हें यह स्कूल विक्रय किया था उसी ने फर्जी तरीके से क्षेत्र में उस ही नाम के दो अन्य स्कूल खोल लिए हैं। मामले की जांचकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर श्री शर्मा द्वारा औधोगिक थाना व शिक्षा विभाग में शिकायत की गई हैं। गुरुदत्त शर्मा ने बालकृष्ण वर्मा नामक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्मा ने 2018 में संजय नगर गणेश मंदिर के पास संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल का विक्रय उन्हें किया था। जिसकी स्टाम्प व नोटरी कर क्रय- विक्रय की आवश्यक कागजी कार्यवाही भी गई हैं। उक्त समस्त दस्तावेज की प्रतियां भी मेरे पास उपलब्ध हैं। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी बालकृष्ण वर्मा द्वारा करीब 10 दिन पूर्व क्षेत्र के संजय

समर कप इंटर स्कूल कराते चैम्पियनशीप का आयोजन सम्पन्न

Image
देवास। स्पोर्टस डेवलपमेंट आरगनाईजेशन की ओर से समर कप इंटर स्कूल कराते चैम्पियनशीप का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर मे किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर के खेल प्रशिक्षक आतिश माली ने बताया कि चैम्पियनशीप मे विभिन्न स्कूलो व क्लबो के 60 विद्यार्थियो ने काता व फाईट की प्रतियोगिता मे अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि वार्ड 34 के पार्षद राजेश यादव, सेनथाम स्कूल के खेल प्रभारी राजीव कोठिया, स्कूल प्राचार्या इंदिरा शर्मा एवं स्कूल के व्यवस्थापक जयशंकर शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मे कराते प्रशिक्षक, राजीव चौहान ने फाईट की जानकारी देते हुए नए नियमो के बारे मे बताया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन सेन्ट मेरी कान्वेंट के खेल प्रशिक्षक दीपक बामनिया, अक्षय हांड्गे, तरूण परमार, मयुरेश साहु, रघुवीरसिंह, यशस्वी सेन, नेहा यादव ने सहयोग किया। 

माँ क्षिप्रा नदी पर चला स्वच्छता अभियान, विधायक श्री चौधरी ने भी की सफाई

Image
देवास। रविवार को फिर भविष्य की चिंता पालने वाली सोच को लेकर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति व अन्य संगठनों ने विधायक मनोज चौधरी, धर्मेन्द्र जयसवाल, सलीम शेख, राजेश बराना, सचिन गोयल, कमल जोशी, मुकेश जाटव, जयश्री टेलर, रामचरण नरवरिया, राजेंद्र सिसोदिया, राजेंद्र डोशी, बालकृष्ण बैरागी, बच्चा चौहान हीरा बाबा आदि के साथ मिलकर माँ क्षिप्रा नदी में फैली गंदगी को साफ किया। क्षिप्रा नदी पर स्वच्छता अभियान व श्रमदान कर नदी के घाट के आसपास सफाई की साथ विधायक ने स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त जलाशयों के लिए सभी को शपथ दिलवाई। ये अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, अगले दिनों में घाट पर सौंदर्यीकरण और प्राचीन मंदिर पर जाने के लिए रास्ता बनाने के लिये माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने क्षेत्रीय  विधायक  को अवगत करवाया। पानी की निरंतर प्रयास कर स्वच्छ रखा जाए ऐसे प्रयास करेंगे, क्योकि देवास की प्यास इसी नदी से बुझाई जाती है तो पानी को निर्मल रखने के लिए हम सब प्रयासरत है।

लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन 

Image
देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी 2019-20 का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष ला. ओमप्रकाश बंसल, सचिव ला. प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला. विशाल अग्रवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष ला. डॉ. आर.सी. शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष ला. कैलाश अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष ला. भगवान गोयल, तृतीय उपाध्यक्ष ला. दिनेश भूतड़ा, सहसचिव ला. डॉ. अमित चौबे, पी.आर.ओ. ला. डॉ. जसमतसिंह यादव, टेमर ला. राजेश शास्त्री, संचालक एक वर्ष ला. रेणु शर्मा, ला. कांता खण्डेलिया, ला. दीपक गर्ग एवं ला. शरद अग्रवाल, संचालक दो वर्ष ला. वीना अग्रवाल, ला. डॉ. योगेश वालिम्बे, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. मांगीलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने क्लब के इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वहन लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप अपनी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा भावना से देवास नगर के उपेक्षित समाज विशेषकर महिलाओं, बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुचारू एवं सुविधाजनक यातायात के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधार के लिये सभी सहयोगियों, प्रशासन एवं समान विचार वाली सामजसेवी संस्थाओं के सहयोग स

भारतीय किसान संघ ने अतिक्रमण हटाने के लिये दिया ज्ञापन 

देवास। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अतिक्रमण हटाने के लिये एडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि  सिया क्षेत्र के गांव बड़ा मालसापुरा रोड पर सिया में हाईवे सड़क से जुड़ा है। इस मार्ग पर सिया वासियों ने अतिक्रमण कर रखा है यहां के निवासियों ने मकानों के सामने अवैध ओटले बना रखे है तथा ओटलों के आगे गाडियां खड़ी कर देतेे हैं जिससे कि आवागमन अवरूद्ध होता है। इसी विषय को लेकर पूर्व में भी जिलाधीश, बीएनपी थाना प्रभारी तथा ग्राम पंचायत सिया को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बड़ा मालसा पुरा किसान संघ ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई तो सिया हायवे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जयराम पटेल, विनोद पटेल, गेंदालाल, मनोज पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।     

डॉक्टर रानी मंसूरी का समाज व विधायक ने किया सम्मान

Image
देेवास। वहीद मंसूरी लेथ वाले की बेटी रानी मंसूरी देवास ने राष्ट्रीय औषधिय शिक्षा एवं अनुसंधान हाजीपुर  (पटना) से फार्मेकोइन्फोर्मेटिक्स मे पी. एच. ड़ी करने पर मंसूरी समाज विकास संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी व जिला अध्यक्ष  हारून मंसूरी के नेतृत्व में हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी के हाथों से शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि बेटे ही नहीं अब बेटियां भी परिवार व देश का नाम रोशन कर रही हैं।  प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी ने कहा कि समाज व देश की तरक्की शिक्षा से ही संभव है, इनके पिता वहीद मंसूरी ने बहुत मेहनत करके लड़की को पढ़ाया है । इस मौके पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष  हकीम मंसूरी  पार्षद, प्रदेश महामंत्री  शफी मंसूरी खातेगांव,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंसूरी,  प्रदेश मीडिया प्रभारी दौलत मंसूरी,  जिला सचिव शाकिर मंसूरी,  समाजसेवी  जहूर बाबा, पत्रकार नौशाद पटेल, उज्जैन शहर अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, मुख्त्यार मंसूरी नरवर, लाइक मंसूरी व शहीद मंसूरी खातेगांव , देवास शहर अध्यक्ष नौशाद मंसूरी,  डॉक्टर अफजल मंसूर

बारीश के पूर्व वार्ड क्रं. 12 का भ्रमण करे निगम आयुक्त- एड. राजेश जायसवाल

  देवास। पिछले दिनों निगम आयुक्त मे रहवासी संघो की बैठक आयोजित कर कहा था कि शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए 10 नंबर से 1 नंबर पर लाने के लिए कभी आनंद विहार कालोनी को भी देखकर आओ तो पता लगेगा कि क्या होती है स्वच्छता? यह हम सबको अखबारो मे खबर पढ़कर अच्छा भी लगा। लेकिन क्या शहर के एक कालोनी मे साफ-सफाई होने से क्या देवास नंबर 1 पर आयेगा? कांग्रेस नेता एवं एडव्होकेट राजेश जायसवाल ने कहा कि श्रीमान आयुक्त महोदय आप भी शहर के सभी वार्डों मे भ्रमण करीए तो पता लगेगा की कहा कितनी स्वच्छता है। एक वार्ड की कालोनी मे घूमने से स्वच्छता का पता नही चलता। वार्ड क्रमांक 12 पिछले कई वर्षों से स्वच्छता और सड़क की राह देख रहा है। जहां वार्ड के राजाराम नगर, उपाध्याय नगर एवं चाणक्यपुरी कालोनी मे चारो और गंदगी का साम्राज्य है। वार्ड मे जनता को मुख्य समस्या का सामना वर्षा ऋतु मे करना पढ़ता है। रेल्वे क्रासिंग पार स्थित इस वार्ड के उपाध्याय नगर और चाणक्यपुरी के बीच खुली पड़ी भूमि मे बारीश का पानी भर जाता है, पानी निकासी का स्थायी समाधान नही होने के कारण लोगो के घरो मे पानी घूस जाता है, जिससे जनजीवन अस्त व्

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन 

Image
देवास। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देवास ब्रांच ने जिलाधीश डॉ. श्रीकांत पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मांग की गई कि हास्पिटल, नर्सिंग होम्स, डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों के खिलाफ होने वाले लगातार हमले, तोडफ़ोड़ एवं मारपीट के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अगेन्स्ट वायलन्स कानून जो बना हुआ है उसे सख्ती से लागू किया जाए।  यह कानून अभी बना हुआ है लेकिन यह गैर जमानती है एवं कुछ ही राज्यों में इसे लागू किया जा रहा है। इसको देशभर में और सख्त बनाकर लागू किया जाए।  हाल ही में कोलकाता में हुई घटना में जहां एक अस्सी साल के अत्यंत गंभीर मरीज को अस्पताल मेें लाया गया था, जिसे डॉक्टरों के सतत प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। उसके साथियों ने हास्पिटल में कई सारे युवा चिकित्सको के साथ मारपीट की एवं उसमें से एक युवा डॉक्टर की सिर की हड्डी टूट गई ओर वह गंभीर अवस्था में है जिसे लेकर आज विरोध स्वरूप देशभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।देवास में आयएमए देवास ने भी जिलाधीश को ज्ञापन दिया।  इंडियन डेंटल