लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन

 लहसुन बेचकर वाहन मालिक व हम्माल ने हड़प ली राशि, किसान ने कार्रवाई के लिए दिया पुलिस को आवेदन



सोनकच्छ। जिले में समीपस्थ ग्राम सांवेर के रहने वाले युवक ने स्वयं की लहसुन की कट्टी इंदौर मण्डी में बेचने के लिए आयशर वाहन से भेजी थी, किन्तु वाहन मालिक व हम्माल की मिलीभगत से लहसुन के रूपए हड़प करते हुए उलटा फरियादी को ही धमकी देने लगे कि जहां जाना हो चले जाओ तुम्हें पैसे-वैसे नहीं मिलेगें। आवेदक अपने रूपए लेने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम सांवेर निवासी विजेन्द्र पिता चंदरसिंह मालवीय (25 वर्ष) ने पुलिस थाना आकर आवेदन दिया कि लहसुन की 5 कट्टी दिनांक 4 अप्रैल 2021 को राकेश पिता राधेश्याम राठौर निवासी सांवेर के आयशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 4932 में इंदौर मण्डी में विक्रय करने के लिए भेजी थी। जिसका भुगतान 5 अप्रैल को 5860 रूपए हम्माल हजारीलाल पिता दरियावसिंह निवासी सांवेर ने बिल वाउचर पर हस्ताक्षर करके प्राप्त कर लिए। विजेन्द्र ने अपने रूपए राकेश व हजारीलाल से मांगने पर दोनों ने पहले तो आनाकानी की बाद में रूपए देने से साफ मना कर दिया और प्रार्थी के साथ गाली-गलोच करते हुए कहा कि हमारे पास रूपए नहीं है तुझसे बने वो कर लेना। विजेन्द्र ने बुधवार को सोनकच्छ पुलिस थाने पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। पुलिस ने प्रार्थी से आवेदन लेकर विजेन्द्र को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं एसआई सचिन सोनगरा बताया कि आवदेन प्राप्त हुआ है उक्त आवेदन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय