Posts

धर्म को धारण करके ही मानव कल्याण के साथ आत्मकल्याण संभव : मुनि सौम्य सागर

Image
 धर्म को धारण करके ही मानव कल्याण के साथ आत्मकल्याण संभव : मुनि सौम्य सागर आष्टा। धर्मानुराम आष्टा की विशेषता है। इस नगर में आस्था पर्याप्त हैं। साधु संगति के प्रति यहॉ के नागरिको की उत्सुकता और जिज्ञाशा अद्वितीय है। धर्म का धारण करके ही आप मानव कल्याण के साथ आत्म कल्याण कर सकते हैं। लोकप्रिय वही होता हैं। जो लौकिक जीवन में सदाशयता, उदारता, अनुशासन के गुण धारण करता हैं। आस्थावान नागरिका को लगातार संत महात्माओ का सानिध्य मिलता हैं तो यह यहां के नागरिको की निर्दोष आस्था की वजह से ही हैं। उक्त संदेश आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सौम्यसागर जी महाराज ने आष्टा से विहार करते हुए धर्म चर्चा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं उनके साथियो को दिया। मुनि श्री अपने गुरू के आदेशानुसार विदिशा की ओर विहार कर रहे हैं।  उनके साथ अन्य साधु भी संघ के रूप में पद विहार कर रहे हैं। आष्टा में विराम के बाद साधु संघ ने ग्राम मैना की ओर प्रस्थान किया। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने संपूर्ण संघ का आष्टा को धर्मलाभ देने पर अनुमोदना की। विहार में श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष यतेन्द्र जैन

लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन

Image
 लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन सोनकच्छ। जिले में समीपस्थ ग्राम सांवेर के रहने वाले युवक ने स्वयं की लहसुन की कट्टी इंदौर मण्डी में बेचने के लिए आयशर वाहन से भेजी थी, किन्तु वाहन मालिक व हम्माल की मिलीभगत से लहसुन के रूपए हड़प करते हुए उलटा फरियादी को ही धमकी देने लगे कि जहां जाना हो चले जाओ तुम्हें पैसे-वैसे नहीं मिलेगें। आवेदक अपने रूपए लेने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम सांवेर निवासी विजेन्द्र पिता चंदरसिंह मालवीय (25 वर्ष) ने पुलिस थाना आकर आवेदन दिया कि लहसुन की 5 कट्टी दिनांक 4 अप्रैल 2021 को राकेश पिता राधेश्याम राठौर निवासी सांवेर के आयशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 4932 में इंदौर मण्डी में विक्रय करने के लिए भेजी थी। जिसका भुगतान 5 अप्रैल को 5860 रूपए हम्माल हजारीलाल पिता दरियावसिंह निवासी सांवेर ने बिल वाउचर पर हस्ताक्षर करके प्राप्त कर लिए। विजेन्द्र ने अपने रूपए राकेश व हजारीलाल से मांगने पर दोनों ने पहल

विद्युत पोल से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत अन्य घायल

Image
 विद्युत पोल से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत अन्य घायल पीपलरांवा। जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया जागीर में बुधवार को करीब 2 बजे सोनकच्छ से पीपलरावां की ओर जा रही ट्रेक्टर ट्राली ग्राम खेरिया जागीर राधा स्वामी सत्संग पांडल के आगे अनियंत्रित होकर पलट गर्ई थी। इस घटना में ग्राम खेरिया जागीर के कमल पिता बापूलाल जाती प्रजापति की मौके पर मौत हो गई। वही अन्य लोग घायल हो गए थे।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीपलरांवा थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली में विद्युत पोल रखे हुए थे। पहाड़ी से ट्रेक्टर ट्राली गांव की ओर आ रही था तभी वाहन अनियंत्रित हो कर पलटी खा गया। इधर घटना के बाद मृतक कमल को पीएम के लिए सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया व जांच कर रही है। 

हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का सांथ कहा-आपके हक के लिए जेल भरो आंदोलन और चक्काजाम भी करेंगे

Image
                               हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का सांथ  रायसिंह मालवीय / सीहोर  विगत बीस दिनों से चल रहै रोड को बनाने के लिए धरने में आज पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा धरना स्थल पर पहुचे ओर हल्ला बोल आंदोलन को अपना समर्थन दिया और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा उन्होंने कहा ये सिर्फ भाषण देने वाली सरकार है काम ये नही करना चाहते जब  मैं मंत्री था तब ही मेने इस रोड को बनाने की अनुशंसा कर दी थी पर मुख्यमंत्री जब अपने जिले के  हाल को नही सुधार सकते तो प्रदेश को कैसे सुधारेंगे मुख्यमंत्री कभी हेलीकाप्टर से उतर कर खाचरोद की सड़क से सफर करेंगे तो पता चलेगा कि क्या स्थिति आपने कर दी है मैं आज में यहाँ आकर मंच को कहता हूं कि आप जो आदेश करेंगे में उसके सांथ हु हमें जेल भरो आंदोलन  या चक्काजाम भी करना पड़ा तो हम करेंगे पर अब ये अन्याय नही सहा जाएगा वर्माजी की बातों को सुनकर आंदोलन कर्ताओ में जोश भर आया है पर क्या ये सिर्फ भाषण तक ही रहेगा या कोई ठोस परिणाम निकलकर सामने आएंगे और आंदोलन में बैठे ग्रामीणों की मांग को जल्दी पूरा किया जाए गय

Update Crime News - डेढ़ माह से लापता परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले.... जानिये क्या है पूरा मामला .... ?

Image
डेढ़ माह से लापता था परिवार, परिवार के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले हत्याकर परिवार के 5 सदस्यों को जमीन में गाढा था, पुलिस जांच में जुटी  भारत सागर न्यूज़, देवास। गत 13 मई को जिले के नेमावर से एक परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। उन्हें तलाशने के लिए पुलिस की टीम कार्य कर रही थी। वहीं आज शाम को पुलिस को इनके कंकाल खेत में करीब 10 फीट की खुदाई करने के बाद मिले जिस पर पुलिस ने 5 लोगों के कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं बताया गया है की गत 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य घर से बिना बताए लापता हो गए थे। जिनमें ममता बाई, रुपाली, दिव्या, पूजा और पवन है। इनका एक भाई

Video : नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! क्षेत्र में फैली सनसनी ?

Image
भारत सागर न्यूज देवास से बड़ी खबर ....  नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल !  हत्या कर सभी को गड्ढा खोदकर गाड़ने की आशंका इलाके में फैली सनसनी !  पिछले माह लापता हुए परिवार की आशंका  01 महिला,03 युवती एवं 01 युवक हुए थे लापता !  पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया ? नेमावर पुलिस मामले की जांच में जुटी... खेत में 5 कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी  जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पांच लोगों के कंकाल मिलने से संभावना जताई जा रही है की उक्त कंकाल क्षेत्र से पिछले दिनों लापता परिवार के हो सकते हैं। इन कंकालों में 1 महिला, 3 युवती एवं 1 युवक का बताया गया है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कर लगभग 8 फीट नीचे गढ़े कंकालों को बाहर निकाला है। फिलहाल मामले के कारण पूरी तरह से सामने नही आया हैं।  आगे खबर और भी है .... खबर की पूरी अपडेट जल्दी ही भारत सागर न्यूज पर  इस लिंक

देवास में डिजाइनर और प्रोजेक्टर के सानिध्य में निगम व प्राधिकरण से चहेते ठेकेदारों को किया जा रहा है उपकृत ?

Image
निगम में पदस्थ जिम्मेदारों में “भ्रष्टाचार में अव्वलता की होड़“ की दौड़ !      भ्रष्टाचार की बात हो और देवास का नाम ना आए ,और देवास में भी खासकर नगर निगम में तो वर्षों से मानो भ्रष्टाचार में अब्बलता की होड़ ही लगी रहती है,चाहे निगम में नया अधिकारी कर्मचारी हो चाहे पुराना हो! किंतु विगत एक डेढ़ वर्ष से प्राधिकरण व जिला चिकित्सालय भी भ्रष्टाचार में अब्बलता की होड़ की दौड़ में नगर निगम का साथ देने में लगे हुए हैं ! प्रशासनिक जानकारों की माने तो डिज़ाइनर व प्रोजेक्टर की मिलीभगत व तानाशाही के चलते, अपने खास अधीनस्थ , भ्रष्ट ,चाटुकार व दलाल अधिकारी कर्मचारियों के जरिए विशेष प्रजाति के चहेते ठेकेदारों के माध्यम से ही लगभग यह संभव है! जो कहीं ना कहीं सत्ताधारि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की कूट रचित सोची समझी साजिश नजर आती है! बात चाहे निगम में रिटायरमेंट के बाद संविदा पर नियुक्त आर एस केलकर की हो, चाहे डी पी श्रीवास्तव की, जिन पर लोकायुक्त व ईओडब्लू सहित विभागीय जांच विचाराधीन होते हुए भी शान से निगम में पदस्थ है, और भ्रष्टाचार में मस्त हैं! बात चाहे निगम में पीडब्ल्यूडी, कॉलोनी सेल

वाह पटवारियों.... ! किसानों की परेशानी छोड़, अपने स्वार्थ के लिए दे रहे ज्ञापन ?

Image
 नहीं मानी मांगे तो पोर्टल से लॉगआउट होंगे पटवारी ? मप्र पटवारी संघ ने दी चेतावनी !  मप्र पटवारी संघ ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं मानी तो होगा चरणबद्ध आंदोलन भारत सागर न्यूज, राहुल परमार  देवास।  प्रशासन के अधीनस्थ रहते हुए पटवारियों को खासकर किसानों हित के कार्य करना होते हैं, लेकिन आए दिन इन पटवारियों की अपनी मांगों के चलते हड़ताल करते हैं जिससे किसानों को भारी परेशानियां झेलना पड़ती है। वैसे पिछले ही दिनों पटवारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की थी। इधर मंगलवार को पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इन पटवारियों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह सोचना चाहिए की किसानों के हित को देखते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, किंतु यहां पर तो पटवारी संघ अपने शुभ-लाभ के लालच में लगा हुआ है, इन पटवारियों को किसानों से कुछ लेना देना नही है, यह सिर्फ अपनी जुगत में लगे हुए हैं और प्रशासन को अपनी मांगों के चलते यह जता रहे हैं कि इनके बगैर कोई काम नहीं हो सकता है। पटवारियों के मुखिया जिलाध्यक्ष अपनी मांगों को जायज बताने में जुटे रहते हैं लेकि

किसान के साथ कृषि उपज मण्डी में व्यापारी ने की थी धोखाधड़ी, थाने में प्रकरण दर्ज

Image
मण्डी व्यापारी का लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित, थाने में प्रकरण दर्ज  अनाज की हर बोरी पर 2 से 3 किलो के गड़बड़ झाले की शिकायत थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत मंडी सचिव को फोन लगाया। सख्ती के साथ दिए कार्रवाई के निर्देश और साथ मे दी कार्रवाई की चेतावनी। किसानों के साथ धोखाधड़ी नही की जाएगी सहन--कृषि मंत्री कमल पटेल।

कहीं पाईप लाईन न बिगाड़ दे किसानों की लाईफ लाईन ! मामला ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की जमीन के मुआवजे का !

Image
राहुल परमार, देवास। एक ओर किसानों के मुद्दों पर देश में माहौल सा बना हुआ है। चाहे वह दिल्ली की बॉर्डर पर चल रहे प्रोटेस्ट का हो या कहीं किसी कारण कोई शिकायत न कर पाये एक ग्रामीण किसान का !  जिस तेजी से विकास की गाथा गढ़ी जा रही है उसी तेजी में कई लोगों का नुकसान भी शामिल है जो कुछ आंशिक लाभ के बाद ठगे से महसूस कर रहे हैं। मामला है देवास से लगभग 15 किमी दूर स्थित ग्राम बांगरदा के किसानों का।       दरअसल इस ग्राम के कुछ किसानों ने पाईप लाइन डालने वाली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। किसानों के अनुसार कंपनी ने उनके खेतों को ग्रीष्मकाल में पूर्ण करने का वादा किया था और इस काल तक होने वाले मुआवजे का भी वादा किया था लेकिन कंपनी द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नही किया जा सका और अब हालात यह हैं कि वर्षाकाल तक भी किसानों के खेतों को सही नही किया जा सका।       इससे स्थिति यह निर्मित हो गई कि कई किसानों ने अपने खेतों का बड़ा हिस्सा बुआई में छोड़ दिया। यही नही किसानों के अनुसार इस दौरान का मुआवजा भी कंपनी के द्वारा नही दिये जाने का आरोप लगाया है। साथ किसानों का कहना है कि कंपनी ने हमारी 9 मीटर जमीन को उपय

तो ऐसे आयेगा परिणाम ! प्रदेश में 12 वीं के रिजल्ट का फार्मूला हुआ तय .... प्रदेश में एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल !

Image
शैक्षणिक संस्थानों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन आवश्यक  मुख्यमंत्री   चौहान के समक्ष शिक्षा पर गठित मंत्री समूह ने प्रस्तुत की अनुशंसाएँ भारत सागर न्यूज़,  भोपाल  । मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा  12 वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10 वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए। यदि विद्यार्थी परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शासकीय और निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड -19 के दौरान भविष्य की रणनीति के संबंध में गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं पर मंत्रालय में चर्चा कर रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री  श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया वर्चुअली सम्मिलित हुईं। बैठक में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री   विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   इंदर सिंह परमार और आयुष राज्य मंत्री