माँ क्षिप्रा नदी पर चला स्वच्छता अभियान, विधायक श्री चौधरी ने भी की सफाई


देवास। रविवार को फिर भविष्य की चिंता पालने वाली सोच को लेकर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति व अन्य संगठनों ने विधायक मनोज चौधरी, धर्मेन्द्र जयसवाल, सलीम शेख, राजेश बराना, सचिन गोयल, कमल जोशी, मुकेश जाटव, जयश्री टेलर, रामचरण नरवरिया, राजेंद्र सिसोदिया, राजेंद्र डोशी, बालकृष्ण बैरागी, बच्चा चौहान हीरा बाबा आदि के साथ मिलकर माँ क्षिप्रा नदी में फैली गंदगी को साफ किया। क्षिप्रा नदी पर स्वच्छता अभियान व श्रमदान कर नदी के घाट के आसपास सफाई की साथ विधायक ने स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त जलाशयों के लिए सभी को शपथ दिलवाई। ये अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, अगले दिनों में घाट पर सौंदर्यीकरण और प्राचीन मंदिर पर जाने के लिए रास्ता बनाने के लिये माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने क्षेत्रीय  विधायक  को अवगत करवाया। पानी की निरंतर प्रयास कर स्वच्छ रखा जाए ऐसे प्रयास करेंगे, क्योकि देवास की प्यास इसी नदी से बुझाई जाती है तो पानी को निर्मल रखने के लिए हम सब प्रयासरत है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय