लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन 







देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी 2019-20 का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष ला. ओमप्रकाश बंसल, सचिव ला. प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला. विशाल अग्रवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष ला. डॉ. आर.सी. शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष ला. कैलाश अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष ला. भगवान गोयल, तृतीय उपाध्यक्ष ला. दिनेश भूतड़ा, सहसचिव ला. डॉ. अमित चौबे, पी.आर.ओ. ला. डॉ. जसमतसिंह यादव, टेमर ला. राजेश शास्त्री, संचालक एक वर्ष ला. रेणु शर्मा, ला. कांता खण्डेलिया, ला. दीपक गर्ग एवं ला. शरद अग्रवाल, संचालक दो वर्ष ला. वीना अग्रवाल, ला. डॉ. योगेश वालिम्बे, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. मांगीलाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने क्लब के इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का निर्वहन लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप अपनी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा भावना से देवास नगर के उपेक्षित समाज विशेषकर महिलाओं, बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुचारू एवं सुविधाजनक यातायात के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधार के लिये सभी सहयोगियों, प्रशासन एवं समान विचार वाली सामजसेवी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण करने का विश्वास प्रकट करते हुए क्लब के सभी सदस्यों का अपनी पूरी टीम की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उपस्थित सभी लायन सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। 

 

 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग