डॉक्टर रानी मंसूरी का समाज व विधायक ने किया सम्मान


देेवास। वहीद मंसूरी लेथ वाले की बेटी रानी मंसूरी देवास ने राष्ट्रीय औषधिय शिक्षा एवं अनुसंधान हाजीपुर  (पटना) से फार्मेकोइन्फोर्मेटिक्स मे पी. एच. ड़ी करने पर मंसूरी समाज विकास संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी व जिला अध्यक्ष  हारून मंसूरी के नेतृत्व में हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी के हाथों से शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि बेटे ही नहीं अब बेटियां भी परिवार व देश का नाम रोशन कर रही हैं।  प्रदेश अध्यक्ष हाजी अजीज मंसूरी ने कहा कि समाज व देश की तरक्की शिक्षा से ही संभव है, इनके पिता वहीद मंसूरी ने बहुत मेहनत करके लड़की को पढ़ाया है । इस मौके पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष  हकीम मंसूरी  पार्षद, प्रदेश महामंत्री  शफी मंसूरी खातेगांव,  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहबुद्दीन मंसूरी,  प्रदेश मीडिया प्रभारी दौलत मंसूरी,  जिला सचिव शाकिर मंसूरी,  समाजसेवी  जहूर बाबा, पत्रकार नौशाद पटेल, उज्जैन शहर अध्यक्ष जाकिर मंसूरी, मुख्त्यार मंसूरी नरवर, लाइक मंसूरी व शहीद मंसूरी खातेगांव , देवास शहर अध्यक्ष नौशाद मंसूरी,  डॉक्टर अफजल मंसूरी, समाजसेवी आजम मंसूरी व अकरम मंसूरी, नसरुल्लागंज से प्यारे मियां मंसूरी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इरशाद मंसूरी, नौशाद मंसूरी पिपलोदा, फारूक सर, सैयद बारी सर ब्राइट स्टार,  हाजी सिद्दीक पटेल, मुकीत भाई  सहित  देवास, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, खंडवा,  शाजापुर आदि जिलों के वरिष्ठ लोग मौजूद थे। इस अवसर पर हाजियों का इस्तकबाल भी किया गया


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय