Posts

गणेश पूजन और वैदिक मंत्रों द्वारा आरंभ किया शिव पार्वती का पूजन, विस्तार से बताया शिव रात्रि का महत्व

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शंकर जी का गुणगान कीर्तन प्रसिद्ध तिरखा कॉलोनी के श्री 11 रुद्र शिव मंदिर में किया गया जिसमें तिरखा कॉलोनी की सभी बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान कीर्तन भजन किया इसमें  केला देवी, पुष्पा देवी, लीलावती , कविता, योगिता ,बबीता, पूजा रानी सुमित्रा, सुमन  समस्त तिरखा कॉलोनी की बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान किया इस कीर्तन की मुख्य यजमान कविता देवी ने अपने पुत्री के विवाह के मांगलिक उत्सव को मंगलमय करने के लिए कीर्तन भी किया गया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स ने शिव रात्रि का महतत्व विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 21 फरवरी को शाम को 5 बजकर 20 मिनट से 22 फरवरी, शनिवार को शाम सात बजकर 2 मिनट तक विशेष महत्व होगा  पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी पावन रात्रि को भगवान शिव ने संरक्षण और विनाश का सृजन किया था। मान्यता यह भी है कि इसी पावन दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था  ईशान संहिता के अनुसार ‘फाल्गुनकृष्णचर्तुदश्याम् आदि देवो महानिशि। शिवलिंगतयोद्भुत: कोटिसूर्यसमप्रभ:। तत्क

399 रुपये वर्गफीट में प्लाट बेचने वाली आनंद फॉर्म के कार्यालय पर प्रशासन की दबिश

Image
देवास। प्रदेश सरकार एक और जहां भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं, वहीं दूसरी और अब भी कुछ लोग कालोनी डेवलपमेंट के नाम पर आमलोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहें हैं। देखिये खबर का पूरा वीडियो - ऐसा ही एक ताजा मामला देवास में फिर सामने आया हैं। जहां पूर्ण सुविधायुक्त कालोनी विकसित किए जाने का सपना दिखाकर सैकड़ो लोगों को चूना लगाया गया हैं। दरअसल इस मामले में अभिभाषक मनोज वर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत की गई थी। शहर के पास स्थित ग्राम खजुरिया जागीर में तनीषा बिल्डकॉन नामक फर्म द्वारा आनंद फार्मस नाम से एक कालोनी काटी गई हैं। इस भूमि के मालिक इंदौर निवासी सोहन नांदेल और शिप्रा निवासी अंकित अग्रवाल व अनिता अग्रवाल हैं। मामले में अभिभाषक वर्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कालोनी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा एकत्रित की गई थी। जिसके अनुसार जिस फर्म द्वारा इस कालोनी में लोगों को प्लाट विक्रय किए जा रहें हैं उन्होंने संबंधित विभागों व अधिकारियों से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली हैं।  बताया जा रहा हैं कि इस कालोनी में पिछले करीब दो वर्ष से आमलोगों को प्ला

नौसिखिए डॉक्टरों ने लगाया गलत इंजेक्शन, हो गई मासूम की मौत..!

Image
दूसरा मामला आया सामने, अमलतास अस्पताल की लापरवाही फिर आई सामने देवास। शहर से 8 किमी की दूरी पर स्थित अमलतास हॉस्पिटल हमेशा विवादों के घेरे में रहा है। डेढ़ वर्ष पहले भी गलत इंजेक्शन देने पर एक युवक विशाल यादव की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने न्याय की गुहार कलेक्टर से लगाई थी लेकिन अब तक वह न्याय के लिए तरस रहे हैं। इसी के चलते आज एक तेरह माह की बच्ची जैनब पिता अब्दुल रहीम निवासी मल्हार कॉलोनी का ऑपरेशन 20 फरवरी को किया गया था। बताया गया है कि बच्ची के हाथों की उंगलियां चिपकी हुई थी और हाथों में 6 उंगलियां होने से उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद बच्ची को एनआईसीआयू में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई। बताया गया है कि परिजनों से अस्पताल प्रबंधक ने 70 हजार रुपये लिए थे। जबकि मृतिका की माता का आयुष्मान योजना अंर्तगत कार्ड भी बना हुआ था। जहाँ चिकित्सको ने कार्ड होने के बावजूद 70 हजार रुपये परिजनों से लिये। मामले को लेकर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी अमलतास अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से मांग की है कि जो भी दोषी चिकित्सक हो उस प

चाकू और फर्सी से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को सजा

शाजापुर / न्यायालय सुश्री हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपीगण (1) ज्ञानसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर (2) देवीसिंह पिता नारायण सिंह गुर्जर (3) धनसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर को भा.द.स. की धारा 324/34 (दो शीर्ष) के अपराध के लिये 1-1 माह के सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 10.11.2017 को दिन के करीब 2ः30 बजे फरियादी भंवरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर नि. सांपखेड़ा, थाना कोतवाली, जब बिजली के खंबे पर तार जोड़ रहा था, उसी समय ज्ञानसिंह गुर्जर आया जिसके हाथ में देशी कट्टा था। ज्ञानसिंह ने फरियादी को गंदी-गंदी गलियां दी और खंभे से नीचे उतरने का बोलते हुये कहा कि तार उसकी जमीन से होकर नहीं निकलने देगा। फरियादी नीचे उतरकर आया तो धनसिंह ने चाकू से उसके साथ मारपीट की। दयाराम बचाने आया तो देवीसिंह ने उल्टी फर्सी से दयाराम के साथ मारपीट की। चिल्ला चोंट की आवाज सुनकर राधेश्याम गुर्जर, भारतसिंह गुर्जर आ गये जिन्होंने बीच - बचाव किया। तीनों आरोपीगण वहां से जाते - जाते बोल रहे थे कि आज के बाद डी

श्री मनकामनेश्वर महादेव का आज होगा विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसादी का वितरण

  देवास। पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पं. कुलदीप मोदी ने बताया कि शिवरात्रि के महापर्व पर शुक्रवार को प्रात: 5 बजे श्री मनकामनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। दोप. में फरियाली खिचड़ी का वितरण होगा। शाम को महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा व रात्रि 8.30 बजे महाआरती होगी।  मंदिर के कमलादेवी मोदी, ज्ञानेश्वर मोदी, ममता मोदी, सारिका मोदी, नितिन आहूजा, पं. विजय व्यास, अजय व्यास, पं. दीपेश व्यास, सत्यनारायण विजयवर्गीय, गोपाल पंडित, योगेश पंडित, राजेन्द्र जैन, अनिल तंवर, महेन्द्र चौहान, माखन चौकसे, गोलू पाठक, गणेश तिवारी, सुभाष पटेल, कमला विजयवर्गीय, उमा पंडित, कुसूमलता चौहान, हीरामणि शर्मा, भारती पाठक, अनिता राजपूत आदि ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से मंदिर में होने वाले आयोजनों में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है। 

31 मार्च 2020 के पश्चात बीएस-IV वाहनों का नहीं होगा पंजीयन

देवास/ जिला परिवहन अधिकारी देवास ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में बीएस - IV वाहनों का पंजीयन किये  जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये हैं।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि 31 मार्च 2020 के पश्चात कोई भी बीएस-IV वाहन पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जिनका विक्रय होने के पश्चात पंजीयन हेतु VID भले ही दिनांक 31 मार्च 2020 के पूर्व की जा चुकी हो किन्तु यदि उसका पंजीयन नहीं किया जा सका है तो ऐसे वाहनों को भी 31 मार्च 2020 के पश्चात् पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चैसिस के रूप में बिक्रित किये गये ऐसे वाहन जो 31 मार्च 2020 के पूर्व अस्थायी रूप से पंजीकृत किये गये हों तथा उसके पश्चात् उनके द्वारा बॉडी निर्मित कराये जाने हेतु, परिवहन प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई हो, को बॉडी निर्माण के पश्चात् 31 मार्च 2020 के बाद भी स्थायी रूप से पंजीकृत किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 3 के 19 छात्रों का चयन

देवास। 3 नवम्बर 2019 को आयोजित की गई राष्ट्रीय मीन्स कम मेरीट परीक्षा (एनएमएमएस)2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र.3 में अध्ययनरत शहरी गरीब, प्लेटफार्र्म चाइल्ड, स्ट्रीट चाइल्ड, पन्नी बीनने वाले, एकल अभिभावक, माता पिता विहीन अध्ययन एवं छात्रावास में निवासरत बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 39 छात्रों को तैयारी करवाई गई जिसमें से 19 छात्रों का चयन एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिये हुआ। देवास जिले में 114 चयनित बच्चों में से 19 छात्र अकेले इसी विद्यालय के हैं तथाप्रदेश में किसी एक विद्यालय से इतनी संख्या में विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में 20 फरवरी को जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र देवास राजीव सूर्यवंशी एवं संकुल प्राचार्य राधाबाई देवास राजश्री काले, संदीप भटनागर सेवानिवृत्त प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण बैंक इंदार एवं ए.पी.सी. जगदीश पंवार, जनशिक्षक ईश्वरलाल मण्डलोई ने पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर ने किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में चयनित छात्रों को बधाई दी एवं जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ उन्हें दुगने उ

मालवा कबीर महोत्सव के अवसर पर शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर कबीर भजनों की प्रस्तुति आज

देवास । मालवा कबीर महोत्सव के अवसर पर शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर कबीर आज भजनों का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए रोशन रायकवार ने बताया कि श्री शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर शिवरात्रि महापर्व एवं महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर 21 फरवरी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक देश व विदेश के प्रख्यात भजन गायकों द्वारा जिसमें पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया , मुरालाल मारवाड़ा गुजरात , श्रुति विश्वनाथ पुणे , शबनम विरमानी बंगलोर , डॉ. लिंडा हैज़ एवं सुनीता दत्ता अमेरीका , मंजिल मिस्टिक ग्रुप नई दिल्ली आदि कलाकारों की प्रस्तुति होंगी । श्री रायकवार ने बताया कि सद्गुरु कबीर और महात्मा गांधी की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा होगी । देवास की धर्मप्रेमी जनता एवं गुरुभक्तों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।

सड़क हादसों को लेकर डीजीपी से मिलेंगे शिवसेना प्रदेेश उपाध्यक्ष

देवास। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। जिससे कि लगातार गौ वंश इसका शिकार हो रहा है। इसी को लेकर म.प्र. डीजीपी से मिलकर चर्चा की जाएगी। गौ वंश के सिंग पर लाल रेडियम लगाकर इसे बहुत हद तक रोका जा सकता है। हमारे द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर गौ वंश एवं अन्य पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य किया जाएगा। सोलंकी ने आमजन से अपील की है कि इस अभियान में सहयोग कर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सहभागिता करें।

शिवाजी जयंती मनाई बड़ी धूमधाम से 

Image
बीड:- खंडवा जिले के पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले  ग्राम बीड़ में मराठा समाज के द्वारा शिवाजी जी की जयंती मनाई गई। मराठा समाज के द्वारा बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा  निकाली गई  जिसमें ग्राम के विभिन्न मार्गो से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाते हुए  ग्राम की गलियों से गुजरे। व मराठा समाज का गली गली पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया । छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शाम को प्रतिभोज भी रखा गया जिसमें मान्धाता विधायक नारायण पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर मान्धाता विधायक ने विधायक निधि से एक लाख देने की घोषणा की इस कार्यक्रम में सुरेन्द्र टूटेजा , विनय मंडोले, योगेश मराठे , विजय मराठे , सदन मराठे, संदीप  जायसवाल, बालकृष्ण अग्रवाल व अन्य गणमान्य व मराठा समाज उपस्थित रहे। 

महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था के लिए खण्डवा शहर में तैनात रहेंगे अधिकारी

  खंडवा:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के दौरान खण्डवा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा शहर के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा संजीव केषव पाण्डेय एवं तहसीलदार प्रतापसिंह आगास्या रहेंगे। सिटी केातवाली थाना क्षेत्र के लिए कुणाल अवास्या परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम श्री संजीव पाण्डे तथा तहसीलदार  प्रताप आगास्या सम्पूर्ण खण्डवा शहर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। हरसूद, पंधाना व पुनासा  के एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।