Update Crime News - डेढ़ माह से लापता परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले.... जानिये क्या है पूरा मामला .... ?



  • डेढ़ माह से लापता था परिवार, परिवार के कंकाल 10 फीट गढ्ढे से मिले
  • हत्याकर परिवार के 5 सदस्यों को जमीन में गाढा था, पुलिस जांच में जुटी 

भारत सागर न्यूज़, देवास। गत 13 मई को जिले के नेमावर से एक परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। उन्हें तलाशने के लिए पुलिस की टीम कार्य कर रही थी। वहीं आज शाम को पुलिस को इनके कंकाल खेत में करीब 10 फीट की खुदाई करने के बाद मिले जिस पर पुलिस ने 5 लोगों के कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले को लेकर बताया गया है कि पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।



जिले के नेमावर में एक खेत से 5 कंकाल पुलिस ने बरामद किए हैं। यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। वहीं बताया गया है की गत 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य घर से बिना बताए लापता हो गए थे। जिनमें ममता बाई, रुपाली, दिव्या, पूजा और पवन है। इनका एक भाई संतोष बाहर मजदूरी का कार्य करता है वह गत दिनों उसके घर आया था। जहां घर पर ताला होने से वह बेचेन हुआ आसपास तलाश किया लेकिन नहीं मिलने पर उसने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं लापता परिवार की बहन भारती वह भी पिथमपुर में कार्य करती है, उसे भी जब परिवार के लापता होने की सूचना मिली तो वह भी नेमावर आई थी। इसके बाद पुलिस भी लापता परिवार को तलाशने में जुट गई थी। इस घटना को आज करीब डेढ़ माह बीत गया था, जिसके बाद आज पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने नेमावर क्षेत्र में एक खेत पर करीब 10 फीट का गढ्ढा खोदा जिसमें सभी 5 लोगों के कंकाल पुलिस ने बरामद किए थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सभी को खेत में बने एक 10 फीट के गढ्ढे से निकाला गया है। सभी की शिनाख्त हो गई है।




मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ाए आरोपी  ?

पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर परिवार के बारे में जानकारी ले रही थी, वहीं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नेमावर निवासी हुकुम सिंह चौहान खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खेत मालिक के पोते सुरेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह चौहान उसके छोटे भाई भुरू का नाम बताया जिस पर दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए। पांचों गुमशुदा की लाश खुद के खेत में गढ्डा खोदकर गाडऩे की बात कही जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी की एवं नगर परिषद के सफाई कर्मियों कि मदद से गड्डे की मिट्टी निकालकर ममता बाई पति मोहन लाल कास्ते उम्र 45 वर्ष,रूपाली पिता मोहन लाल कास्ते उम्र 21 वर्ष, दिव्या पिता मोहन कास्ते उम्र 14 वर्ष,पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 वर्ष, पवन पिता रवि ओसवाल उम्र 14 साल के शव बरामद किए।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग