बारीश के पूर्व वार्ड क्रं. 12 का भ्रमण करे निगम आयुक्त- एड. राजेश जायसवाल




 

देवास। पिछले दिनों निगम आयुक्त मे रहवासी संघो की बैठक आयोजित कर कहा था कि शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए 10 नंबर से 1 नंबर पर लाने के लिए कभी आनंद विहार कालोनी को भी देखकर आओ तो पता लगेगा कि क्या होती है स्वच्छता? यह हम सबको अखबारो मे खबर पढ़कर अच्छा भी लगा। लेकिन क्या शहर के एक कालोनी मे साफ-सफाई होने से क्या देवास नंबर 1 पर आयेगा? कांग्रेस नेता एवं एडव्होकेट राजेश जायसवाल ने कहा कि श्रीमान आयुक्त महोदय आप भी शहर के सभी वार्डों मे भ्रमण करीए तो पता लगेगा की कहा कितनी स्वच्छता है। एक वार्ड की कालोनी मे घूमने से स्वच्छता का पता नही चलता। वार्ड क्रमांक 12 पिछले कई वर्षों से स्वच्छता और सड़क की राह देख रहा है। जहां वार्ड के राजाराम नगर, उपाध्याय नगर एवं चाणक्यपुरी कालोनी मे चारो और गंदगी का साम्राज्य है। वार्ड मे जनता को मुख्य समस्या का सामना वर्षा ऋतु मे करना पढ़ता है। रेल्वे क्रासिंग पार स्थित इस वार्ड के उपाध्याय नगर और चाणक्यपुरी के बीच खुली पड़ी भूमि मे बारीश का पानी भर जाता है, पानी निकासी का स्थायी समाधान नही होने के कारण लोगो के घरो मे पानी घूस जाता है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। वहीं राजाराम नगर के मुख्य सड़क पर कई दिनो से चौम्बर फूटा पड़ा है, जिस कारण से मुख्य चौम्बर चौक हो गया है, यदि वक्त रहते उसकी मरम्मत और साफ-सफाई नही कराई गई तो रहवासियो को कई समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध मे कई बार रहवासियो द्वारा निगम आयुक्त को ज्ञापन भी दे दिया गया है, जिसके पश्चात भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। काफी मशक्कत और कई वर्षों की मांग के बाद जो मेढ़की रेल्वे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। वह करीब छह से आठ माह से रूका पढ़ा है। ब्रिज निर्माण के कारण दोनो और की सड़के खोद दी गई है। बारीश के दिनो सड़को पर पानी भर जाएगा, जिससे आमजनो एवं रहवासियो को आवागमन मे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। श्री जायसवाल ने निगम आयुक्त से मांग की है कि बारीश के पहले वार्ड मे उत्पन्न छोटी-मोटी समस्याओ का शीघ्र समाधान किया जाए, जिस कारण वार्डवासी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग