हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का सांथ कहा-आपके हक के लिए जेल भरो आंदोलन और चक्काजाम भी करेंगे



                               हल्ला बोल आंदोलन को मिला पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का सांथ 



रायसिंह मालवीय / सीहोर 

विगत बीस दिनों से चल रहै रोड को बनाने के लिए धरने में आज पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा धरना स्थल पर पहुचे ओर हल्ला बोल आंदोलन को अपना समर्थन दिया और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा उन्होंने कहा ये सिर्फ भाषण देने वाली सरकार है काम ये नही करना चाहते जब  मैं मंत्री था तब ही मेने इस रोड को बनाने की अनुशंसा कर दी थी पर मुख्यमंत्री जब अपने जिले के  हाल को नही सुधार सकते तो प्रदेश को कैसे सुधारेंगे मुख्यमंत्री कभी हेलीकाप्टर से उतर कर खाचरोद की सड़क से सफर करेंगे तो पता चलेगा कि क्या स्थिति आपने कर दी है मैं आज में यहाँ आकर मंच को कहता हूं कि आप जो आदेश करेंगे में उसके सांथ हु हमें जेल भरो आंदोलन  या चक्काजाम भी करना पड़ा तो हम करेंगे पर अब ये अन्याय नही सहा जाएगा वर्माजी की बातों को सुनकर आंदोलन कर्ताओ में जोश भर आया है पर क्या ये सिर्फ भाषण तक ही रहेगा या कोई ठोस परिणाम निकलकर सामने आएंगे और आंदोलन में बैठे ग्रामीणों की मांग को जल्दी पूरा किया जाए गया ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा I

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग