स्कूल विक्रय करने के बाद भी विक्रयकर्ता द्वारा उसी नाम से खोल लिए गए दो नए स्कूल
मामले को लेकर क्रेता द्वारा शिक्षा विभाग व थाने में कई गई शिकायत
देवास। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी उसी नाम से फिर नया स्कूल खोलकर संचालित करने के मामले में स्थानीय शिक्षा विभाग व संबंधित थाना में शिकायत की गई हैं। शिकायतकर्ता गुरुदत्त शर्मा पिता मूलचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने देवास के संजय नगर में संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल 2018 में खरीदा था। लेकिन जिस व्यक्ति ने उन्हें यह स्कूल विक्रय किया था उसी ने फर्जी तरीके से क्षेत्र में उस ही नाम के दो अन्य स्कूल खोल लिए हैं। मामले की जांचकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर श्री शर्मा द्वारा औधोगिक थाना व शिक्षा विभाग में शिकायत की गई हैं।
गुरुदत्त शर्मा ने बालकृष्ण वर्मा नामक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वर्मा ने 2018 में संजय नगर गणेश मंदिर के पास संचालित इनलाइट इंटरनेशनल स्कूल का विक्रय उन्हें किया था। जिसकी स्टाम्प व नोटरी कर क्रय- विक्रय की आवश्यक कागजी कार्यवाही भी गई हैं। उक्त समस्त दस्तावेज की प्रतियां भी मेरे पास उपलब्ध हैं। स्कूल विक्रय करने के बावजूद भी बालकृष्ण वर्मा द्वारा करीब 10 दिन पूर्व क्षेत्र के संजय नगर व अमोना में फर्जी तरीके से उसी नाम से दो अन्य स्कूल खोल लिए गए जो मुझे विक्रय किया गया था। जिन स्थानों पर यह स्कूल खोले गए हैं वहां लगे बोर्ड पर स्कूल के नाम के साथ न तो रजिस्ट्रेशन नंबर और ना ही मान्यता के विषय में कुछ उल्लेख किया गया हैं। गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति फर्जी स्कूल खोल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं। बच्चों के भविष्य व परिजनों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो इसे लेकर मेरे द्वारा बालकृष्ण वर्मा की शिकायत शिक्षा विभाग व औद्योगिक थाना में करते हुए मामले में उचित जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई हैं। शर्मा ने आरोप लगते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति पर पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं तथा वह जमानत पर घूम रहा हैं। ऐसे व्यक्ति से हर किसी को सावधान रहने की आवश्यकता हैं।
Comments
Post a Comment